The Lallantop
Advertisement

अनुष्का शर्मा की कमबैक फिल्म 'चकदा एक्सप्रेस' अधर में लटकी!

अनुष्का की ये फिल्म भारतीय क्रिकेटर झूलन गोस्वामी की जिंदगी पर बेस्ड है.

Advertisement
Anushka Sharma
ये फिल्म 2023 में रिलीज़ होने वाली थी.
pic
गरिमा बुधानी
13 मई 2025 (Published: 08:19 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

The Office की स्पिन ऑफ सीरीज़ का टाइटल अनाउंस, आज से शुरू हुआ Cannes Film Festival, Ranbir Kapoor को लेकर क्या बोले Vivek Agnihotri. Cinema से जुड़ी सभी ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

1. 'द ऑफिस' की स्पिन ऑफ सीरीज़ का टाइटल अनाउंस

मेकर्स ने 'द ऑफिस' की स्पिन ऑफ सीरीज़ का टाइटल अनाउंस कर दिया है. इसका नाम होगा 'द पेपर'. टाइटल के साथ इसका फर्स्ट लुक भी रिलीज़ कर दिया गया है. 'द पेपर' भी 'द ऑफिस' वाली दुनिया में ही सेट होगी. ये एक पुरानी न्यूज़पेपर कंपनी की कहानी होगी, जो आज के दौर में सर्वाइव करने के लिए संघर्ष कर रही है. ये सीरीज़ सितंबर में रिलीज़ होगी.

2. खुद की बायोपिक बना रही हैं मशहूर सिंगर मैडोना

मशहूर सिंगर मैडोना अपनी लाइफ पर एक बायोपिक बनाने जा रही हैं. ये एक सीरीज़ होगी. मैडोना ने इसके लिए नेटफ्लिक्स के साथ कोलैबोरेट किया है. वो इस सीरीज़ को शॉन लेवी के साथ मिलकर बनाएंगी. इसमें उनकी ज़िन्दगी और म्यूज़िक पर बात होगी.

3. आज से शुरू हुआ कान फिल्म फेस्टिवल

आज यानी 13 मई से कान फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत हो गई है. ये फेस्टिवल 24 मई तक चलेगा. भारत से 'होमबाउंड', 'अरनयेर दिन रात्रि', 'तन्वी द ग्रेट' और 'ए डॉल मेड अप ऑफ क्ले' जैसी फिल्में इस फेस्टिवल में दिखाई जाएंगी.

4. अनुष्का शर्मा की 'चकदा एक्सप्रेस' अधर में लटकी

भारतीय क्रिकेटर झूलन गोस्वामी की जिंदगी पर बनी फिल्म 'चकदा एक्सप्रेस' एक बार फिर अधर में लटक गई है. फिल्म से अनुष्का शर्मा एक्टिंग की दुनिया में वापसी करने वाली थीं. ये फिल्म 2023 में रिलीज़ होने वाली थी लेकिन नेटफ्लिक्स और प्रोडक्शन हाउस के बीच हुए मतभेद की वजह से फिल्म की रिलीज़ अटकी हुई है. 

5. ऋषभ शेट्टी 'जय हनुमान' के साथ जुड़ेंगे भूषण कुमार

ऋषभ शेट्टी की 'जय हनुमान' के साथ भूषण कुमार का नाम भी जुड़ गया है. वो इस फिल्म को प्रज़ेंट करेंगे. ये एक पैन-इंडिया मायथोलॉजिकल फिल्म है. जिसे प्रशांत वर्मा डायरेक्ट कर रहे हैं. ऋषभ शेट्टी फिल्म में भगवान हनुमान के रोल में नज़र आएंगे.

6. "रणबीर कपूर को बॉयकॉट करने की औकात नहीं"

हिंदी रश को दिए एक इंटरव्यू में फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री ने फिल्म इंडस्ट्री के काम करने के तरीकों पर बात की. उन्होंने कहा, इंडस्ट्री में किसी की हिम्मत नहीं है कि वो रणबीर कपूर की आलोचना कर सके. उन्होंने कहा, "औकात ही नहीं है इनकी, हिम्मत है करने की, कर के दिखाएं." आगे उन्होंने कहा, इंडस्ट्री में कोई ऐसा प्रोड्यूसर या डायरेक्टर नहीं है जो इन स्टार्स की बुराई नहीं करता हो. लेकिन क्या वो पब्लिक में ये बात कह सकते हैं? दो फिर 150 करोड़ रुपए घटिया काम के, सड़ी हुई एक्टिंग के." 

वीडियो: 'अंबानी के प्रीवेडिंग फंक्शन में पहुंचे विराट-अनुष्का', वीडियो में कौन सी बड़ी 'गड़बड़' निकली?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement