The Lallantop
Advertisement

फैन ने पूछा, "पिछले हफ्ते शादी हुई है, हनीमून पर जाऊं या पठान देखूं", शाहरुख ने मज़ेदार जवाब दिया

#AskSRK सेशन में शाहरुख खान ने एक बार फिर मज़ेदार जवाब दिए हैं.

Advertisement
pathan
शाहरुख खान ने लोगों को दिए मजेदार रिप्लाई
pic
गरिमा बुधानी
24 जनवरी 2023 (Updated: 24 जनवरी 2023, 08:09 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

आला रे आला शाहरुख़ आला.. कहां? twitter पर.. एक बार फिर.. शाहरुख खान twitter पर आये और उन्होंने अपने फैन्स से कहा, पूछो जो पूछना है. यानी एक बार फिर उन्होंने twitter पर #AskSrk सेशन किया. ये वही सेशन है जिसमें फैन्स शाहरुख़ से बेधड़क कुछ भी पूछ सकते हैं और SRK उनके सवालों के जवाब भी देते हैं.

24 जनवरी को शाहरुख़ ने एक ट्वीट किया,

"पठान को प्यार देने वाले सभी लोगों एक बड़ी सी झप्पी. जिन लोगों ने खुल कर डांस किया, कट आउट्स बनाए, सभी फैन क्लब्स, जिन्होंने टी-शर्ट्स बनाई, सभी मुद्दों को सुलझाने में मदद की और इसे एक त्यौहार जैसा बना दिया. थिएटर में वापस आकर अच्छा लग रहा है, एकदम घर जैसा एहसास है. मज़े के लिए एक छोटा सा #asksrk सेशन कर लेते हैं"

तो बस, मौक़ा भी था और दस्तूर भी. पूछ डाले लोगों ने अपने सवाल और शाहरुख़ के जवाब भी एकदम मजेदार थे. चलिए आपको बताते हैं इस सेशन में क्या-क्या पूछ लिया लोगों ने?

सईम खान ने पूछा,

सर कश्मीर में आपके फैन पठान का फर्स्ट डे, फर्स्ट शो देखेंगे. एक शब्द उनके लिए.

शाहरुख ने जवाब दिया- उम्मीद करता हूं, आप सबको फिल्म पसंद आये.

शहजाद कुरैशी ने पूछा,

क्या मैं अपनी फैमिली के साथ मूवी देख सकता हूं? इस लायक है?

शाहरुख ने कहा- मैंने इसे अपने परिवार के साथ देखा है तो शायद आप भी देख सकते हैं.

तान्या ने पूछा,

रिप्लाई के लिए आप कोई भी रैंडम सवाल पिक करते हैं या सवाल इंटरेस्टिंग होना चाहिए?

शाहरुख ने कहा, इंटरेस्टिंग ज्यादा बेहतर है. वरना वही सवाल और वही जवाब. ये मैथ्स की तरह लगने लगता है ना.

शाहरुख की एब्स वाली फोटो शेयर करते हुए मयंक शर्मा ने पूछा, कितने एब्स थे?

शाहरुख ने जवाब दिया- एब्स बहुत हैं सरदार, कुछ अच्छी क्व़ालिटीज़ ढूंढ रहा हूं अब.

मीराज SRKian नाम के फैन पेज ने पूछा, सर इस बार पठान में रोमांस मिलेगा ना?

शाहरुख़ ने कहा, मैं जहां होता हूं, वहां रोमांस, डांस, ब्रोमांस होता ही है.

कृति पूर्वर भी अपनी इच्छा दबा ना सकीं और उन्होंने भी शाहरुख से पूछ लिया,

सर क्या आप मेरे साथ एक इंटरव्यू करेंगे? मैं एक लाइफस्टाइल जर्नलिस्ट हूं और आपके साथ एक वन ऑन वन इंटरव्यू करना चाहती हूं.

शाहरुख ने इसका जवाब देते हुए लिखा- मेरे पास कहने के लिए नया कुछ भी नहीं है. जब होगा तो दोबारा इंटरव्यू देना शुरू कर दूंगा.

एक और यूज़र ने लिखा,

ये कोई सवाल नहीं है. मैं बस आपको धन्यवाद कहना चाहता हूं क्योंकि एक लंबे समय के बाद पेरू में कोई बॉलीवुड फिल्म रिलीज़ हो रही है.

शाहरुख ने लिखा- अरे वाह, मैं पेरू में बहुत से ऐसे लोगों को जानता हूं जो मुझसे प्यार करते हैं. उम्मीद है आपको फिल्म पसंद आये.

 

Kay Z XD नाम के एक यूज़र ने मजेदार सा सवाल पूछ लिया,

अगर पठान को मिशन के दौरान डॉन मिल जाए और पता चले कि दोनों जुड़वां हैं. फिर वो अचानक जुड़वां वाले सलमान खान से मिल जाएं जिसमें वरुण धवन भी हों.. इसे क्या कहेंगे> जुड़वां 3 या जुड़वां 4. इस फिल्म को डायरेक्ट कौन करेगा?

शाहरुख ने लिखा- ऐसी फिल्म तो आप ही डायरेक्ट कर सकते हो.बाकी एक्टर्स मिलेंगे या नहीं ये मैं नहीं कह सकता. ऑल द बेस्ट

कमलेश आर्ट्स ने पूछा,

सर पठान देखते हुए थिएटर में रोमांस कर सकते हैं क्या?

शाहरुख ने लिखा- रोमांस का क्या है कहीं भी कर सकते हैं.अरे बुद्धू वक्त और जगह थोड़ी ना देखते हैं.

अर्सलान ने सवाल किया,

पठान की रात 12 बजे के शो की टिकट बुक की है. अब डर लग रहा है कि मूवी खत्म कर के घर आउंगा तो पापा घर में नहीं घुसने देंगे. क्या करूं सर बताइए प्लीज

शाहरुख ने जवाब दिया- घर के बाहर ही सो जाओ. सुबह ऐसे दिखाना जैसे मॉर्निंग रन कर के वापस आ रहे हो. अच्छा आईडिया है ना

अवि सिंह पंवार ने पूछा,

सर जी कभी जिम वगैरह की फोटो भी डालो हम बच्चों को भी मोटिवेशन मिलेगा.

शाहरुख ने लिखा- मैं वर्क आउट करने के बाद इतना थक जाता हूं कि मेरे दिमाग में फोटो लेने का ख्याल आता ही नहीं.

शहजाद खान ने पूछा,

सर पिछले हफ्ते शादी हुई है मेरी, पहले हनीमून जाऊं या पठान देखूं.

शाहरुख बीइंग शाहरुख. उन्होंने इसका जवाब देते हुए लिखा- बेटा एक हफ्ता हो गया, अभी तक हनीमून नहीं किया. अब पहले जाकर पत्नी के साथ पठान देखो फिर हनीमून करना.

मोहम्मद वसीम हुसैन ने पूछा, कल आप मूवी देखेंगे या box ऑफिस रिकॉर्ड?

शाहरुख़ ने कहा- कल मैं सिर्फ बच्चों के साथ बैठूंगा. बस.

रिषभ ने मन्नत के बाहर की तस्वीर शेयर की और लिखा, वहां पर खड़े होकर कैसा लगता है?

शाहरुख़ ने जवाब दिया- ऐसा लगता है जैसे कोई बैलेंसिंग एक्ट कर रहा हूं. मैं जिस जगह पर खड़ा होता हूं वो बहुत ही छोटी है.

'पठान' के अनाउंस होने के बाद ये शाहरुख का चौथा AskSRK सेशन है. पिक्चर 25 जनवरी को आ रही है. उसमें शाहरुख के साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी काम कर रहे हैं. 'पठान' को डायरेक्ट किया है सिद्धार्थ आनंद ने.

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement