The Lallantop
Advertisement

AskSRK : मैं 36 गर्लफ्रेंड्स, 72 एक्स गर्लफ्रेंड्स के साथ 'जवान' देखूंगा, जवाब में शाहरुख ने मौज ले ली

शाहरुख ने जवान 2 और नयनतारा पर भी बात की.

Advertisement
shahrukh khan asksrk session
शाहरुख खान ने कमल हासन के बारे में भी जवाब दिया.
pic
अनुभव बाजपेयी
3 सितंबर 2023 (Updated: 3 सितंबर 2023, 05:37 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' की रिलीज में सिर्फ चार दिन बचे हैं. 31 अगस्त को फिल्म का ट्रेलर आया. इसके एक दिन बाद से एडवांस बुकिंग खुल गई. शाहरुख ने 'पठान' के प्रमोशन में जो तकनीक अपनाई थी, 'जवान' में भी कुछ-कुछ वैसा ही हो रहा है. इसी सिलसिले में X(ट्विटर) पर #AskSRK सेशन रखा. चूंकि फिल्म की रिलीज में चार दिन बाक़ी हैं, इसलिए शाहरुख ने सोचा चार बातें कर ली जाएं. चलिए इन चार बातों के बारे में आपको बताते हैं.

एक बंदे ने पूछा कि शाहरुख 'जवान' को लेकर नर्वस हैं क्या? इस पर शाहरुख ने जवाब दिया.

अभी सिर्फ एक्साइटेड हूं. 'जवान' सिनेमाघरों में ज्यादा से ज्यादा लोगों का मनोरंजन करेगी. इसमें पिछले 3 सालों की कड़ी मेहनत लगी है.

शाहरुख से 'जवान' की एडवांस बुकिंग पर भी उनकी राय मांगी गई. शाहरुख की राय थी:

बहुत ख़ुशी है कि आप सभी एक कम्युनिटी के तौर पर सिनेमाघरों में फ़िल्में देखना चाहते हैं. इंशा अल्लाह, जवान सभी के लिए बड़े स्क्रीन का अनुभव होगा.

हरिशंकर ने शाहरुख से अपनी गर्लफ्रैंड के लिए 'जवान' के फ्री टिकट मांग लिए. इस पर शाहरुख ने उनके मज़े ले लिए.

फ्री में प्यार देता हूं भाई. टिकट के तो पैसे ही लगेंगे. रोमांस करने में इतने चीप मत हो. टिकट खरीदो और उसे अपने साथ ले जाओ.

एक फैन ने शाहरुख से उनके 'जवान' के अगल-अलग रोल के बारे में पूछा कि 'जवान' में आखिर कितने रोल हैं. मैं कन्फ्यूज हो गया हूं. जितने रोल हैं, उसे उतने टाइम्स मल्टीप्लाई करके देखूंगा. शाहरुख ने कहा:

पहले बोलता तो चार पांच रोल और, बड़ा सेट. हाहा, एंजॉय करो.

एक फैन ने शाहरुख से हैदराबाद में बचपन के कुछ यादगार पल बताने को कहा. शाहरुख के शब्द थे:

बहुत छोटा था. याद है चार मीनार जाते थे और घर में बहुत अच्छा खाना होता था.

वासी रिज़वी ने अपनी एक फोटो डालकर बताया कि वो ‘जवान’ के लिए टकले हुए हैं. उनके साथ फोटो में एक और शक्स था, उसके सिर पर बाल थे. शाहरुख ने इस पर मौज लेते हुए लिखा:

वॉव! दूसरे वाले का क्या? उसका भी करवाओ ना!

एक फैन ने तो बहुत अतरंगी सवाल पूछ लिया. उसने कहा कि सर मेरे बच्चे नहीं हो रहे हैं. डॉक्टर ने बोला है कि जवान का क्लाइमैक्स देखने के बाद हो जाएंगे. प्लीज हेल्प करिए. शाहरुख ने इसके जवाब में लिखा:

नहीं भाई क्लाइमैक्स की मैं गारंटी कर सकता हूं. कन्सेप्शन तो गॉड ही देंगे.

