The Lallantop
X
Advertisement

डायरेक्टर ने बताया, सलमान की वजह से फ्लॉप हुई 'वीर'

Salman Khan की फिल्म Veer बहुत बड़े बजट की पिक्चर थी मगर बहुत बुरी तरह फ्लॉप हुई थी.

Advertisement
salman khan veer
'वीर' के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने बताया पिक्चर क्यों फ्लॉप हुई.
pic
मेघना
31 अक्तूबर 2024 (Updated: 1 नवंबर 2024, 11:13 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बीते दिनों डायरेक्टर Anil Sharma हमारे खास शो सिनेमा अड्डा में आए थे. जिसमें उन्होंने सनी देओल, नाना पाटेकर, 'गदर', 'गदर 2', 'वनवास' और Salman Khan की फिल्म Veer पर बात की. उन्होंने बताया कि 'वीर' फिल्म उनकी एंडिंग की वजह से फ्लॉप हुई. अनिल का कहना था कि उन्हें फिल्म की एंडिंग लॉजिकल नहीं लग रही थी मगर सलमान की वही एंडिंग चाहिए थी. इसलिए शायद वो फिल्म अपने क्लाइमैक्स की वजह से नहीं चली.

सलमान खान की 'वीर' साल 2010 में आई थी. मूवी में ज़रीन खान थीं. इस बड़े बजट की फिल्म से मेकर्स को बहुत उम्मीद थी. मगर रिलीज़ के बाद फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हुई डिज़ास्टर साबित हुई. जब इस बारे में अनिल से बात की गई तो उन्होंने कहा,

''मैंने वो फिल्म बहुत मन से बनाई थी. उसमें सलमान का लुक कमाल का है. मुझे लगता है कि वो अभी तक का सलमान का बेस्ट लुक है. मुझे ऐसा लगता है कि उस फिल्म का जो क्लाइमैक्स था, क्लाइमैक्स में गड़बड़ हो गई थी. वो बाप और बेटे की जो लड़ाई थी, वो क्यों हो रही थी. मुझे हमेशा से लगता था कि वो क्यों लड़ रहे हैं. वो सलमान साहब का अपना सब्जेक्ट था. वो चाहते थे कि बाप और बेटे लड़ें. कई बार सलीम साहब से मेरी बात हुई. उनको भी लगता था कि ये नहीं हो सकता.''

अनिल ने कहा,

''मैंने हनुमान और मकरध्वज की कहानी को लेकर कैसे भी उस सीक्वेंस को लॉजिकल तो बना दिया. मगर हमेशा लगता था कि ये नहीं होना चाहिए था. मगर वो करना पड़ा हमको. मेरे हिसाब से वो कहानी जहां स्वंयवर हुआ था वहीं खत्म होने चाहिए था. हमने फिल्म का दूसरा क्लाइमैक्स भी सोचा था. उसी पर पिक्चर खत्म होनी चाहिए थी.

अनिल ने कहा कि उन्हें लगता है लास्ट के 15-20 मिनट बहुत ज़्यादा खिंच गए थे. इसलिए वो इतनी बड़ी और इतनी भव्य पिक्चर होने के बाद भी वो फिल्म नहीं चली और फ्लॉप हो गई. उनका कहना है कि गलतियां होती हैं सबसे इससे ज़्यादा वो कुछ नहीं कह सकते. ख़ैर, 'वीर' फिल्म के गाने खूब पॉपुलर हुए. आपको 'वीर' कैसी लगती है हमें कॉमेंट सेक्शन में ज़रूर बताएं. 

वीडियो: सलमान खान को धमकी देने वाला कौन?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement