एआर रहमान के बचाव में उतरे इम्तियाज़ अली, बोले- "उन्होंने कुछ ग़लत नहीं कहा"
इम्तियाज़ बोले, "मैं जानता हूं कि उन्होंने ऐसा कुछ भी नहीं कहा है. उनकी बातों को तोड़-मरोड़ कर प्रस्तुत किया गया."

AR Rahman ने हालिया इंटरव्यू में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में धर्म के आधार पर होने वाले भेदभाव पर बात की थी. उन्होंने कहा कि इसकी वजह से पिछले 8 सालों में उन्हें काम मिलना भी कम हुआ. उनके इस बयान ने तूल पकड़ लिया है. इंडस्ट्री दो खेमों में बंट गई है. हालांकि ज्यादातर लोग रहमान की बात को ग़लत बता रहे हैं. Shaan, Javed Akhtar, Kangana Ranaut, Abhijeet Bhattacharya, Ram Gopal Varma और Anup Jalota ने उनके बयान को नावाजिब बताया. वहीं Varun Grover और Imtiaz Ali रहमान के पक्ष से तर्क दे रहे हैं.
X पर वरुण ग्रोवर ने लिखा कि तीन दशक से काम कर रहे संगीतकार पर लोग हमला कर रहे हैं. उन्हें गालियां दे रहे हैं. हैरत की बात ये है कि उनमें इंडस्ट्री के लोग भी शामिल हैं. और अब रहमान को माफ़ी मांगने पर मजबूर कर दिया गया है. इम्तियाज़ अली ने इस बात को तो नकारा कि बॉलीवुड में साम्प्रदायिक भेदभाव होता है. साथ ही ये भी कहा कि रहमान ऐसा कुछ कह नहीं सकते. बकौल इम्तियाज़, उनकी बातों को तोड़-मरोड़कर तिल का ताड़ बनाया जा रहा है. ‘रॉकस्टार’, ‘तमाशा’ और ‘चमकीला’ में रहमान के साथ काम कर चुके इम्तियाज़ ने इस मसले पर इंडिया टुडे से चर्चा की. रहमान का बचाव करते हुए उन्होंने कहा,
“मुझे नहीं लगता कि इंडस्ट्री में साम्प्रदायिक भेदभाव किया जाता है. मैं लंबे अरसे से यहां काम कर रहा हूं. मगर मैंने ऐसा कोई वाकया नहीं देखा. और एआर रहमान हमारी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे उजले व्यक्तित्व हैं.”
अपनी बात पूरी करते हुए इम्तियाज़ ने कहा,
“मुझे नहीं लगता कि रहमान ने ये सब कहा है, जो सुनने-पढ़ने में आ रहा है. हो सकता है उनकी बातों को तोड़-मरोड़कर बताया गया हो. बल्कि मैं जानता हूं कि उन्होंने ऐसा कुछ भी नहीं कहा है. साथ ही मुझे ऐसा एक वाकया भी याद नहीं, जब इंडस्ट्री में कम्युनल बायस हुआ हो.”
# रहमान बोले, “मुस्लिम होने के कारण मुझे कम काम मिला”
बीते दिनों बीबीसी एशियन से हुई बातचीत में रहमान से पूछा गया था कि क्या उनके साथ फिल्म इंडस्ट्री में कभी कोई भेदभाव हुआ है? रहमान ने कहा कि पिछले 8 सालों में ऐसा होने की संभावनाएं बढ़ गई हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि अब ताक़त उन लोगों के पास चली गई, जो क्रिएटिव नहीं हैं. रहमान ने हिंट दिया कि उन्हें अब पहले की तुलना में कम काम मिलता है. इसके लिए उन्होंने सांप्रदायिक कारणों को ज़िम्मेदार ठहराया. उन्होंने विकी कौशल की ‘छावा’ को भी लोगों को बांटने वाली फिल्म बताया. और कहा कि ‘छावा’ ने विभाजन को भुनाया है. जैसे ही इस पर विवाद गहराया, रहमान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर माफी मांगी. ये बात करते हुए रहमान ने कहा कि उन्हें भारतीय होने पर गर्व है. अपने इस वीडियो का अंत उन्होंने अपने कम्पोज़ किए गाने ‘मां तुझे सलाम…’ से किया.
बहरहाल, रहमान के वर्कफ्रंट की बात करें, तो फिलहाल वो रणबीर कपूर स्टारर ‘रामायण’ का म्यूज़िक तैयार कर रहे हैं. इस फिल्म पर वो दिग्गज म्यूज़िक डायरेक्टर हान्स ज़िमर के साथ काम कर रहे हैं. इसके अलावा रहमान ‘मूनवॉक’ नाम की फिल्म में बतौर एक्टर भी काम कर रहे हैं. प्रभु देवा स्टारर इस फिल्म का म्यूज़िक भी उन्होंने ही कंपोज़ किया है.
वीडियो: ए आर रहमान के बयान पर जावेद अख्तर और कंगना रनौत ने क्या कहा?

.webp?width=60)