एक बांग्लादेशी फैन ने शाहरुख को बताया कि बांग्लादेश में भारी डिमांड के चलते डिस्ट्रीब्यूर्स 24 घंटे (जवान के) शो चलाने का प्लान कर रहे हैं. सर यहां आपके लिए पागलपन भरा पड़ा है. बांग्लादेश आपको प्यार करता है. शाहरुख ने इस पर बांग्लादेश वालों को शुक्रिया कहा और उनसे वादा किया, वो फिल्म ज़रूर एन्जॉय करेंगे.

बाबर नाम के यूजर ने शाहरुख को बताया कि उन्होंने हॉन्ग कॉन्ग में 'जवान' की एडवांस टिकट बुक कर ली है. वो अपनी पत्नी के साथ फिल्म देखने जाएंगे. उन्होंने फिल्म रिलीज से पहले शाहरुख से एक स्पॉइलर मांग लिया. शाहरुख ने उन्हें बदले में एक सलाह दे दी.

बस फिल्म की शुरुआत मिस न करें, टाइम पर पहुंचे.

इशिता ने कहा कि उम्मीद है, 'जवान' क्रांति लाएगी. इस बहाने शाहरुख ने फिल्म के ऐक्शन और म्यूजिक पर बात की.

'जवान' ऐक्शन के लिहाज से मास और इंटरनेशनल क्लास का मिश्रण है. साथ ही इसमें कुछ बहुत कूल बैकग्राउंड म्यूजिक भी है.

एक बंदे ने शाहरुख से नयनतारा के साथ काम करने का अनुभव पूछा. शाहरुख ने कहा:

वो बहुत खूबसूरत और अच्छी ऐक्टर हैं. उन्होंने अपने रोल में बहुत कुछ जोड़ा है. उम्मीद है कि तमिलनाडु में उनके फैन्स को उन्हें फिर से प्यार हो जाएगा और हिंदी पट्टी की जनता उनकी कड़ी मेहनत की सराहना करेगी.

एक फैन ने बहुत दिलचस्प सवाल किया. उसने पूछा कि 'जवान' जैसी मास फ़िल्मों की सफलता 'ज़ीरो' और 'फैन' जैसे प्रयोगों से शाहरुख को अलग कर देगी. या फिर अब भी ऐक्टर बचा हुआ है. ऐक्टिंग की खुजली शाहरुख में है? शाहरुख ने कहा:

'जवान' में भी ऐक्टर की काफ़ी खुजली है, यहां तक की स्क्रैच भी पड़ गया.

अभिजीत ने 'जवान' ट्रेलर पर राज कुमार हिरानी का रिएक्शन पूछा. शाहरुख ने कहा:

राजू सर को बहुत अच्छा लगा. वो पहले व्यक्ति थे, जिन्होंने मैसेज भेजा. मैंने उन्हें फिल्म के कुछ हिस्से भी दिखाए और उन्हें ये बहुत पसंद आए. वो बहुत सपोर्टिव रहे हैं.

शाहरुख हाल ही में 'जवान' के इवेंट के सिलसिले में चेन्नई गए थे. उनसे पूछा कि चेन्नई आकर कैसा लगा? दोबारा आएंगे? कोई ऐक्टर या ऐक्ट्रेस है, जिससे मिलना चाहते हैं. शाहरुख ने जवाब देते हुए कहा:

मैं रजनी सर से मिला. थलपति विजय से मिला. अजीत से मिलना रह गया, जल्द ही मिलूंगा.

वेदांत नाम के यूजर ने एक अलग लेवल का कमेन्ट किया.

जवान के लिए ऑडी बुक कर लिया है सर. अपनी 36 गर्लफ्रेंड्स के साथ, 72 एक्स गर्लफ्रेंड्स और 80 दोस्तों के साथ जा रहा हूं.

इस पर शाहरुख ने मज़ेदार जवाब दिया: 

वाह भाई तेरी तो जवानी फूट रही कर चमक रही है. हाहा, ऐश कर.


तौसीफ ने कमल हासन पर कुछ कहने को कहा. शाहरुख ने कहा:

वो बहुत दयालु हैं. एक दोस्त और सभी लिए प्रेरणा हैं.

राज ने पूछा कि जवान 2 कब आएगी? इस पर शाहरुख का जवाब था:

पहले ये वाली तो देख लो. बच्चे की जान लोगे क्या?

इसके अलावा कुछ अन्य जवाबों में शाहरुख ने ‘जवान’ के एडवांस टिकट बुक करने वालों को शुक्रिया कहा. फिर नहाने के लिए चले गए. #AskSRK का अंत हुआ.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement