The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Ayan Mukerji to direct Dhoom 4 after the release of War 4 prioritizes Dhoom 4 over Brahmastra 2 the cinema show

रणबीर कपूर की 'धूम 4' ने उनकी 'ब्रह्मास्त्र 2' का नुकसान कर डाला?

'ब्रह्मास्त्र' ट्रिलजी अयान मुखर्जी और रणबीर कपूर का ड्रीम प्रोजेक्ट है. जिसके राइट्स धर्मा प्रोडक्शंस के पास हैं.

Advertisement
brahmastra
रणबीर कपूर की 'धूम 4' पर काम शुरू हो गया है.
pic
गरिमा बुधानी
4 जून 2025 (Published: 07:44 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Vikrant-Shanaya की फिल्म का पोस्टर आया, Dhoom की वजह से खिसकी Brahmastra 2, King के सेट पर घायल Raghav Juyal. Cinema से जुड़ी सभी खबरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:  

1. गियेर्मो डेल टोरो की 'फ्रेंकेंस्टाइन' का ट्रेलर आया

डायरेक्टर गियेर्मो डेल टोरो की फिल्म 'फ्रेंकेंस्टाइन' का ट्रेलर आ गया है. ये 1818 में आई मैरी शेली की नॉवेल का अडैप्टटेशन है. ऑस्कर आईज़ेक फिल्म में लीड रोल में हैं. इस साल नवंबर में ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगी.

2. फाज़्मोफोबिया पर फिल्म बनाने की तैयारी

ब्लुमहाउस प्रोडक्शन हाउस पॉपुलर पैरानॉमल हॉरर गेम फाज़्मोफोबिया पर फिल्म बनाने की तैयारी में है. ये एक हॉरर गेम है जिसमें घोस्ट के बारे में पता लगाना होता है. इसे अकेले या ग्रुप में खेला जा सकता है. इस गेम में ये पता लगाना होता है कि किस जगह पर कौन-सा भूत है.

3. विक्रांत-शनाया की फिल्म का पोस्टर आया

विक्रांत मैसी और शनाया कपूर की फिल्म 'आंखों की गुस्ताखियां' का पहला पोस्टर आ गया है. ये एक म्यूज़िकल रोमांटिक फिल्म है. इस फिल्म से शनाया कपूर अपना एक्टिंग डेब्यू करने जा रही हैं. फिल्म को संतोष सिंह ने डायरेक्ट किया है.

4.  'पंजाब 95' में 127 कट्स पर बोले हनी त्रेहान

दिलजीत दोसांझ की फिल्म 'पंजाब 95' को सेंसर बोर्ड ने अटकाया हुआ है. अब इस बारे में डायरेक्टर हनी त्रेहान ने बात की है. उन्होंने कहा, "शुरू-शुरू में मैंने मन मार के 21 कट्स किए. सोचा चलो पिक्चर नहीं अटकेगी. उसके बाद उन्होंने कहा कि हम फिल्म का नाम बदलें और ये लाइन भी हटाएं कि ये फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित है. हमने नई DCP के तहत सारे कट्स लगाए भी और फिर से फिल्म सब्मिट की. मगर उसके बाद वो फिर से कट्स करवाने लगे. हमने वो कट्स भी करवाए. फ्रेश प्रिंट वापस सब्मिट किया मगर फिर भी अभी तक वो इस पिक्चर को लेकर चुप्पी साधे हुए हैं."

5. 'किंग' के सेट पर घायल हुए राघव जुयाल

शाहरुख खान की फिल्म 'किंग' का शूट शुरू हो गया है. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट में बताया गया है कि फिल्म की शूटिंग के दौरान राघव जुयाल को चोट लग गई है. बताया जा रहा है कि फिल्म का एक इंटेंस एक्शन सीन शूट करते समय उनके पैर पर चोट आ गई.

6. 'धूम 4' की वजह से खिसकी 'ब्रह्मास्त्र 2'!  

रणबीर कपूर की 'धूम 4' पर काम शुरू हो गया है. फिल्म को अयान मुखर्जी डायरेक्ट करेंगे. पीपिंगमून की रिपोर्ट के मुताबिक 'वॉर 2' की रिलीज़ के तुरंत बाद 'धूम 4' पर जुट जाएंगे. पहले अयान 'वॉर 2' के बाद 'ब्रह्मास्त्र 2' शुरू करने वाले थे लेकिन बजट की परेशानियों के चलते वो पहले 'धूम 4' पर काम शुरू करेंगे. 'ब्रह्मास्त्र' ट्रिलजी अयान मुखर्जी और रणबीर कपूर का ड्रीम प्रोजेक्ट है. जिसके राइट्स धर्मा प्रोडक्शंस के पास हैं.मार्केट के हालिया हालात को देखते हुए प्रोडक्शन हाउस इतने बड़े बजट की फिल्म को अभी बनाने में कतरा रहा है.

वीडियो: दी सिनेमा शो: रणबीर कपूर की 'धूम 4' के लिए अयान मुखर्जी ने 'ब्रह्मास्त्र 2' को आगे खिसका दिया?

Advertisement