The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • B Praak says he Hardy Sandhu Jaani brought revolution in Punjabi Music Industry

टॉयलेट सीट पर बैठा, जानी ने फोन कर कहा - आपको गाना बनाना पड़ेगा: बी प्राक

बी प्राक को साल 2007 में एक गाने के लिए 2500 रुपए मिले थे, आज एक कॉन्सर्ट से 50 लाख कमाते हैं.

Advertisement
Hardy Sandhu, B Praak
बी प्राक को करियर के पहले गाने के लिए 2500 रुपए मिले थे.
pic
अंकिता जोशी
26 मई 2025 (Published: 09:04 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

B Praak का कहना है कि वो और उनके साथ दो-तीन सिंगर-कम्पोज़र Punjabi Music Industry में क्रांति लाए हैं. ये सिंगर्स हैं बी प्राक, Jaani, Hardy Sandhu और Ravindar. पिछले दिनों जब बी प्राक The Lallantop के ख़ास कार्यक्रम बैठकी में आए, तब उन्होंने इस बारे में बात की थी. जानी का जिक्र आया तो बी प्राक ने अपनी पहली कम्पोजिशन का किस्सा भी सुनाया. इस बातचीत में बी प्राक ने बताया कि पहला गाना 2500 रुपए में गाया था और आज वो अपने एक कॉन्सर्ट के लिए 50 लाख रुपए लेते हैं. उन्होंने Yo Yo Honey Singh से पहली मुलाक़ात का किस्सा भी सुनाया. कहा,

“हनी सिंह का गाना आया था ‘चंडीगढ़ दे ऩजारे आन पटेया...’ सरस्वती स्टूडियो से ही उनका सिलसिला शुरू हुआ. और मेरा भी. मुझे लगता है कि वो स्टूडियो बड़ा लकी रहा. जानी भाई भी वहीं मिले थे मुझे. पाली गिद्दड़बहा एक राइटर हैं जिन्होंने बहुत बड़े-बड़े गाने लिखे. उनके साथ आते थे जानी भाई. ए‍क दिन मैं पाली पाजी से मिलने गया. मैंने कहा पाजी आपके दो गाने चाहिए. ये वो दौर था जब मेरे पास काम ही नहीं था. दो-ढाई साल कोई काम नहीं था मेरे पास. तब फिर जानी भाई ने मुझे फोन किया. काम दिया.”

बी प्राक से पूछा गया कि वो और जानी ऑस्ट्रेलिया के एक एल्बम पर काम कर रहे थे. इस बारे में उन्होंने कहा,

“इसी एल्बम के लिए मैंने अपनी लाइफ का पहला गाना कम्पोज़ किया था. मुझे याद है मैं टॉयलेट सीट पर बैठा हुआ था, तब जानी भाई का कॉल आया. बोले - पाजी गाना है ‘वे तू बेफिकरा...’ वो बोले ये मैंने लिखा है, आप कम्पोज़ कर दो. मैंने कहा मैंने तो कम्पोज़ ही नहीं किए कभी गाने. वो बोले - कम्पोज़ तो करना पड़ेगा. मुझे थोड़े ही आता है धुन बनाना. मैंने कहा ठीक है. मैं लग गया काम में. तो कम्पोज़र वाली आग मेरे अंदर जानी भाई ने लगाई. यहां से मेरा कम्पोज़र वाला कीड़ा जाग गया. फिर मैंने ‘सोच’ कम्पोज़ किया.”

इस बातचीत में हार्डी संधु का जिक्र भी आया. बी प्राक ने कहा,

"मैं, हार्डी भाई, जानी भाई, रविंदर भाई... हम चारों ने साथ संघर्ष किया है. चारों साथ उठे हैं. इस इंडस्ट्री में क्रांति देखी है हमने. वक्त को बदलते देखा है. और हमारी इंडस्ट्री में पैसा 2009-10 के बाद ही आया. असली क्रांति जो आई हमारी इंडस्ट्री में, उसमें हम सब शामिल रहे. पंजाबी इंडस्ट्री को एक ऐसा म्यूजिकल मोड़ दिया कि सब कुछ बदल गया था. ‘सोच’ से सब बदल गया था."

कितने पैसे मिलते थे तब एक गाने के लिए ? इस सवाल के जवाब में बी प्राक ने कहा,

"मैं तो 2007 से काम कर रहा हूं. जानी भाई से बहुत पहले से. मैंने पहला गाना 2500 रुपए में किया था. उसके बाद पांच हज़ार. फिर धीरे धीरे आगे बढ़े."

अभी अपने एक शो के लिए आप कितना पैसा लेते हैं. शरमाते हुए बी प्राक ने कहा कि 50 लाख के आसपास. बी प्राक के वर्क फ्रंट की बात करें तो 'केसरी' के गाने ‘तेरी मिट्टी में मिल जावां...’ ने उनकी पहचान बनाई. ‘एनिमल’ में उनका गाना 'सब कुछ ही मिटा देंगे...' भी हिट रहा. इसके अलावा 'गुड न्यूज़' और 'बच्चन पांडे' के लिए भी वो गाने बना चुके हैं. बी-प्राक ने अक्षय के साथ 'फिलहाल' और 'फिलहाल 2' नाम के दो म्यूज़िक वीडियोज़ पर भी साथ काम किया. ‘शेरशाह’ के लिए बी प्राक दो फिल्मफेयर अवॉर्ड जीत चुके हैं. 

वीडियो: छोले-भटूरे पर गहन चर्चा और एक शो की कमाई पर B Praak क्या बता गए?

Advertisement