अनुराग को पीयूष मिश्रा की दो टुक- "मेरी वाली गलती करके अपना करियर मत खराब करो"
पीयूष मिश्रा ने हाल ही में अनुराग कश्यप के मुंह पर कहा कि उन्हें 'गैंग्स ऑफ वासेपुर', 'गुलाल' और 'देव-डी' का सेकेंड हाफ पसंद नहीं आया था.
.webp?width=210)
Anurag Kashyap और Piyush Mishra ने कई प्रोजेक्ट्स पर साथ काम किया है. इनमें Gangs of Wasseypur और Gulaal जैसी फिल्में शामिल हैं. दोनों लंबे समय से अच्छे दोस्त भी हैं. इसलिए अक्सर पब्लिकली एक-दूसरे की टांग खिंचाई करते रहते हैं. हालांकि इससे इतर अनुराग का ये कहना है कि पीयूष उन्हें लेकर काफी प्रोटेक्टिव हैं.
न्यूज़ 18 से हुई बातचीत में अनुराग ने पीयूष और अपने बॉन्ड पर खुलकर बात की. उन्होंने कहा,
"पीयूष मुझसे प्यार करते हैं. जब भी मैं किसी बात पर रिएक्ट करता हूं, तो वो नाराज़ भी होते हैं. वो कहते हैं- ‘क्यों? जाने दो’. उन्होंने मुझे सावधान किया कि वो चीजों पर रिएक्ट करके अपनी जिंदगी बर्बाद कर चुके हैं. इसलिए मैं उनके जैसा न बनूं."
ख़ैर, पीयूष के अलावा मनोज बाजपेयी भी हैं, जो अनुराग के विवादित बयानों पर उन्हें टोकते रहते हैं. मनोज का ज़िक्र करते हुए अनुराग ने बताया,
"जब भी मैं कुछ करता या बोलता हूं, तो मनोज मुझसे कहते हैं- 'यार, तुम क्यों करते हो ऐसा?' उन्होंने जिंदगी में बहुत कुछ देखा है और बहुत प्रैक्टिकल इंसान हैं. मुझे पता है कि वो मुझे प्रोटेक्ट करेंगे. मेरे सभी दोस्तों के साथ मेरा ऐसा ही रिश्ता है. मनोज मेरे लिए बड़े भाई जैसे हैं. ये अलग बात है कि वो मुझसे दस गुना जवान दिखते हैं. वो हमेशा मेरा ख्याल रखते हैं और मुझे सबसे सही सलाह देते हैं."
हाल ही में पीयूष मिश्रा और मनोज बाजपेयी अनुराग के साथ ह्यूमन्स ऑफ सिनेमा पॉडकास्ट में नज़र आए थे. ये तीनों शख्स 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' टीम का हिस्सा था. इस इंटरव्यू के दौरान पीयूष ने कहा कि उन्हें 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' का सेकेंड हाफ पसंद नहीं आया था. उन्हें समझ ही नहीं आया कि अनुराग वहां करना क्या चाहते थे. अनुराग की दिक्कत ही ये है कि वो आधी फिल्म बनाने के बाद सोचते हैं कि इसे खराब कैसे किया जाए. उन्होंने 'गुलाल' में ऐसा ही किया. अपनी अन्य फिल्मों में अक्सर ऐसा कर बैठते हैं. बकौल पीयूष, 'देव डी' जैसी कल्ट क्लासिक फिल्म का दूसरा हाफ भी अनुराग के इन्हीं एक्सपेरिमेंट्स के कारण खराब हो गया.
वीडियो: कैसी है अनुराग कश्यप की फिल्म निशानची?