अजय की 'औरों में कहां दम था' थिएटर्स में ऑडियंस को तरस रही!
Ajay Devgn की Auron Mein Kahan Dum Tha की पहले दिन और दूसरे दिन की कमाई में तुलना करें तो शनिवार को फिल्म की कमाई में 16 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है.
.webp?width=210)
Ajay Devgn की Auron Mein Kahan Dum Tha की स्थिति ठीक नहीं है. पहले दिन सिर्फ 02 करोड़ की ओपनिंग पाने वाली इस फिल्म ने दूसरे दिन भी कुछ खास कमाई नहीं की है. पिक्चर को बहुत खराब रिस्पॉन्स मिल रहा है. तभी तो दूसरे दिन पिक्चर की कमाई में भले ही 16 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई हो मगर फिर भी इसने बहुत कम कमाई की है.
ट्रैक वेबसाइट सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक दूसरे दिन 'औरों में कहां दम था' ने इंडिया में 2.15 करोड़ रुपए कमाए हैं. फिल्म का नेट कलेक्शन टोटल 04 करोड़ रुपए हो गया है. वहीं वर्ल्ड वाइड पिक्चर ने मात्र 5.80 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. पहले दिन और दूसरे दिन की कमाई की तुलना करें तो शनिवार को फिल्म की कमाई में 16 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. मगर मेकर्स के लिए ये कोई खुशी की बात नहीं होगी.
'औरों में कहां दम था' को नीरज पांडे ने डायरेक्ट किया है. वो इंडस्ट्री को कई कल्ट फिल्में दे चुके हैं. जाने-माने डायरेक्टर है. फिर तबू और अजय देवगन की जोड़ी को भी लोग काफी पसंद करते हैं मगर इस पिक्चर में इन जोड़ी का भी कोई कमाल होता नज़र नहीं आ रहा है. फिल्म टिपिकल लव-एक्शन ड्रामा फिल्म है. ये भी हो सकता है कि आज कल के लार्जर देन लाइफ वाली फिल्मों से इतर लोग इस जॉनर को बड़े पर्दे पर ना देखना चाहते हों.
कई जगह ऐसी भी खबरें चल रही हैं कि 'औरों में कहां दम था' के शोज़ भी कैंसल किए जा रहे हैं. क्योंकि जनता सिनेमाहॉल में पहुंच ही नहीं रही. कई जगह ये खबरें भी हैं कि 'औरों में कहां दम था' के बजाय लोग प्रभास की फिल्म Kalki 2898AD को देखने जा रहे हैं. कमाल की बात ये है कि 'औरों में कहां दम था' के साथ जान्हवी कपूर की 'उलझ' भी रिलीज़ हुई थी मगर वो भी कुछ खास कमाई नहीं कर पाई है. दो दिनों में उसने भी सिर्फ 2.9 करोड़ रुपए ही कमाए हैं.
उम्मीद की जा रही थी कि वर्ड ऑफ माउथ से पिक्चर अच्छी चलेगी. मगर ऐसा कुछ नहीं हुआ. फिल्म को वर्ड ऑफ माउथ से भी नहीं चल पा रही. फिल्म के रिव्यूज़ तो अच्छे नहीं आए हैं. जिसका असर पिक्चर की कमाई पर साफ दिखाई दे रहा है. ख़ैर, हमने 'औरों में कहां दम था' का रिव्यू भी किया है. जिसे आप हमारी वेबसाइट पर देख सकते हैं.
वीडियो: 14 साल बाद इतनी खराब ओपनिंग! 'औरों में कहां दम था' ने पहले दिन कितने का कलेक्शन किया?