The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Annu Kapoor faces backlash after 'milky body' remarks on Tamannah Bhatia

"माशाल्लाह क्या दूधिया बदन है"- अन्नू कपूर की तमन्ना पर घटिया टिप्पणी, लोगों ने बुरा धो दिया

अन्नू कपूर के इस घटिया कमेंट से इंटरनेट बौखलाया. लोग बोले- "इतने सीनियर एक्टर और भाषा ऐसी..."

Advertisement
tamannaah bhatia, annu kapoor
तमन्ना के गाने 'आज की रात' पर अन्नू कपूर ने किया ओछा कमेंट.
pic
लल्लनटॉप
13 अक्तूबर 2025 (Updated: 13 अक्तूबर 2025, 06:39 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

"माशाल्लाह क्या दूधिया बदन है" 

ये बयान है हिंदी सिनेमा के जाने-माने एक्टर Annu Kapoor. जो उन्होंने Tamannah Bhatia के लिए कही है. जिसके लिए इंटरनेट पर उनकी कायदे से लानत-मलानत हो रही है. अन्नू हाल ही में शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट पर नज़र आए. जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें तमन्ना पसंद हैं, तो उन्हेंने कहा,

“आहा, माशाल्लाह क्या दूधिया बदन है, आहा”

इस पर शुभांकर ने कहा, 

“तमन्ना ने एक इंटरव्यू में बताया कि मां अपने बच्चों को ये (आज की रात) गाना सुनाती हैं और बच्चे सो जाते हैं.” 

इस पर अन्नू कपूर ने कहा, 

“कितनी उम्र के बच्चे सो जाते हैं? 70 साल का भी बच्चा हो सकता है!” (दोनो ठहाके मार के हंसने लगे)

अन्नू से पूछा गया कि उनके कहे का क्या मतलब है, तो वो चुप हो गए. फिर अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा,

“एक बार आप उनसे पूछिए. मैं होता ज़रूर पूछता कि कितने उम्र के बच्चे सो जाते हैं. मैं 70 साल पुराना बच्चा हूं और 11 साल पुराना बुड्ढा, तो कौन सो जाता है. ये बहन तमन्ना भाटिया अपने गाने से, अपने अंदाज़ से या अपने दूधिया चेहरे से हमारे बच्चों को सुला रहीं हैं, तो यो बहुत अच्छी बात है. ये हमारे बच्चों के लिए बहुत बड़ी कृपा होगी कि हमारे बच्चे स्वस्थ और मीठी नींद सो रहे हैं. और भी अगर उनकी कोई इच्छाएं हो तो भगवान उन्हें सामर्थ दें कि वो उनको पूरा कर सकें. यही उनके लिए मेरा आशीर्वाद है.” 

tamannah, annu kapoor
तमन्ना पर दिए अन्नू कपूर के बयान से लोग नाराज़.
tamannah, annu kapoor
अन्नू कपूर के भद्दे बयान से जनता खिसियाई.
tamannah, annu kapoot
अन्नू कपूर के वायरल वीडियो पर आए लोगों के कमेंट्स.

इंटरव्यू की ये क्लिप इंटरनेट पर वायरल हो रही है. अन्नू कपूर की इस बात को लोगों ने मज़ाक में तो बिल्कुल नहीं लिया है. न लिया जाना चाहिए. क्योंकि उन्होंने तमन्ना के लिए जो बात कही है, वो बेहद फूहड़ है. इसके लिए अन्नू कपूर को भरपेट ट्रोल किया जा रहा है.  

ये सारा मामला तब शुरू हुआ, जब तमन्ना भाटिया दी लल्लनटॉप के प्रोग्राम ‘गेस्ट इन द न्यूज़रूम’ में पहुंची थीं. उन्होंने ‘स्त्री 2’ के अपने चार्टबस्टर गाने ‘आज की रात’ पर मिले फीडबैक पर बात की. तमन्ना ने कहा कि उन्हें कई मांओं ने बताया कि उनके बच्चे ये गाना सुने बिना खाना नहीं खाते. तमन्ना ने कहा था,

“मैं आपको बता नहीं सकती हूं कि कितनी मदर्स ने मुझसे कहा है कि मेरा बच्चा तभी खाना खाता है जब ‘आज की रात…’ गाना चलाया जाता है. एकाध साल की उम्र में उस बच्चे को कहां शब्द समझ आएंगे. मुझे लगता है ये संगीत का असर है. जो उन्हें बांध लेता है”

दरअसल इस इंटरव्यू में खाने की बात हुई थी. मगर यूट्यूबर शुभांकर मिश्रा ने इसे गलती से सोना समझ लिया. जिस पर अन्नू कपूर ने भद्दी टिप्पणी करके मामला और खराब कर दिया.  


ये स्टोरी हमारे साथ इंटर्नशिप कर रहीं श्रुति ने की है.


वीडियो: गेस्ट इन द न्यूजरूम: तमन्ना भाटिया ने शाहरुख खान, मिल्की ब्यूटी टैग और आइटम नंबर को लेकर क्या कहा?

Advertisement

Advertisement

()