The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Awarapan 2 Story Revealed,Emraan Hashmi Character Set to Return to Life?

मौत से लौटेगा इमरान हाशमी का किरदार शिवम, 'आवारापन 2' की कहानी पता चल गई

बैंकॉक में 'आवारापन 2' के गाने और एक्शन सीन फिल्माए जा रहे. पहली फिल्म का क्लाइमैक्स भी वहीं शूट हुआ था. वहीं से कहानी दोबारा शुरू होगी.

Advertisement
awarapan, awarapan 2, shriya sharan, disha patani, emraan hashmi,
बैंकॉक में करीब 40 दिन तक इस फिल्म की शूटिंग होगी.
pic
शुभांजल
1 अक्तूबर 2025 (Published: 05:26 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

लंबे इंतज़ार के बाद आखिरकार Bangkok में Awarapan 2 की शूटिंग शुरू हो चुकी है. फिल्म में इमरान के अपोजिट Disha Patani को कास्ट किया गया है. खबरें हैं कि ये फिल्म किसी रैंडम कहानी को फॉलो नहीं करेगी. बल्कि ठीक उसी जगह से शुरू होगी, जहां पहली फिल्म का अंत हुआ था.

2007 में आई 'आवारापन' का क्लाइमैक्स बैंकॉक में ही शूट हुआ था. 'आवारापन 2' को भी मेकर्स वहीं फिल्मा रहे हैं. उन्होंने यही लोकेशन क्यों चुनी, इस बात से अब पर्दा हट चुका है. रिपोर्ट है कि इस फिल्म की कहानी वहीं से शुरू होगी, जहां पहला पार्ट खत्म हुआ था. सवाल ये है कि पिछली फिल्म में जब इमरान हाशमी के किरदार की मौत हो चुकी थी, तो उसे इस फिल्म में कैसे लाया जाएगा? मगर अब इस सवाल का भी जवाब मिल गया है.

मिड डे ने सोर्स के हवाले से बताया,

"आवारापन के अंत में एक ड्रीम सीक्वेंस दिखाया गया था, जहां शिवम (इमरान हाशमी) अपनी प्रेमिका श्रिया सरन से मिलता है. अब दूसरी फिल्म की कहानी वहीं से आगे बढ़ेगी. शिवम फिर से जिंदा होता है और दिशा पाटनी के किरदार से मिलता है. वो अगले मिशन में उसकी मदद करती है."

सोर्स ने आगे कहा,

"इस बार फिल्म में इमरान हाशमी का किरदार पहले से ज़्यादा गंभीर और मच्योर नज़र आएगा. ऐसा इसलिए क्योंकि वो अपने प्यार को खो चुका है. वो इस रोल के लिए दुबली-पतली फिजिक और फ्रेंच दाढ़ी वाले लुक में दिखेंगे. दिशा पाटनी ने भी फिल्म के लिए खास तैयारी की है. क्योंकि उनके हिस्से में कई एक्शन सीक्वेंस आने वाले हैं."

स्टारकास्ट के अलावा एक बड़ी अपडेट ये है कि इस फिल्म को ओरिजिनल डायरेक्टर मोहित सूरी डायरेक्ट नहीं कर रहे. भट्ट कैंप से उनकी अनबन के कारण उन्होंने खुद को इस प्रोजेक्ट से अलग कर लिया है. उनकी जगह 'जवानी जानेमन' और 'फिल्मिस्तान' बनाने वाले नितिन कक्कड़ को इस फिल्म से बतौर डायरेक्टर जोड़ा गया है.

‘आवारापन 2’ के बैंकॉक शेड्यूल को शुरू हुए अभी एक हफ़्ता ही गुज़रा है. वहां तकरीबन 40 दिनों तक शूटिंग होनी है. नितिन ने बैंकॉक की एक व्यस्त सड़क पर फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है. अगले एक हफ़्ते तक वो एक लोकल मार्केट में कुछ धमाकेदार एक्शन सीन की शूटिंग करेंगे. वहां फिल्म के सभी एक्शन सीन और गाने भी फिल्माए जाएंगे. मेकर्स ने सेट पर कड़ी सुरक्षा का इंतज़ाम किया है. ताकि शूटिंग की तस्वीरें ऑनलाइन लीक न हों. और फिल्म के इर्द-गिर्द मिस्ट्री बनी रहे.

बैंकॉक का ये शेड्यूल नवंबर की शुरुआत तक चलेगा. इसके बाद मेकर्स मुंबई का रुख करेंगे. फिल्म के बाकी हिस्सों को स्टूडियो में फिल्माया जाएगा. इसमें ज्यादातर इमोशनल सीक्वेंस होंगे. पहले पार्ट की तरह ही इस बार भी मेकर्स का जोर गानों पर ज़्यादा है. रिपोर्ट्स हैं कि मेकर्स इसमें ओरिजिनल फिल्म के कुछ गानों को भी रीक्रिएट करेंगे. जिससे फिल्म की कॉलबैक वैल्यू को मजबूत होगी. 

वीडियो: डायरेक्टर आदित्य दत्त ने बताया कैसे शूट हुआ था, इमरान हाशमी का 'आशिक बनाया आपने'?

Advertisement

Advertisement

()