The Lallantop
Advertisement

अनुराग कश्यप की 'बैड गर्ल' में हिंदुओं को गलत तरीके से दिखाया गया?

Bad Girl का टीज़र देख जाने-माने फिल्ममेकर Mohan G Kshatriyan ने कहा, अनुराग कश्यप जैसों से और उम्मीद भी क्या की जा सकती है.

Advertisement
anurag kashayp film bad girl
ये फिल्म इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जाने वाली है.
pic
मेघना
29 जनवरी 2025 (Updated: 29 जनवरी 2025, 04:55 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Anurag Kashyap हमेशा  से ही हटकर फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं. कभी फिल्में तो कभी बयान को लेकर चर्चा में रहते हैं. इसी फेर में उनकी प्रेज़ेंट की हुई नई तमिल फिल्म Bad Girl खबरों में हैं. बीते दिनों अनुराग की इस फिल्म का टीज़र आया. मगर आते ही ये विवादों से घिर गया. इसे लेकर इतनी कॉन्ट्रोवर्सी हो गई कि यू-ट्यूब से इस टीज़र को हटाने की मांग होने लगी. कहा जा रहा है कि इसमें हिंदुओं को गलत तरीके से दिखाया गया है.क्या है पूरा मामला आइए जानते हैं.

'बैड गर्ल' का टीज़र 27 जनवरी 2025 को रिलीज़ किया गया था. कहानी एक ब्राह्मण लड़की की है.जो कॉलेज जाती है और लड़कों से दोस्ती करना चाहती है. उन्हें डेट करना चाहती है. जब वो ऐसा करती है तो उसे ताने सुनने को मिलते हैं. भला-बुरा कहा जाता है. उसे शर्मिंदा किया जाता है. ट्रेलर में ये भी दिखाया गया है कि इन सारी आलोचनओं का सामना करते-करते वो कॉलेज के बाद घर से दूर हो जाती है. जहां स्वतंत्र तरीके से अपनी इच्छा अनुसार जीवन जीने लगती है.

अब इस टीज़र को देखने के बाद फिल्ममेकर मोहन (Mohan G Kshatriyan) ने इसकी आलोचना की है. उन्होंने लंबा-चौड़ा ट्वीट करके लिखा है कि फिल्म के प्रोड्यूसर्स अनुराग कश्यप औ वेट्री मारन से और उम्मीद भी क्या की जा सकती है. अपने एक्स अकाउंट पर टीज़र को शेयर करते हुए मोहन ने लिखा,

''एक ब्राह्मण लड़की की निज़ी ज़िंदगी को इस तरह दिखाना इन जैसों के लिए हमेशा ही साहसिक और ताज़ा फिल्म रही है. वेट्रीमारन और अनुराग कश्यप एंड कंपनी से और उम्मीद भी क्या की जा सकती है. ब्राह्मण माता-पिता को कोसना पुरानी बात है इसमें कुछ नया नहीं है. अपनी कास्ट की लड़कियों को लेकर या अपनी घर की लड़कियों पर टिप्पणी करते हुए कुछ दिखाइए...''

उनके अलावा भी ट्विटर पर इस फिल्म के टीज़र को लोग गालियां दे रहे हैं. कुछ लोग तो ट्विटर पर मांग कर रहे हैं कि इसे यू-ट्यूब से डिलीट किया जाए.इसे रिलीज़ ना होने दिया जाए. हालांकि मोहन से पहले फिल्म निर्देशक पा रंजीत फिल्म की तारीफ कर चुके हैं. उनका कहना है कि किसी महिला के नज़रिए से दिखाई गई ये पिक्चर बिल्कुल फ्रेश है. उन्होंने मेकर्स की तारीफ की है. इस बोर्ड सब्जेक्ट के साथ फिल्म को दिखाने के लिए अनुराग कश्यप और वेट्रीमारन की पीठ थपथपाई है.

भले ही फिल्म के टीज़र को डिलीट करने या इसकी रिलीज़ को रोकने की डिमांड हो रही हो मगर ये 54वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल रॉटरडैम में दिखाई जाने वाली है. Varsha Bharath के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म फेस्टिवल के टाइगर कॉम्पटिशन में हिस्सा लेने जा रही है. कोबाल्ट ब्लू और चक्रव्यूह जैसी फिल्मों और सीरीज़ में दिखाई दे चुकीं Anjali Sivaraman इस फिल्म में लीड रोल निभा रही हैं. फिलहाल फिल्म की रिलीज़ डेट अभी अनाउंस नहीं हुई है. 
 

वीडियो: महाराजा देखने के बाद अनुराग कश्यप को ऑफर हुई डायरेक्टर Alejandro González Iñárritu की फिल्म

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement