शाहरुख स्टारर 'किंग' की रिलीज़ डेट अनाउंस होते ही फिल्म की पूरी कहानी लीक हो गई!
शाहरुख के हिस्से फिल्म के कई फ़्लैशबैक सीन्स आएंगे. इस दौरान उनकी जवानी से लेकर लेट 50s तक के सफ़र को दिखाया जाएगा.

King की शूटिंग अपने चरम पर है. मगर Siddharth Anand और Shah Rukh Khan की लाख कोशिशों के बावजूद सेट से इसकी तस्वीरें लीक होती रही हैं. हालांकि जब तक वो इस समस्या से निपटते, तब तक फिल्म का प्लॉट भी बाहर आना शुरू हो गया. Shah Rukh Khan इस मूवी में एक लार्जर दैन लाइफ़ गैंगस्टर बनेंगे. उनकी बैकस्टोरी क्या होगी, ये जानकारी सामने आ गई है. साथ ही Deepika Padukone और Rani Mukerji समेत फिल्म की मुख्य स्टारकास्ट के रोल्स भी लीक हो गए हैं.
# सुहाना खान
'किंग' की लंबी-चौड़ी स्टारकास्ट में शाहरुख की बेटी सुहाना खान भी शामिल हैं. बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘किंग' की पूरी कहानी उनके किरदार के इर्द-गिर्द बुनी गई है. वो फिल्म में इमोशनल बैलेंस लेकर आती हैं. उनकी शुरुआत एक बहुत ही बुरी दुर्घटना से होती है. इसमें उनका परिवार बिखर जाता है. फिर अन्य लोगों के सपोर्ट से वो मजबूत बनती हैं और कहानी को आगे बढ़ाती हैं. फिल्म के दूसरे हिस्से में वो एक दमदार किरदार निभाती नज़र आएंगी.
# रानी मुखर्जी
रानी मुखर्जी इस मूवी में सुहाना की मां या मदर फिगर के रोल में नज़र आ सकती हैं. फिल्म की शुरुआत में वो सुहाना के कैरेक्टर को इमोशनल सपोर्ट देने में अहम किरदार निभाती हैं. खूंखार वॉयलेंस के बीच मां-बेटी का ये रिश्ता कहानी को मजबूती देता है.
# दीपिका पादुकोण
'किंग' में दीपिका पादुकोण, सुहाना की मेंटॉर के पात्र में दिख सकती हैं. वो पूरी कहानी में सुहाना के फैसलों और सोच पर असर डालती हैं. उनका किरदार कई ज़रूरी मौकों पर सुहाना के बदलाव में बड़ी भूमिका निभाता है. कुछ जगहों पर ऐसी भी रिपोर्ट छपी थीं कि वो मूवी में शाहरुख की एक्स गर्लफ्रैंड का रोल कर सकती हैं.
# शाहरुख खान
शुरुआत में शाहरुख इस मूवी में एक सपोर्टिंग रोल में नज़र आने वाले थे. मगर अब सुहाना के बाद फिल्म के दूसरे मुख्य किरदार वही हैं. इसमें उनके कैरेक्टर की जवानी और 50s की टाइमलाइन को दिखाया जाएगा. उनका किरदार एक बहुत ही हिंसक अतीत का शिकार रहा है. उसी वजह से वो गैंगस्टर बन जाता है. उनके हिस्से में कई फ्लैशबैक सीन्स आए हैं, जिनकी शूटिंग पोलैंड में हुई है. रिपोर्ट है कि शाहरुख फिल्म के हर सीन में नज़र नहीं आएंगे. केवल खास मौकों पर उन्हें स्क्रीन पर लाया जाएगा. बताया जा रहा है कि वो भी फिल्म में सुहाना के कैरेक्टर को मेंटर करेंगे. हालांकि उनका किरदार ज्यादातर असला-बारूद चलाने और दुश्मनों से बदला लेने के मामले में ही सुहाना को सपोर्ट करेगा. फिल्म का यही हिस्सा ‘लियोन- द प्रोफेशनल’ से प्रेरित है.
# अभिषेक बच्चन
फिल्म के मेन विलन अभिषेक बच्चन हैं. उनके किरदार का अंडरवर्ल्ड में बड़ा दबदबा है. फिल्म में वो शाहरुख के सबसे बड़े दुश्मन हैं. उनका किरदार फिजिकली और इमोशनली, दोनों तरह से काफ़ी खूंखार है. क्लाइमैक्स में शाहरुख और उनके बीच ज़बरदस्त फाइट सीक्वेंस रखा गया है. इसमें ये दोनों लोग शर्टलेस होकर भिड़ते नज़र आएंगे.
# राघव जुयाल
राघव जुयाल फिल्म के दूसरे विलन हैं. उनका किरदार ग्राउंड लेवल के काम देखता है. बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड के मुताबिक, वो मूवी में जैकी श्रॉफ के बेटे का किरदार निभा रहे हैं. कहानी में उनके कैरेक्टर की मौत हो जाती है. एक अन्य रिपोर्ट में बताया गया है कि वो शाहरुख के यंग दिनों की टाइमलाइन के मेन विलन हो सकते हैं.
संभावना है कि जैकी श्रॉफ 'किंग' में माफ़िया का हिस्सा हों. वहीं अनिल कपूर को शाहरुख का गैंगस्टर मेंटर बताया जा रहा है. अभय वर्मा इस मूवी में सुहाना के लवर के रोल में नज़र आएंगे. जहां तक जयदीप अहलावत, अरशद वारसी, सौरभ शुक्ला की बात है, उनके कैरेक्टर्स को लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. ‘किंग’ 24 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज़ होने वाली है.
वीडियो: शाहरुख खान की ‘किंग’ का जबरदस्त क्लाइमैक्स शुरू, अभिषेक बच्चन संग होगा शर्टलेस फाइट फेसऑफ

.webp?width=60)

