The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Anshula kapoor to be seen in karan johar reality show the traitors the cinema show

करण जौहर के रिएलिटी शो में नज़र आएंगी अंशुला कपूर!

ये 'द ट्रेटर्स' नाम के अमेरिकन रिएलिटी शो का हिंदी अडैप्टेशन है.

Advertisement
karan johar
करण जौहर इस शो को होस्ट करने वाले हैं.
pic
गरिमा बुधानी
4 सितंबर 2024 (Published: 07:47 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Farhan Akhtar की अगली फिल्म का एलान, Lahore 1947 का शूट शुरू करेंगे अली फज़ल, Karan Johar के रिएलिटी शो में अन्शुला कपूर. Cinema की सभी खबरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

1. नाओमी स्कॉट की 'स्माइल 2' का ट्रेलर आया

नाओमी स्कॉट की फिल्म 'स्माइल 2' का ट्रेलर आ गया है. ये 2002 में आई हॉरर फिल्म 'स्माइल' का सीक्वल है. इस फिल्म को पार्कर फिन ने डायरेक्ट किया है. 'स्माइल 2' 18 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

2. एमी एडम्स की 'नाइटबिच' का ट्रेलर रिलीज़

एमी एडम्स की फिल्म 'नाइटबिच' का ट्रेलर आ गया है. ये एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है. फिल्म को मैरियल हैलर ने डायरेक्ट किया है. 'नाइटबिच' 6 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

3. 'लाहौर 1947' का शूट शुरू करेंगे अली फज़ल

अली फज़ल जल्द ही अपनी अगली फिल्म 'लाहौर 1947' और 'ठग लाइफ' के लिए शूट शुरू करने वाले है. 'लाहौर 1947' में सनी देओल, शबाना आज़मी, प्रीती जिंटा, उत्कर्ष शर्मा जैसे कलाकार साथ में स्क्रीन शेयर करते हुए नज़र आएंगे. खबरें हैं कि फिल्म में आमिर खान का कैमियो हो सकता है. इसके अलावा 'ठग लाइफ' में कमल हासन लीड रोल में हैं. इस फिल्म को मणिरत्नम डायरेक्ट कर रहे हैं.

4. फरहान अख्तर की अगली फिल्म का ऐलान

फरहान अख्तर ने अपनी अगली फिल्म '120 बहादुर' अनाउंस कर दी है. इसमें वो परमवीर चक्र से सम्मानित भारतीय सेना के अधिकारी मेजर शैतान सिंह की भूमिका निभाते हुए नज़र आएंगे. फिल्म 1962 में भारत और चीन के बीच हुई जंग की कहानी कहेगी. '120 बहादुर' को  रजनीश रेजी घई डायरेक्ट कर रहे हैं. जिन्होंने कंगना रनौत की 'धाकड़' डायरेक्ट की थी.

5. सिनेमाघरों में री रिलीज़ होगी 'तुझे मेरी कसम'

रितेश देशमुख और जेनिलिया की फिल्म 'तुझे मेरी कसम' 13 सितंबर को देशभर के चुनिंदा सिनेमाघरों में री रिलीज़ होगी. ये रितेश देशमुख की डेब्यू फिल्म थी. 2003 में रिलीज़ हुई इस फिल्म को के. विजया भास्कर ने डायरेक्ट किया था. ये एक रोमांटिक फिल्म है.

6. करण जौहर के रिएलिटी शो में अंशुला कपूर

ज़ूम में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, रिएलिटी शो 'द ट्रेटर्स' में अंशुला कपूर को कास्ट किया गया है. इस शो को करण जौहर होस्ट करने वाले हैं. ये इसी नाम के अमेरिकन रिएलिटी शो का हिंदी अडैप्टेशन है. इसे प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया जाएगा.

वीडियो: बैठकी: कंगना रनौत ने क्यों कहा कि 'PM मोदी से वक्त नहीं मिला', बॉलीवुड पर भी बहुत कुछ बोला है

Advertisement