आप 'पठान' के टीज़र में बिज़ी रहे, उधर 2022 की सबसे बड़ी फिल्म का ट्रेलर आ गया
72 साल की एक्ट्रेस ने छह साल की बच्ची का रोल किया है. जिसके लिए उन्होंने छह मिनट तक पानी में सांस रोकने की ट्रेनिंग भी ली.

आज 02 नवंबर है. शाहरुख खान का जन्मदिन. अक्खा इंडिया उन्हें बधाई देने में बिज़ी है. साथ ही बिज़ी हैं ‘पठान’ का टीज़र शेयर करने में. लेकिन सिनेमा जगत में आज का दिन सिर्फ शाहरुख और ‘पठान’ का नहीं. 2022 की सबसे बड़ी फिल्म का ट्रेलर भी आज ही आया है. ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’, जेम्स कैमरन की वो फिल्म जिस पर वो पिछले 13 सालों से काम कर रहे हैं. ‘डॉक्टर स्ट्रेंज’ के सीक्वल के साथ फिल्म का पहला टीज़र ट्रेलर रिलीज़ किया गया था. अब फिल्म रिलीज़ से करीब डेढ़ महीने पहले ट्रेलर आया है.
‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ की कहानी 2009 में आई फिल्म के 10 साल बाद घटती है. जेक और नेतिरी पेरेंट्स बन चुके हैं. ऐसी स्थिति में पहुंच चुके हैं जहां अपने बारे में सबसे पहले नहीं सोच सकते. ज़िम्मेदारी है अपने बच्चों को सुरक्षित रखने की. कुछ भी सहना पड़े लेकिन किसी भी तरह वो अपने परिवार को एक कर के रखना चाहते है. हम पैंडोरा की दुनिया में फिर लौटते हैं. जादुई, नीली, अविस्मरणीय दुनिया. ऊपर से साइमन फ्रेंगलन का म्यूज़िक. मतलब आंखें बंद कर बस इस अनुभव को महसूस करने का मन करता है.
ट्रेलर से कहानी का पूरा आइडिया नहीं मिलता. लेकिन लग रहा है कि इस बार भी इंसानों की दखलअंदाज़ी होगी. हमें एक जहाज पर कुछ रोबोट दौड़ते हुए दिखते हैं. साथ ही एक शॉट है जहां जेक के हाथ में इंसानी कंकाल की मुंडी है. और वो दांत भींच कर उसे अपने हाथों से तोड़ डालता है. जेम्स कैमरन का पानी से एक खास कनेक्शन रहा है. उनकी फिल्म ‘टाइटैनिक’ में पानी अपने आप में एक किरदार था. वहां उन्होंने पानी के भयावह रूप को जगह दी. ‘एलियंस ऑफ द डीप’ नाम की डाक्यूमेंट्री बनाई. पानी की गहराई और सुंदरता का एक पैमाना दिखाने के लिए.
मार्च, 2012 में वो धरती के सबसे निचले पॉइंट तक अकेले डाइविंग कर के भी गए थे. फिर ‘अवतार’ भी है. जहां पानी की विशालता, भव्यता के बीच उन्होंने एक परिवार और उसकी दुनिया के ज़रिए सौम्यता खोजी. ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ में पानी में बसाई पैंडोरा की दुनिया के लिए सिर्फ सुंदर जैसे शब्द इस्तेमाल नहीं किए जा सकते. इसकी उपमा इससे कहीं ज़्यादा ऊंची है. सैम वर्थिंगटन फिर से जेक के रोल में लौटेंगे. ज़ोइ सेलडाना ने नेतिरी का किरदार निभाया है. ट्रेलर में हम इन दोनों किरदारों की बेटी किरी से भी मिलते हैं. जिसका रोल निभाया है सिगॉर्नी वीवर ने. 72 साल की सिगॉर्नी ने छह साल की बच्ची का रोल किया है.
ऐसा नहीं है वो VFX के ज़रिए ही इतनी छोटी बच्ची बन गई हों. ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ के लिए जेम्स ने 900,000 गैलन पानी का टैंक बनवाया. जेम्स चाहते थे कि एक्टर्स पानी के अंदर उतरकर शूटिंग करें. वो भी बिना स्कूबा डाइविंग किट की मदद के. क्योंकि अगर स्कूबा मास्क के ज़रिए पानी में सांस लेंगे तो पानी में बुलबुले नज़र आएंगे. इसलिए स्कूबा मास्क की जगह एक्टर्स को पानी में सांस लेने की ट्रेनिंग दी गई. इस पार्ट में केट विंसलेट भी अहम रोल निभाएंगी. जेम्स ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि केट करीब सात मिनट तक अपनी सांस रोक पा रही थीं. वहीं 72 साल की सिगॉर्नी ने प्रैक्टिस के दम पर छह मिनट तक सांस रोकी.
‘अवतार’ फ्रैंचाइज़ी को लेकर जेम्स पिछले दो दशकों से प्लानिंग कर रहे हैं. उन्होंने सीक्वल के साथ तीसरे पार्ट की शूटिंग पर भी काम शुरू कर दिया था. और सिर्फ इतना ही नहीं, हाल ही में पता चला कि चौथे पार्ट के शुरुआती हिस्से भी शूट किए जा चुके हैं. ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ 16 दिसम्बर, 2022 को रिलीज़ होगी. सीरीज़ के आगे के तीन पार्ट्स 2024, 2026 और 2028 में आएंगे.
वीडियो: एंडगेम ने ‘अवतार’ से कितने ज़्यादा पैसे कमाए?