The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Ayan Mukerji posts heartfelt note after War 2 teaser release; fans say, ‘VFX improve karlo’

अयान मुखर्जी ने 'वॉर 2' टीज़र पर भावुक पोस्ट लिखा, पब्लिक ने फिल्म की भद्द पीट दी

डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने ऋतिक रौशन और NTR Jr स्टारर 'वॉर 2' के टीज़र को मिले प्यार के जवाब में इमोशनल पोस्ट लिखी. लोगों ने कहा- 'पहले VFX सुधारो'.

Advertisement
Ayan Mukherji, War 2, hrithik roshan, NTR Jr,
'वॉर 2' के टीज़र का VFX लोगों को पसंद नहीं आया.
pic
अंकिता जोशी
23 मई 2025 (Published: 07:02 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Hrithik Roshan और Jr NTR स्टारर War 2 Teaser को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली. किसी ने इसे बढ़िया कहा, तो किसी ने इसे उबाऊ नकल बताया. इस टीज़र पर ऋतिक, कियारा और Jr NTR के फैंस बंट गए. सबने अपने-अपने स्टार्स से जुड़े फीडबैक दिए. मगर एक शिकायत तीनों फैनडम में कॉमन रही. वो था फिल्म का खराब VFX वर्क. अभी ये सब चल ही रहा था कि फिल्म के डायरेक्टर Ayan Mukerji ने लोगों का आभार जताते हुए संजीदा पोस्ट लिखी. इसमें उन्होंने बताया कि ‘वॉर 2’ पर काम करने का उनका अनुभव कैसा रहा. अयान की इमोशनल पोस्ट पर फैंस ने भी रिएक्ट किया है. मगर उनका रिएक्शन इमोशनल नहीं आया. बल्कि उन्होंने टीज़र की भद्द पीट दी. लोगों ने डायरेक्टर को फिल्म के VFX में सुधार करने की सलाह दे डाली. 

अयान मुखर्जी ने इंस्टाग्राम पर ‘वॉर 2’ के लिए मिल रही तारीफों से जुड़ी एक पोस्ट डाली. इसमें लिखा कि वो टीज़र रिलीज़ से कितने उत्साहित हैं. फिल्म के सेट से एक्टर्स की कुछ अनदेखी तस्वीरें भी डालीं. साथ में लिखा-

"हमारी फिल्म ऑडियंस के लिए काफी कुछ लेकर आएगी. मगर आज मैं आपका ध्यान उस बात की तरफ लाना चाहता हूं, जिसने मुझे वॉर 2 के लिए इंस्पायर किया. और वो ये है कि इस फिल्म की मूल कहानी पावरफुल और ड्रमैटिक है. पहली बार जब स्क्रिप्ट पढ़ी, तभी इस कहानी ने मुझे चौंका दिया. इसे आप सबके सामने लाना मेरे लिए चुनौतीभरा और उत्साहित करने वाला अनुभव रहा."

ayan 34
अयान मुखर्जी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से ‘वॉर 2' के बारे में लंबा चौड़ा इमोशनल नोट डाला. 

आगे इस नोट में अयान ने ये भरोसा दिलाया कि स्पाय यूनिवर्स की ये फिल्म बिल्कुल नए तरह की है. उन्होंने लिखा -

“फिल्म की पहली झलक के बाद जो प्यार हमें लोगों से मिला, वो इसकी असल यात्रा देखें. मुझे यकीन है कि ये फिल्म उन्हें स्पाय यूनिवर्स की नई गहराइयों तक ले जाएगी.”

फैन्स ने उनके लंबे-चौड़े नोट को तो पढ़ा, मगर कॉमेंट सेक्शन में उन्होंने फिल्म के VFX में सुधार करने की सलाह दे डाली. एक यूज़र ने लिखा -

"VFX इम्प्रूव कर लो! बाकी फुल सर्पोट."

ayan 1
अयान मुखर्जी के फॉलोअर्स ने उन्हें फिल्म के VFX सुधारने की सलाह दी. 

एक यूज़र ने लिखा,

“बहुत सारा प्यार अयान. आप मेरे सबसे पसंदीदा इंडियन डायरेक्टर्स में से एक हैं. मैंने जो महसूस किया, बस वो शेयर करना चाहता हूं. और मुझे लगता है कि कई सिनेमा लवर्स मुझसे सहमत होंगे कि वॉर 2 के VFX संतुष्ट‍िजनक नहीं हैं. हालांकि अभी सिर्फ टीज़र आया है. मैं उम्मीद करता हूं कि फाइनल प्रोडक्ट अच्छा होगा. ऑल द बेस्ट !”

ayan 2
फिल्म के VFX लोगों का पसंद नहीं आए. ये नापसंदी लोगों ने खुलकर ज़ाहिर की. 

 

एक यूज़र ने लिखा -

"टीज़र बवाल था. बस VFX पे काम और करना होगा अयान सर."

अयान ने अपनी पोस्ट में कियारा आडवाणी का खास ज़िक्र करते किया. उन्हें अपना दोस्त बताया. आदित्य चोपड़ा से काफी कुछ सीखने के लिए उनके प्रति आभार प्रकट किया. ऋतिक और जूनियर NTR को पहली बार साथ ला रही 'वॉर 2' यशराज फिल्म्स के स्पाय यूनिवर्स की छठी किश्त है. इससे पहले ‘एक था टाइगर’, ‘टाइगर जिंदा है’, ‘वॉर’, ‘पठान’ और ‘टाइगर 3’ आ चुकी हैं. ‘वॉर 2’ के बाद आलिया भट्ट और शरवरी स्टारर ‘अल्फ़ा’ इस स्पाय यूनिवर्स की अगली फिल्म बताई जा रही है. ‘वॉर 2’ 14 अगस्त को रिलीज़ हो रही.

वीडियो: दी सिनेमा शो: 'वॉर 2' का टीज़र देखकर लोग बोले, 'वॉर 2', 'पठान', 'टाइगर' किसी में कुछ अलग नहीं

Advertisement