The Lallantop
Advertisement

ऋतिक रोशन के बॉडी डबल के साथ 'वॉर 2' क्यों शूट कर रहे अयान मुखर्जी?

War 2 के डायरेक्टर Ayan Mukerji इन दिनों Hrithik Roshan के बॉडी डबल के साथ पैचवर्क शूट कर रहे हैं.

Advertisement
hrithik roshan war 2
ऋतिक रोशन की 'वॉर 2', 14 अगस्त को ही रिलीज़ होगी.
pic
मेघना
14 अप्रैल 2025 (Updated: 15 अप्रैल 2025, 07:25 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Hrithik Roshan की अगली फिल्म War 2 होने वाली है. जिसे Ayan Mukerji डायरेक्ट कर रहे हैं. स्पाई यूनिवर्स की इस बिग बजट एक्शन फिल्म में Jr. NTR भी होंगे. 'वॉर 2' के मेजर पार्ट्स की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है. मगर इसके कुछ-कुछ हिस्सों की शूटिंग अभी भी बची हुई है. जिसे अयान, ऋतिक रोशन के बॉडी डबल के साथ शूट कर रहे हैं.

दरअसल, पिछले महीने यानी मार्च में एक डांस रिहर्सल के दौरान ऋतिक चोटिल हो गए थे. एक महीने तक वो इस चोट की वजह से शूटिंग नहीं कर सकते थे. जिसके बाद अयान मुखर्जी ने तय किया कि वो ऋतिक के बॉडी डबल के साथ फिल्म के पैचवर्क को पूरा करेंगे. मिड डे ने सोर्स के हवाले से खबर छापी. जिसमें बताया गया,

''फिल्म का पैच वर्क बॉडी डबल और जूनियर आर्टिस्ट की मदद से शूट कर लिया गया है. ऋतिक अभी भी अपनी चोट से रिकवर कर रहे हैं. वो रेग्युलर मूवमेंट ट्रेनिंग और फीज़ियोथेरेपी ले रहे हैं. वो अप्रैल के अंत तक फिल्म की शूटिंग फिर से शुरू कर पाएंगे. जब उनकी मेडिकल टीम की तरफ से सबकुछ ओके होगा, तभी वो सेट पर वापस लौटेंगे.''

हालांकि, शूटिंग में हो रही इस देरी का असर इसकी रिलीज़ डेट पर नहीं पड़ेगा. सोर्स ने आगे बताया,

''मेकर्स फिल्म को समय से पूरा करने को लेकर श्योर हैं. उनको पूरा विश्वास है कि मई तक इस पिक्चर की शूटिंग खत्म हो जाएगी. यशराज फिल्म्स फिल्म के लिए लंबे शेड्यूल बना रहे हैं. ऋतिक का इलाज भी चल रहा है. ताकि जल्द ही वो 'वॉर 2' के लिए डांस नंबर शूट कर सकें और उन्हें इसमें किसी तरह की परेशानी ना हो. ‘वॉर 2’ 14 अगस्त को ही रिलीज़ होगी.''

रिपोर्ट्स में ये भी बताया गया कि अयान और उनकी टीम ने फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन पर काम भी शुरू कर दिया है. ताकि शूटिंग पूरी होने के बाद पोस्ट प्रोडक्शन पर ज़्यादा समय ना खर्च हो. मेकर्स फिल्म के कई सारे सीक्वेंसेज़ और पोर्शन्स को फाइन ट्यून कर रहे हैं. बाकी 'वॉर 2' की बात करें, तो फिल्म में कियारा आडवाणी भी नज़र आएंगी.

'वॉर 2' से फारिग होने के बाद ऋतिक रोशन अपनी पहली डायरेक्टोरियल फिल्म 'कृष 4' पर काम शुरू करेंगे. जिसे यशराज फिल्म्स ही प्रोड्यूस करने वाली है. रिपोर्ट्स हैं कि फिल्म में प्रियंका चोपड़ा होंगी. साथ ही ऋतिक रोशन का ट्रिपल रोल हो सकता है. ये फिल्म टाइव ट्रैवल के बारे में हो सकती है. 

वीडियो: वॉर 2 के मेकर्स ने जूनियर NTR और ऋतिक रोशन के किस सीन पर 25 करोड़ रुपये खर्च कर दिए?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement