The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Aryan Khan The Bads of Bollywood to show Bobby Deol Raghav Juyal in different avatars

आर्यन खान की सीरीज़ में बॉबी देओल का ऐसा रोल जिसकी किसी ने उम्मीद नहीं की होगी!

Aryan Khan की सीरीज़ The Bads of Bollywood जल्दी रिलीज़ हो जाती, मगर IPL की वजह से मामला फंस गया.

Advertisement
aryan khan, the bads of bollywood, bobby deol, raghav juyal
बीती फरवरी में इस सीरीज़ को ऑफिशियली अनाउंस किया गया था.
pic
यमन
6 अप्रैल 2025 (Published: 05:48 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बीते कुछ सालों से खबर आती रही कि Shah Rukh Khan के बेटे Aryan Khan अपनी वेब सीरीज़ बना रहे हैं. बीती फरवरी में इसे ऑफिशियली अनाउंस कर दिया गया. The Bads of Bollywood के नाम से बनी ये सीरीज़ नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगी. बताया जा रहा था कि Lakshya Lalwani, Raghav Juyal और Bobby Deol जैसे एक्टर्स इस सीरीज़ को लीड करेंगे. अब बॉबी और राघव के किरदारों को लेकर अपडेट आया है. बॉलीवुड हंगामा की नई रिपोर्ट के मुताबिक उनके किरदार उनकी नई इमेज से बिल्कुल अलग होंगे. बॉबी ने ‘एनिमल’ में क्रूर विलेन अबरार का रोल किया था. वहीं निखिल नागेश भट्ट की फिल्म ‘किल’ में राघव ने फनी का रोल किया था. वो भी हिंसक किस्म का आदमी था. कहा जा रहा है कि आर्यन की सीरीज़ के मेकर्स ने दोनों एक्टर्स की इस इमेज को ध्यान में रखकर ये फैसला लिया है. रिपोर्ट में कोट किए गए सोर्स ने बताया,

ये क्रिएटिव फैसला जानबूझकर लिया गया है कि बॉबी देओल और राघव जुयाल को उनकी हालिया इमेज से अलग रोल में कास्ट किया जाए. बीते कुछ समय में दोनों एक्टर्स दमदार विलेन वाले रोल करने के लिए मशहूर हुए. इसलिए अब उन्हें एकदम नए अवतार में देखना ऑडियंस के लिए अलग अनुभव होगा. उन दोनों की केमिस्ट्री कमाल की है, और आर्यन ने उनके अनछुए पहलुओं को दर्शाने की कोशिश की है. ये ऐसा फैसला है जिससे मेकर्स को बहुत फायदा होने वाला है.

इस रिपोर्ट की मानें तो राघव और बॉबी के किरदार एकदम भले लोग होने वाले हैं. बाकी सीरीज़ का टीज़र, ट्रेलर आने पर तस्वीर और साफ होगी. पिंकविला की एक पिछली रिपोर्ट के मुताबिक ये सीरीज़ पहले रिलीज़ होने वाली थी. लेकिन IPL के चलते इसे खिसका दिया गया. बताया गया कि आर्यन खान की ये सीरीज़ जून के शुरुआती हफ्ते में नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ की जाएगी. मेकर्स ने चुनकर रिलीज़ का दिन तय किया है. इसे IPL के बाद ओटीटी पर उतारा जाएगा. ताकि जनता किसी भी तरह से बंट ना पाए. नेटफ्लिक्स और रेड चिलीज़ ने साथ मिलकर ये तय किया है कि क्रिकेट के बाद इसी पर लोगों का ध्यान शिफ्ट किया जाए. इसलिए इसे जून में रिलीज़ करने की प्लानिंग चल रही है.

सीरीज़ के मेकर्स ने तमाम डिटेल्स को छुपाकर रखा है. कहा जा रहा था कि ये एक ऐसे लड़के की कहानी होगी जो बाहर से फिल्म इंडस्ट्री में आया और उस पर राज किया. यही वजह है कि फिल्म इंडस्ट्री के बहुत सारे लोग इसमें कैमियो करने वाले हैं. इसमें करण जौहर और रणवीर सिंह के नाम शामिल हैं. बाकी खबर ये भी है कि इस सीरीज़ में पहली बार शाहरुख, आमिर और सलमान एक साथ नज़र आएंगे. ये खबर कितनी सही साबित होती है, इसका जवाब अगले कुछ महीनों में ही मिलेगा.         
 

वीडियो: शाहरुख ने आर्यन से जुड़ा किस्सा सुनाया, बताई नौकरी मांगने की कहानी

Advertisement