The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Arijit Singh injured after fan tries to pull him at concert in Aurangabad

लाइव कॉन्सर्ट में फैन ने अरिजीत का हाथ खींच लिया, परफॉर्मेंस रोककर समझाने लगे

अरिजीत सिंह के कॉन्सर्ट का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें अरिजीत एक फीमेल फैन को समझाते दिख रहे हैं.

Advertisement
Arijit Singh
अरिजीत सिंह चोट के बाद भी स्टेज पर परफॉर्म करते रहे.
pic
मेघना
9 मई 2023 (Updated: 9 मई 2023, 12:07 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अरिजीत सिंह की तगड़ी फैन फॉलोइंग है. उनके लाइव कॉन्सर्ट के लिए जनता पगलाई रहती है. ऐसे ही एक लाइव कॉन्सर्ट में अरिजीत सिंह चोटिल हो गए. दरअसल रविवार को अरिजीत सिंह औरंगाबाद, महाराष्ट्र में परफॉर्म कर रहे थे. जब उन्होंने एक फैन की तरफ हाथ मिलाने को बढ़ाया, तो उस फैन ने उनका हाथ पकड़कर खींच लिया. जिसके बाद अरिजीत, परफॉर्मेंस रोककर उन्हें प्यार से समझाने लगे.

अरिजीत सिंह के कॉन्सर्ट का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें अरिजीत एक फीमेल फैन को समझाते दिख रहे हैं. पहले आप ये वीडियो देखिए, 

वीडियो में अरिजीत कह रहे हैं,

‘’आप मेरा हाथ खींच रही हैं. प्लीज़ स्टेज पर आइए. सुनिए, मुझे तकलीफ हो रही है. आपको ये समझना होगा.''

जब स्टेज के नीचे खड़ी फैन उनको रिप्लाई करती है तो अरिजीत सिंह फिर बोल पड़ते हैं. कहते हैं,

‘’आप यहां फन करने आई हैं, इसमें कोई दिक्कत की बात नहीं. लेकिन अगर मैं परफॉर्म ही नहीं कर पाऊंगा, तो आप लोग फन कैसे करेंगे. ये समझना कितना आसान है. आप मेरे हाथ को इस तरह खींच रही थीं, अब मेरे हाथों में झनझनाहट हो रही है. क्या मैं यहां से चला जाऊं?''

अरिजीत की इस बात का जवाब दर्शकों ने एक साथ चिल्लाकर दिया. सभी ने एक साथ 'नहीं' कहा.

अरिजीत फिर बोले,

‘’आपने मेरा हाथ ऐसे क्यों खींचा? मेरे हाथ अभी झनझना रहे हैं और मुझे बहुत दर्द हो रहा है. मैं अपना हाथ हिला भी नहीं पा रहा हूं.''

अरजीत की एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर घूम रही है. जिसमें वो हाथों पर पट्टी बंधवाते दिख रहे हैं. इस फोटो में लोगों ने उस फीमेल फैन को भला-बुरा कहा है. साथ ही ये भी कहा कि बतौर फैन वो इस बात पर शर्मिंदा हैं कि अरिजीत के साथ किसी ने ऐसा किया.

इसी कॉन्सर्ट से अरिजीत का एक और वीडियो सामने आया है. जिसमें वो एक फैन को समझाते दिख रहे हैं. दरअसल अरिजीत के सामने एक फैन अपनी बेटी को बार-बार स्टेज के पास ले जाने के लिए धक्का दे रहे हैं. इसी पर अरिजीत उन्हें समझाते हैं. कहते हैं,

‘’आप उसकी ज़िंदगी रिस्क में क्यों डाल रहे हैं. आपको स्टेज पर आना है, उसे नहीं. वो बच्ची है. वो वहां उस जगह पर खुश है. आपको यहां आना है, उसे नहीं. आप उसके साथ ऐसा क्यों कर रहे हैं?''

खैर, हाथ में चोट लगने के बाद भी अरिजीत ने अपनी परफॉर्मेंस जारी रखी. उन्होंने अपने कुछ फेमस गाने, जैसे ‘तुम ही हो’, ‘फिर ले आया दिल’, ‘दुआ’ और ‘झूमे जो पठान’  गाए.

वीडियो: दी सिनेमा शो: शाहरुख कान की 'पठान' बांग्लादेश में रिलीज़ होने वाली है, एडवांस बुकिंग में फोड़ दिया

Advertisement