Ra.One में शाहरुख खान के सबसे विवादित सीन पर क्या बोले अनुभव सिन्हा
Anubhav Sinha ने Shahrukh Khan की Ra.One के उस सीन पर बात की, जिसमें Kareena Kapoor नदी में अस्थियां बहाती हैं.
.webp?width=210)
Anubhav Sinha ने Shahrukh Khan के साथ Ra.One नाम की फिल्म बनाई थी. जिस वक्त ये फिल्म रिलीज़ हुई उस वक्त बुरी तरह पिटी. मगर समय के साथ ये कल्ट बन गई. इसे अपने वक्त से आगे की फिल्म कहा जाने लगा. पिक्चर का कॉन्सेप्ट, इसकी राइटिंग और स्टोरीटेलिंग लोगों को पसंद आ गया. सिर्फ यही नहीं फिल्म मीम कल्चर का हिस्सा बनी और इस पर मीम्स भी खूब बने. ‘रा.वन’ का ही एक सीन है जिसे लेकर तमाम तरह का विवाद ही रहा. इसी सीन पर अनुभव सिन्हा ने बात की.
पिछले दिनों अनुभव सिन्हा हमारे स्पेशल शो गेस्ट इन द न्यूज़रूम में आए थे. यहां उन्होंने ‘रा.वन’ पर भी बात की. ‘रा.वन’ के एक सीन में जब शाहरुख के किरदार की मौत हो जाती है तो पहले तो उन्हें कॉफेन में रखा जाता है. इसके जस्ट एक सीन बाद करीना कपूर उनकी अस्थियों को नदी में प्रवाहित करती दिखती हैं. इस सीन को लेकर तमाम तरह के विवाद, तमाम तरह की थ्योरियां चलती हैं. जब अनुभव से इस बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा,
उस सीन में मुझसे एक गलती हो गई है. मैंने क्या किया जब आदमी लंदन में मरता है तो बांस की खपच्ची पर उसका शव नहीं जाता है. ये कॉन्सेप्ट अपने इंडिया में है. इसलिए मैंने उसे कॉफेन में रखा. उसी के कारण लोगों को ऐसा लगा कि शाहरुख के किरदार को दफनाया गया होगा.
अनुभव ने आगे कहा,
मैं बनारस से हूं. मुझे पता है कि शाहरुख का किरदार तमिल ब्राह्मण का है और तमिल ब्राह्मण को दफनाया नहीं जाता. कई बार आपको निर्देशक पर शक करने से ज़्यादा खुद पर शक करना चाहिए. कि पहले डायरेक्टर ने दफनाया, फिर उसका अस्थि विसर्जन कर रहा है तो इतना तो बेवकूफ नहीं होगा. फिर आप वो सीन थोड़ा गौर से देखते तो समझ आ जाता.
ख़ैर, अनुभव ने बताया कि उस किरदार को कॉफिन में इसलिए रखा गया क्योंकि वो बांस वाली खपच्ची लंदन में नहीं चलती. कॉफिन में किसी को जलाते नहीं. ना तो कॉफिन को फिल्म में दफनाते हुए दिखाया गया है. अनुभव ने कहा कि इसी वायरल सीन के बाद एक छोटा सा शॉर्ट है जिसमें कॉफिन गायब होता है. वो इसलिए किया गया था कि डायरेक्टर के विज़न में शाहरुख की बॉडी इलेक्ट्रिक फ़र्नेस में चली गई. उसके बाद करीना रोती दिखती हैं. जिसके शॉट में भाप दिखाई देता है. जो शाहरुख के किरदार को जलाए जाने को दिखाता है. उस सीन के बाद विसर्जन होता है. अनुभव ने कहा कि उनके हिसाब से वो शॉट ऐसे बनाया गया था. मगर वो जनता तक ठीक तरह से पहुंचा नहीं.
वीडियो: शाहरुख खान संग 'डंकी' में काम करके विक्की कौशल ने खुद को बताया हीरोइनों से भी ज्यादा लकी

.webp?width=60)

