अनिल कपूर ने छोड़ी हाउसफुल 5, अब नाना पाटेकर का क्या होगा?
Anil Kapoor के Housefull 5 छोड़ने से अब Nana Patekar का क्या होगा? क्योंकि फ़िल्म में इन दोनों की जोड़ी की कॉमेडी ही रखी जाने वाली थी. मेकर्स अनिल की गैर-मौजूदगी की भरपाई कैसे करेंगे?

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) की ख्यात और कुख्यात फ़िल्म सीरीज़ की अगली पेशकश 'हाउसफुल 5' (Housefull 5) बन रही है. इस फ्रैंचाइज़ की पिछली चार फिल्में मिले-जुले तौर पर सराही और धिक्कारी गई. पैसे भी कमाए. बीती मार्च ख़बरें आई थीं कि अनिल कपूर (Anil Kapoor) और नाना पाटेकर ( Nana Patekar) भी फिल्म से जुड़े हैं. जिसे सुनकर उनके फैंस एक्साइटेड हो गए थे क्योंकि “वेलकम” में अपनी कमाल कॉमेडी के बाद दोनों फिर साथ आने वाले थे. लेकिन अब ताज़ा रिपोर्ट्स की मानें तो अनिल कपूर ने फ़िल्म छोड़ दी है. इसका कारण फीस को बताया जा रहा है. वहीं, फिल्म में अर्जुन रामपाल ( Arjun Rampal) की भी एंट्री हो गई है. वो पहले भी इस फ्रैंचाइज़ में दिखे थे.
मिड-डे में एक सोर्स के हवाले से छपी रिपोर्ट में बताया गया है कि -
"हाउसफुल-5 के प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला और अनिल कपूर के बीच पैसों को लेकर बात नहीं बनी. फिल्म में रोल के लिए अनिल ने अपनी फीस बढ़ा दी थी. अब अनिल के न रहनेे से मेकर्स फिल्म की कहानी पर दोबारा काम कर रहे हैं. क्योंकि ‘हाउसफुल 5’ में अनिल और नाना पाटेकर के बीच मज़ेदार केमेस्ट्री दिखाई जानी थी. जैसे फिल्म ‘वेलकम’ में दोनों के बीच केमेस्ट्री में दिखाई गई थी. लेकिन अब अनिल के न होने से नाना के रोल पर फिर से काम हो रहा है."
बॉलीवुड हंगामा ने 'हाउसफुल 5' में अर्जुन रामपाल की एंट्री को लेकर सोर्स के हवाले से ख़बर छापी है. इसमें बताया गया है,
"14 साल बाद फिर अर्जुन रामपाल हाउसफुल फ्रैंचाइज़ में लौट आए हैं. वे ‘हाउसफुल’ में मलाइका अरोड़ा के कैरेक्टर के भाई बने थे. इसमें अर्जुन का थोड़ा सीरियस, लेकिन मज़ेदार किरदार होगा. साजिद नाडियावाला ने अर्जुन को 'हाउसफुल 5' का आइडिया सुनाया था. इसे सुनते ही उन्होंने तुरंत फिल्म के लिए हां कर दी. इस फिल्म को लेकर वो ख़ासे एक्साइटेड हैं."
'हाउसफुल 5' भारतीय सिनेमा की वो पहली फ्रैंचाइज़ है, जिसमें पांच फिल्में होंगी. अब तक 'हाउसफुल' और 'गोलमाल' फ्रैंचाइज़ 4-4 फिल्मों के साथ बराबरी पर थीं.
'हाउसफुल 5' अक्षय कुमार और साजिद नाडियाडवाला के करियर की सबसे मंहगी फिल्म बताई जा रही है. इस फिल्म पर साजिद कथित तौर पर 375 करोड़ रुपये खर्च करेंगे. बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग इस साल अगस्त में शुरू होगी. फिल्म ब्रिटेन में शूट होगी. इस फिल्म को तरुण मनसुखानी डायरेक्ट करेंगे. बतौर डायरेक्टर तरुण के करियर की पहली फिल्म 'दोस्ताना' थी. उसके बाद उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत के साथ 'ड्राइव' बनाई. अब वो ''हाउसफुल 5'' डायरेक्ट करने जा रहे हैं. इस फिल्म को लिखा है प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला ने.
वीडियो: अक्षय कुमार के करियर की सबसे महंगी फिल्म होगी 'Housefull 5'!