The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Arjun Rampal Calls Dhurandhar 26/11 attack scene the toughest of his career

"26/11 वाला ज़िंदगी का सबसे मुश्किल सीन", अर्जुन रामपाल ने 'धुरंधर' के रोंगटे खड़े कर देने वाले सीन पर क्या बताया?

ये फिल्म के सबसे मज़बूत सीन्स में से एक था. इसे इंटरनेट पर लगातार शेयर भी किया जा रहा है.

Advertisement
dhurandhar, akshaye khanna, arjun rampal,
'धुरंधर' की कहानी पाकिस्तान के ल्यारी गैंगवॉर पर आधारित है.
pic
शुभांजल
11 दिसंबर 2025 (Published: 02:28 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Aditya Dhar ने Dhurandhar में कई असली घटनाओं की रियल फुटेज इस्तेमाल की है. इनमें 2001 का संसद हमला और 26/11 का मुंबई आतंकी हमला भी शामिल है. 26/11 वाले सीन में Ranveer Singh के अलावा Akshaye Khanna और Arjun Rampal भी दिखाई देते हैं. अर्जुन की मानें तो ये उनके फिल्म करियर का सबसे मुश्किल सीन था.

जिन्होंने अब तक ये मूवी नहीं देखी, उनके लिए ये स्पॉइलर अलर्ट है. फिल्म में रणवीर सिंह का किरदार जसकीरत सिंह रांगी पाकिस्तान में प्लांट किया गया एक भारतीय जासूस है. वो हम्ज़ा अली मज़ारी की बलोच पहचान के साथ, रहमान डकैत यानी अक्षय खन्ना के गैंग में शामिल हो जाता है. इस दौरान उसकी मुलाकात ISI के खूंखार ऑफिसर मेजर इकबाल से होती है. फिल्म में इकबाल का किरदार अर्जुन रामपाल ने निभाया है. उनका कैरेक्टर भारत में आतंकी हमला प्लान करता है, जिसका नतीजा 26/11 है.

लोगों को याद होगा कि 2008 में जब मुंबई में हमला हुआ था, उस वक्त उसे टीवी पर भी टेलीकास्ट किया गया था. भारत और पाकिस्तान समेत दुनिया भर के लोगों ने इस हमले को अपनी आंखों से देखा. फिल्म में भी इकबाल के ऑफिस में रहमान और इस हमले को बैकिंग देने वाले अन्य लोग, इसे टीवी पर देख रहे थे. मगर रणवीर, जो भारत के हैं, वो इस अटैक को देखकर शॉक में चले जाते हैं. स्क्रीन पर उनका क्लोजअप, उनकी आंखों में दिख रहा पछतावा और माथे से निकलता पसीना, दिखाता है कि उन पर क्या गुजर रही है. इकबाल समेत अन्य पाकिस्तानी इस हमले को सेलिब्रेट कर रहे हैं.

ये फिल्म का सबसे इम्पैक्टफुल सीन था. इसमें पाकिस्तानी आतंकियों और रणवीर के किरदार का कंफ्लिक्ट ऑफ इंट्रेस्ट बारीकी से दिखाया गया है. एक यूजर ने इसी बाबत अर्जुन से सवाल किया,

"26/11 वाला सीन बहुत असरदार था. हम दर्शकों को रणवीर सिंह का हम्ज़ा वाला किरदार बेहद दर्दनाक लेकिन शानदार लगा. लेकिन एक भारतीय होने के नाते, आप और बाकी एक्टर्स ने उस सीन को करते समय और उसके बाद कैसा महसूस किया?"

इस पर अर्जुन ने कहा,

"वो मेरी ज़िंदगी का सबसे मुश्किल सीन था."

dhurandhar
अर्जुन रामपाल का जवाब.

इस बात से उनका अर्थ फिल्म में उस मुंबई हमले को सेलिब्रेट करने से है, जिसे बतौर मुंबईकर उन्होंने खुद भी झेला था. बता दें कि 'धुरंधर' में अर्जुन को अक्षय और रणवीर की तुलना में कम स्क्रीनटाइम मिला है. बावजूद इसके, वो अपनी छाप छोड़ जाते हैं. 'धुरंधर 2' में उनका बड़ा रोल होगा. इस दौरान हमें रणवीर और उनके बीच एक्शन सीक्वेंस भी देखने को मिलेंगे.

वीडियो: पाकिस्तानी नेता ने आदित्य धर की 'धुरंधर' पर आरोप लगाए, खुद पाकिस्तानी लोगों ने उनका फैक्ट-चेक कर दिया

Advertisement

Advertisement

()