The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Anurag Kashyap says I do not have the strength to satisy the fans of Shahrukh Khan

"बर्लिन में लोग सुबह से शाहरुख का इंतज़ार करते रहे, लियोनार्डो डि केप्रियो के लिए कोई लाइन नहीं"

अनुराग कश्यप ने कहा- "शाहरुख खान जैसे बड़े स्टार के फैन्स को संतुष्ट करने की ताक़त मुझमें नहीं है. उनकी शोहरत इतनी बड़ी है कि मैं उससे डरता हूं."

Advertisement
anurag Kashyap and Sharukh Khan, Shahrukh Khan
शाहरुख खान को लेकर अनुराग कश्यप कई एड फिल्म्स बना चुके हैं, मगर दोनों ने साथ में कभी कोईफीचर फिल्म नहीं की.
pic
अंकिता जोशी
22 सितंबर 2025 (Updated: 22 सितंबर 2025, 10:15 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Shahrukh Khan के साथ Anurag Kashyap ने कई विज्ञापनों में काम किया. मगर दोनों ने कभी साथ में कभी किसी फीचर फिल्म पर काम नहीं किया. कई बार बातचीत हुई. मगर बात नहीं बनी. हाल ही में जब अनुराग The Lallantop के खास कार्यक्रम Cinema Adda में तो आए, तो इस विषय पर खुलकर बात की. शाहरुख के साथ फिल्म न करने के बारे में अनुराग ने कहा,

"उन्होंने कई एक्सपेरिमेंट किए. इम्तियाज़ के साथ प्रयोग किया. आनंद एल राय के साथ किया. ‘फैन’, ‘ज़ीरो’ में इतना बड़ा एक्सपेरिमेंट किया. मगर फैन्स ने स्वीकार नहीं किया. इसलिए उन्हें अपने फैन्स को वापस वही देना पड़ा, जिसकी वो शाहरुख से उम्मीद करते हैं. वो जब भी कुछ नया करने का ट्राय करते हैं, फैन्स रिजेक्ट कर देते हैं. आदमी एक पॉइंट पर जूझता है अपने आप से, कि मैं ऐसा क्या करूं जिससे मुझे भी ताकत मिले, और मेरी ऑडियंस भी खुश रहे. बहुत ख़तरनाक चीज़ होती है ये. बहुत नाज़ुक मोड़ होता है वो. हम लोगों के बीच बात होती रहती है, लेकिन मेरे अंदर वो ताक़त नहीं है कि मैं इतने बड़े स्टार के फैन्स को संतुष्ट कर पाऊं. मुझ में बिल्कुल ताक़त नहीं है."

एक समय पर शाहरुख ने ‘अहमक़’ जैसी फिल्म में काम किया. फिर वो अनुराग कश्यप की फिल्म क्यों नहीं कर सकते, इसके जवाब में अनुराग कहते हैं,  

“वो समय अलग था. तब वो मेनस्ट्रीम को वैसे नहीं देखते थे. फिर वो अचानक इतने बड़े स्टार बन गए. और शाहरुख खान का जो स्टारडम है ना, वो मैंने अपनी आंखों से देखा है. मैंने देखा है बर्लिन में फिल्म फेस्टिवल में उनके स्टारडम की झलक. लियोनार्डो डि कैप्रियो भी उसी दिन है, और शाहरुख खान भी. मगर शाहरुख खान के लिए सुबह से लाइन लगी हुई है. लियोनार्डो डि कैप्रियो के लिए कोई लाइन नहीं है. शाहरुख खान का स्टारडम बहुत अलग है. वो कोमलता (वल्नरेबिलिटी) और इंटेसिटी (जुनून) के मिक्स पर बना है. उनकी शोहरत इतनी बड़ी है, कि मैं उससे डरता हूं. वो जो भी कहेंगे, मैं कर दूंगा. उन्हें डायरेक्ट करने के बजाय मैं वो करने लगूंगा, जो वो कहेंगे. उनके साथ एड चलेगा. फिल्म नहीं कर पाऊंगा.”

शाहरुख के साथ अपने तालमेल के बारे में अनुराग ने कहा,

“वो मेरे सीनियर हैं, उन्हें मैं जानता हूं. मगर फिल्म बनाना बहुज अलग चीज़ हो जाती है. बहुत पैसे लगते हैं. उनकी सक्सेस और फेलियर का असर मुझ पर भी पड़ता है.”

बहरहाल, अनुराग के वर्कफ्रंट की बात करें, तो उनकी फिल्म ‘निशानची’ 19 सितंबर को रिलीज़ हुई. ऐश्वर्य ठाकरे और वेदिका पिंटो ने इसमें लीड रोल्स किए हैं. आने वाले समय में हम उन्हें परदे पर एक्टिंग करते देखेंगे. मृणाल ठाकुर और अदिवि शेष स्टारर ‘डकैत’ में अनुराग एक पुलिसवाले के किरदार में नज़र आने वाले हैं. ये फिल्म 25 दिसंबर, 2025 को रिलीज़ होगी.

वीडियो: कैसी है अनुराग कश्यप की फिल्म निशानची?

Advertisement

Advertisement

Advertisement

()