The Lallantop
Advertisement

सनी देओल नहीं शूट करना चाहते थे हैंडपंप उखाड़ने वाला सीन, घंटों तक रुकी रही शूटिंग

Anil Sharma ने Ramayana का उदाहरण भी दिया कि जैसे लक्ष्मण को बचाने के लिए हनुमान ने पहाड़ उखाड़ लिया वैसे ही Gadar में Tara Singh ने हैंडपम्प उखाड़ दिया था.

Advertisement
gadar sunny deol
'गदर एक प्रेम कथा' का ये सीन ना सिर्फ पॉपुलर हुआ बल्कि इसे बहुत ज़्यादा पसंद किया गया. समय के साथ-साथ ये सीन मीम कल्चर का हिस्सा भी बन गया.
pic
मेघना
6 नवंबर 2024 (Published: 03:35 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बीते दिनों Gadar फेम डायरेक्ट Anil Sharma हमारे खास प्रोग्राम 'शाहकार' में आए थे. जहां उन्होंने Sunny Deol, Ameesha Patel स्टारर 'गदर एक प्रेम कथा' पर खुलकर बात की. फिल्म से जुड़े कई किस्से बताए. फिल्म के कुछ आइकॉनिक सीन्स और उन सीन्स के पीछे की कहानी भी बताई. इसी शो में अनिल शर्मा ने बताया कि 'गदर' का सबसे पॉपुलर सीन, जिसमें सनी देओल गुस्से में हैंडपम्प उखाड़ते हैं, असल में सनी इस सीन को करने के लिए राज़ी ही नहीं थे.

इस सीन पर बात करते हुए अनिल ने कहा,

''जब मैं वो सीन सोच रहा था तो बहुत सारे लोग, राइटर, ज़ी के प्रोड्यूसर और सनी सर सभी लोग ये कह रहे थे कि ये ऐसे कैसे होगा. ये तो बिल्कुल भी लॉजिकल नहीं है. बहुत सारे लोग उसके खिलाफ थे. हमारी शूटिंग दो-तीन घंटे तक रुकी भी रही हम इस बात पर चर्चा करते रहे कि ये ऐसे कैसे होगा.''

अनिल ने आगे बताया,

''मैंने कहा ये होगा. मैंने कहा कि मेरा मन तो कह रहा है कि मैं तो इस बिल्डिंग को ऊखाड़ दूंगा. मोहब्बत के लिए तो मैं पाकिस्तान को ज़िंदाबाद कहने को तैयार हूं. मुझे कोई आपत्ति नहीं है. आपका देश भी जिंदाबाद है मेरा देश भी ज़िंदाबाद है. मोहब्बत के लिए मैं इस्लाम भी कबूल कर लूंगा. क्योंकि मोहब्बत की इंसान का असली मज़हब होता है. लेकिन आप मेरे देश को गाली देंगे तो में बर्दाश्त नहीं कर पाऊंगा. मैं तो इतने गुस्से में हूं कि बिल्डिंग ही उखाड़ लूं. मगर वो संभव नहीं था. तो कुछ तो चाहिए उखाड़ने के लिए. तो मैंने कहा कि ऐसा पेड़ के साथ तो नहीं कर सकते. ना फव्वारा उखाड़ सकते हैं. लेकिन जगह-जगह हैंडपम्प ज़रूर लगे होते हैं. वो तो गुस्से से उखाड़ा जा ही सकता है.''

अनिल शर्मा ने रामायण का उदाहरण भी दिया कि जैसे लक्ष्मण को बचाने के लिए हनुमान ने पहाड़ उखाड़ लिया वैसे ही तारा सिंह ने हैंडपम्प उखाड़ दिया था. तारा सिंह ने कहा कि कई बार अंदर का क्रोध इतना ज़्यादा होता है कि लोगों को लगता है कि सारे संसार को तोड़ दिया जाए. वही इमोशन था उस सीन के पीछे. बाद में वो इमोश पूरे देश ने फील किया. ख़ैर, अनिल ने इसके अलावा भी आने वाली फिल्म 'वनवास' और 'गदर 2' पर भी बात की. आप ये खास बातचीत लल्लनटॉप के यू-ट्यूब चैनल पर देख सकते हैं. 

वीडियो: गदर का हैंडपंप सीन कैसे बना? फिल्म की कहानी सुन गोविंद, सनी देओल क्यों घबराए? अनिल शर्मा ने सब बताया

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement