The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Arijit Singh Reveals the Real Reason Behind His Retirement, Says- I Wanted to Take This Decision for a Long Time

अरिजीत ने खुद संन्यास लेने की असली वजह बता दी, कहा-"बोर हो गया हूं"

अरिजीत ने बताया कि उनके इस फैसले के पीछे एक से ज़्यादा कारण हैं.

Advertisement
arijit singh,
अरिजीत सिंह ने 'बैटल ऑफ गलवान' में 'मातृभूमि' गाने को भी अपनी आवाज़ दी है.
pic
शुभांजल
28 जनवरी 2026 (पब्लिश्ड: 12:53 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Arijit Singh ने प्लेबैंक सिंगिंग से अचानक संन्यास लेकर सबको चौंका दिया है. उन्होंने ऐसा क्यों किया, इसे लेकर तरह-तरह के अनुमान लगाए जा रहे हैं. फैन्स के मन में कई तरह के सवाल भी हैं. सबसे ज़्यादा लोग ये जानना चाहते हैं कि क्या वो अब गाने बनाना बिल्कुल बंद कर देंगे? अब अरिजीत ने खुद ही उन सवालों के जवाब दिए हैं.

अरिजीत ने 27 जनवरी की शाम को अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट अपलोड की थी. इसमें उन्होंने लोगों को बताया कि अब वो प्लेबैक सिंगिंग का कोई नया असाइनमेंट नहीं लेंगे. इसके साथ उन्होंने अपने सफ़र को विराम देने की घोषणा कर दी. मगर कुछ ही देर बाद उन्होंने अपने प्राइवेट अकाउंट से एक के बाद एक कई पोस्ट किए. इनमें उन्होंने लिखा,

"भगवान मुझ पर बहुत मेहरबान रहे हैं. मैं अच्छे संगीत का फैन हूं. आगे चलकर मैं एक छोटे कलाकार के रूप में और सीखना और खुद का ज़्यादा काम करना चाहता हूं. आप सभी के सपोर्ट के लिए फिर से शुक्रिया. मुझे अभी अपने कुछ और काम पूरे करने हैं. संभव है कि इस साल आपको कुछ और गाने सुनने को मिलें. स्पष्ट कर दूं कि मैं म्यूज़िक बनाना बंद नहीं कर रहा हूं."

अरिजीत ने बताया कि वो लंबे समय से ये फैसला लेना चाहते थे. उनके मुताबिक,

"इस फैसले के पीछे कोई एक वजह नहीं है, बल्कि कई कारण हैं. मैं काफी समय से ऐसा करना चाहता था मगर अब जाकर हिम्मत जुटा पाया हूं. एक वजह ये भी है कि मैं जल्दी बोर हो जाता हूं. इसलिए मैं एक ही गाने के अरेंजमेंट बार-बार बदलता रहता हूं और उन्हें स्टेज पर उन्हें अलग-अलग तरह से परफॉर्म करता हूं. सच कहूं तो अब मैं बोर हो गया हूं. ज़िंदगी में आगे बढ़ने के लिए मुझे अब कुछ अलग तरह का म्यूज़िक करना होगा. दूसरा कारण है कि मैं कुछ नए सिंगर्स को आगे आने और मुझे मोटिवेट करने को लेकर एक्साइटेड हूं. अब आएगा मज़ा."

arijit singh
अरिजीत सिंह का सोशल मीडिया पोस्ट.

अरिजीत ने अपने करियर में 700 से अधिक गाने गाए हैं. इनमें हिंदी, बांग्ला, तेलुगु, तमिल और मराठी गाने भी हैं. उनके सबसे पॉपुलर गानों में 'तुम ही हो', 'राब्ता', 'फिर मोहब्बत', 'दुआ', 'फिर ले आया दिल', 'गेरुआ', 'समझावां', 'अगर तुम साथ हो', 'बिन्त-ए-दिल' और 'सोच न सके' शामिल हैं. उन्हें दो नेशनल अवॉर्ड, आठ फिल्मफेयर और पद्मश्री से भी सम्मानित किया जा चुका है.  

वीडियो: अरिजीत करोड़ों के गाने क्यों ठुकरा देते हैं? अमाल मलिक ने बताई वजह

Advertisement

Advertisement

()