8 जून 2025 (Updated: 8 जून 2025, 07:00 PM IST) कॉमेंट्स
Small
Medium
Large
Small
Medium
Large
फिल्ममेकर Anurag Kashyap अपनी फिल्मों से ज़्यादा अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं. कभी वो सेंसर बोर्ड को लेकर बयान देते हैं तो कभी बॉलीवुड इंडस्ट्री के माहौल को लेकर. रीसेंटली अनुराग ने Netflix के CEO को लेकर बयान दिया है. जिसके बाद वो चर्चा में आ गए हैं. अनुराग ने नेटफ्लिक्स के CEO Ted Sarandos को मूर्ख कह दिया है. क्यों कहा, किस बात पर कहा, आइए जानते हैं.
दरअसल अनुराग कश्यप ने इंडियन एक्सप्रेस की एक खबर का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए इंस्टा पर पोस्ट किया. इस खबर की हेडिंग थी,
''नेटफ्लिक्स CEO डेट को नहीं लगता कि 'सेक्रेड गेम्स' से भारत में शुरुआत करना सही था. शायद कोई ज़्यादा पॉपुलर शो ज़्यादा काम करता...''
'सेक्रेड गेम्स' का पहला सीज़न अनुराग कश्यप ने बनाया था. कई सारे इंटरव्यूज़ में अनुराग बता भी चुके हैं कि इस शो से उनका अलग तरह का जुड़ाव है. टेड की इन्हीं बातों का जवाब देते हुए अनुराग ने कहा,
''उन्हें सास बहू से शुरुआत करनी चाहिए थी. तब ठीक चलता और अब वो वहीं कर भी रहे हैं. मुझे पहले से पता था कि टेक्नोलॉजी वाले कहानी कहने में बेवकूफ होते हैं, लेकिन टेड सारंडोस खुद मूर्ख की परिभाषा हैं, ये आज पता चल गया. सब कुछ समझ आ गया है.''
अनुराग का इंस्टा पोस्ट
यहां, अनुराग सास बहु की जो बातें कर रहे हैं वो एकता कपूर की कर रहे हैं. दरअसल, बीते दिनों एकता कपूर ने नेटफ्लिक्स के साथ मल्टीपल प्रोजेक्ट्स के लिए कोलैबरेट किया है. एकता ने सन 2000 के दशक में टीवी पर 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' जैसे शोज़ लाकर एक बड़ा बदलाव किया था. अब वही फॉर्मूला OTT पर आज़माया जा रहा है.
उधर, अनुराग कश्यप की बात करें तो वो पिछले दिनों ब्राह्मणों पर दिए गए बयानों को लेकर चर्चा में थे. उनके शो 'सेक्रेड गेम्स' की बात करें तो ये साल 2018 में आया था. खूब पॉपुलर हुआ था. इसी शो से भारत में ओटीटी क्रांति की शुरुआत मानी जाती है. मगर इसका दूसरा पार्ट अनुराग ने नहीं बनाया. इसे ज़्यादा पॉपुलैरिटी भी नहीं मिली. मगर अब नेटफ्लिक्स ने इसके तीसरे शो को बनाने की परमिशन नहीं दी है.
वैसे अनुराग कश्यप की नेटफ्लिक्स को लेकर कही बातों का एक्ट्रेस लीसा मिश्रा ने भी सपोर्ट किया है. उनके अलावा किरण राव और विक्रमादित्य मोटवानी ने भी ऐसे मिलते-जुलते विचार ही शेयर किए हैं.
वीडियो: अनुराग कश्यप के 'बॉलीवुड टॉक्सिक' वाले बयान पर, 'छावा' डायरेक्टर ने जमकर सुना दिया