The Lallantop
Advertisement

"मैंने उनके लिए अपनी कलाई काट ली थी"- बाबिल

बाबिल ने एक वायरल वीडियो में कुछ एक्टर्स के नाम लेकर बॉलीवुड को एक खराब जगह बताया था.

Advertisement
babil
वायरल वीडियो पर बाबिल की टीम ने सफाई दी थी.
pic
गरिमा बुधानी
5 मई 2025 (Published: 07:12 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Salman को सपोर्ट ना मिलने पर बोले Ritesih Deshmukh, Babil Khan ने Sai Rajesh को क्यों कहा कि उन्होने उनका दिल दुखाया है, Nani Hit 3 100 करोड़ के पार. Cinema से जुड़ी सभी खबरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

# सलमान को सपोर्ट न मिलने पर बोले रितेश देशमुख

सलमान खान ने 'सिकंदर' के प्रमोशन के दौरान एक इंटरव्यू में उनकी फिल्मों को इंडस्ट्री से मिलने वाले कम सपोर्ट पर बात की थी. अब उनके इस बयान पर रितेश देशमुख की प्रतिक्रया आई है. उन्होंने कहा, "मुझे लगता है, शायद वो सही हैं. अक्सर दूसरे कलाकारों को लगता है कि खुद वो इतने बड़े स्टार हैं. उन्हें सपोर्ट की ज़रूरत ही नहीं है. पर सलमान खुद बहुत सपोर्टिव हैं, वो कई बार मुझे कॉल कर के कहते हैं, अपनी फिल्म का ट्रेलर भेजो, मैं पोस्ट करूंगा."

# "मैंने उनके लिए अपनी कलाई काट ली थी"- बाबिल

बाबिल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था, जिसमें उन्होंने कुछ एक्टर्स के नाम लेकर बॉलीवुड को एक खराब जगह बताया था. बाद में बाबिल की टीम ने सफाई देते हुए कहा था कि बाबिल की बात को गलत तरह से समझा गया है. ये वो लोग हैं, जो अच्छा काम कर रहे हैं. अब बाबिल की इस बात पर फिल्ममेकर साई राजेश नाराज़ हो गए हैं. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर लिखा, "क्या सिर्फ वही लोग रेस्पेक्ट डिज़र्व करते हैं. हम लोग क्या बेवकूफ हैं, जो उसके साथ खड़े रहे. बाबिल को हम सब से माफ़ी मांगनी चाहिए " अब साई राजेश के इस पोस्ट पर बाबिल ने जवाब दिया है. उन्होंने लिखा, "आपने मेरा दिल तोड़ा है. मैंने आपको अपनी ज़िन्दगो के दो साल दिए, ताकि मैं किरदार के साथ न्याय कर सकूं. मैंने उस किरदार के लिए दर्द सहा है. मैंने अपनी दाढ़ी में कीड़े रखे हुए थे. मैंने उनके लिए अपनी कलाई तक काट ली थी." आगे उन्होंने लिखा, "मेरा काम बोलेगा."

# 100 करोड़ के पार हुई नानी की 'हिट 3'  

नानी की फिल्म 'हिट 3' 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी. 123 तेलुगु की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने 4 दिनों में दुनियाभर से 101 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. ये एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है. फिल्म को शैलेष कोलानु ने डायरेक्ट किया है. नानी के साथ श्रीनिधि शेट्टी भी फिल्म में लीड रोल में हैं.

# विनय-अमृता की 'चिड़िया' का पोस्टर आया

विनय पाठक, अमृता सुभाष, बृजेन्द्र काला की फिल्म 'चिड़िया' का पोस्टर आ गया है. ये फिल्म कई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल्स में तारीफें बटोर चुकी है और अब 23 मई, 2025 को भारत के चुनिंदा सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म को मेहरान अमरोही ने डायरेक्ट किया है.

# इस फिल्म से एक्टिंग डेब्यू करेंगी यूलिया वेंतूर

रोमेनियन सिंगर यूलिया वेंतूर अपना एक्टिंग डेब्यू करने वाली हैं. अंग्रेजी भाषा की शॉर्ट फिल्म 'ईकोज़ ऑफ अस' से वो एक्टिंग की दुनिया में कदम रखेंगी. फिल्म को जोई रंजन डायरेक्ट करने वाले हैं. फिल्म इमोशनल कनेक्शन और पर्सनल ट्रांसफॉर्मेशन की कहानी कहेगी.

# 'आमरण' के डायरेक्टर की फिल्म में विकी या कार्तिक!

'आमरण' के डायरेक्टर राजकुमार पेरियासामी जल्द ही अपना हिंदी डेब्यू करने वाले हैं. ये एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म होगी. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म के लिए विकी कौशल और कार्तिक आर्यन से बात चल रही है. दोनों ही एक्टर्स को फिल्म की कहानी सुना दी है. जल्द ही कास्टिंग लॉक कर दी जाएगी.

वीडियो: ट्रोलिंग ने परिवार को कैसे प्रभावित किया, शाहरुख खान से क्यों है नाराजगी? बाबिल खान ने इंटरव्यू में सब बता दिया

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement