The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Baahubali: The Epic: SS Rajamouli removes Kichcha Sudeep Scene, Kannada Fans Express Anger

एस एस राजामौली की इस हरक़त पर भड़की जनता, बोली- "बॉयकॉट बाहुबली"

'बाहुबली- द एपिक' से इस सुपरस्टार का सीन हटाने से नाराज़ हैं लोग, इंटरनेट पर जता रहे विरोध.

Advertisement
SS Rajamouli, Baahubali: The Epic
कन्नड़ा ऑडियंस 'बाहुबली: द एपिक' देखकर नाराज़ है.
pic
अंकिता जोशी
31 अक्तूबर 2025 (Published: 08:09 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

SS Rajamouli और Prabhas की Baahubali: The Epic देख कर पब्लिक Boycott Baahubali मुहिम क्यों चला रही है? Manoj Bajpayee स्टारर The Family Man 3 का Trailer कब आएगा? Emraan Hashmi ने क्यों कहा कि उनका बेटा उनकी फिल्मों के कारण शर्मिंदा है? सिनेमा से जुड़ी ऐसी ही और ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

# 'बाहुबली: द एपिक' देख कन्नड़ा ऑडियंस ने की बॉयकॉट की मांग

'बाहुबली: द एपिक' देश-दुनिया में झंडे गाड़ रही है. मगर कन्नड़ा ऑडियंस फिल्म देख कर भड़की हुई है. वहां इस फिल्म का बॉयकॉट करने की बातें ज़ोर पकड़ रही हैं. और इसकी वजह है, फिल्म से कन्नड़ा सुपरस्टार किच्चा सुदीप के पूरे सीन का काट दिया जाना. किच्चा सुदीप ने 'बाहुबली: द बिगिनिंग' में असलम खान नाम का किरदार निभाया था. युद्ध के सीन में वो नज़र आते हैं. मगर 'बाहुबली: द एपिक' में उनकी एक झलक तक नहीं है. यही बात कन्नड़ा ऑडियंस को अखर गई. सोशल मीडिया पर किच्चा के फैन्स 'बॉयकॉट बाहुबली' नाम की मुहिम चला रहे हैं. एक फैन ने रेडिट पर लिखा,

"चार घंटे की फिल्म में चार सेकेंड का फुटेज आप हमारे कन्नड़ा हीरो को नहीं दे सके. फिर हमसे रेवेन्यू भी मत लीजिए. #बॉयकॉट बाहुबली."

# 'स्ट्रेंजर थिंग्स' के आखिरी सीज़न का ट्रेलर आया

नेटफ्लिक्स की सीरीज़ 'स्ट्रेंजर थिंग्स' के पांचवें और आखिरी सीज़न का ट्रेलर आया है. ट्रेलर के मुताबिक इसका कैरेक्टर इलेवन अपने दोस्तों को बचाने के लिए हर हद पार कर जाएगा. ये तीन हिस्सों में रिलीज होगा. भारत में इसका वॉल्यूम वन 27 नवंबर, वॉल्यूम टू 26 दिसंबर और वॉल्यूम थ्री 1 जनवरी को रिलीज़ होगा. पहले वॉल्यूम में चार, दूसरे में तीन और तीसरे वॉल्यूम में आखिरी एपिसोड रहेगा.

# मेरा बेटा मेरी फिल्मों पर शर्मिंदा है: इमरान हाशमी

इमरान हाशमी ने आर्यन खान की 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में इंटिमेसी कॉर्डिनेटर का रोल किया. उनकी पिछली फिल्मों में भी वो बोल्ड सीन देते आए हैं. हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में इमरान ने इस बारे में बात की. उन्होंने कहा,

"मेरा बेटा मेरे किरदारों पर शर्मिंदा है. स्कूल में ऐसी सोसायटीज़ होती हैं जहां बच्चे बाकी बच्चों को कुछ सिखाते हैं. उसके सभी दोस्त कह रहे हैं, ‘तुम इंटिमेसी कोच क्यों नहीं बन जाते?' वो कहता है कि आपने तो मेरे लिए स्कूल में सब खराब कर दिया. हर दिन मुझे ये सब फेस करना पड़ता है."

# 10 अप्रैल को आएगी लक्ष्य-अनन्या की 'चांद मेरा दिल'

धर्मा प्रोडक्शंस ने लक्ष्य लालवानी और अनन्या पांडे स्टारर 'चांद मेरा दिल' की रिलीज़ डेट अनाउंस कर दी है. ये 10 अप्रैल 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. ये एक लव स्टोरी है जिसमें लक्ष्य अपनी अब तक फिल्मों के किरदारों से अलग नज़र आएंगे. इसे विवेक सोनी ने डायरेक्ट किया है.

# 'बाहुबली: द एपिक' देख क्या लोग बोले?  

'बाहुबली: द एपिक' आज दुनिया के 1150 सिनेमाघरों में री-रिलीज हुई. फिल्म के पहले शो के बाद से सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से पब्लिक रिएक्शन आ रहे हैं. लोग कह रहे हैं कि देखी हुई फिल्मों के पैकेज को भी ऐसे पेश किया है, कि फिल्म बिल्कुल नई लग रही है. एक यूज़र ने इंस्टाग्राम पर लिखा,

"राजामौली ने एक बार फिर दिखा दिया कि क्यों वो ग्रेट फिल्ममेकर कहलाते हैं. ऐसा क्या है इस फिल्म में जो हमने देखा नहीं है. मगर एक्सपीरियंस बिल्कुल नया है. ग्रैंड है. प्रसाद PCX की 100 फुट ऊंची स्क्रीन पर ये फिल्म देखना अद्भुत अनुभव रहा."

एक रेडिट यूज़र ने लिखा,

"बॉलीवुड वालों, राजामौली से कुछ सीखो. उन्होंने पुरानी फिल्मों को भी बेच दिया और लोग हाथोंहाथ ख़रीद भी रहे हैं. 'बाहुबली' की कहानी में वो दम है कि पब्लिक री-रिलीज्ड फिल्म के लिए भी पागल हो रही है."

# 7 नवंबर को आएगा 'दी फैमिली मैन 3' का ट्रेलर

मनोज बाजपेयी स्टारर वेब सीरीज़ 'दी फैमिली मैन 3' का ट्रेलर आने वाला है. ये 7 नवंबर को रिलीज़ किया जाएगा. सीरीज़ 21 नवंबर को एमेज़ॉन प्राइम वीडियो पर प्रीमियर होगी. ओरिजनल कास्ट के साथ इस सीज़न से एक प्रॉमिसिंग एक्टर जुड़ा है. वो हैं जयदीप अहलावत. इसमें वो रुक्मा नाम का किरदार निभाएंगे. इस बार मनोज का किरदार श्रीकांत तिवारी, पिछले सीज़ंस से कई गुना मुश्किल और पेचीदा मिशन पर नज़र आएगा.

वीडियो: राजामौली ने 'बाहुबली: द एपिक' को रिलीज डेट से पहले ही निकाल दिया?

Advertisement

Advertisement

()