The Lallantop
Advertisement

क्या ख़ास है'अंडमान' फिल्म में, जो सिर्फ मेकर्स को नहीं आपको भी पैसे कमाकर देगी

कैसा है 'अंडमान' फिल्म का ट्रेलर, जिसमें संजय मिश्रा चप्पू चला रहे हैं?

Advertisement
Img The Lallantop
फिल्म 'अंडमान' जिसके हीरो आप हैं.
pic
शुभम्
18 नवंबर 2021 (Updated: 19 नवंबर 2021, 07:31 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
एक नई फिल्म का ट्रेलर आया है. फिल्म का नाम है 'अंडमान'. ये 2 मिनट 20 सेकंड लंबा ट्रेलर कैसा है ये तो हम आपको नीचे बताएंगे ही लेकिन उससे पहले यहीं इंट्रो में ही ये बता देते हैं कि फिल्म का हीरो कौन है.  इस फिल्म के हीरो हैं आप. करेक्ट पढ़ा 'अंडमान' फिल्म के आप ही हीरो हैं और आप ही फिल्म के ब्रैंड एम्बैसडर हैं. और भले इस फिल्म के प्रड्यूसर आप नहीं हैं लेकिन फिर भी इस फिल्म से पैसा आप भी कमा सकते हैं. स्वाभाविक है आप सोच रहे होंगे ये लल्लनटॉप वाले सुबह-सुबह क्या चकल्लस कर रहे हैं. बात शत प्रतिशत सच है मित्रों. हम कोई नेशनल अवॉर्ड विनिंग एक्टर हैं, क्या जो कहीं भी मज़ाक कर देंगे. कैसा है 'अंडमान' फिल्म का ट्रेलर और कैसे आप इस फिल्म से पैसे कमा सकते हैं, आइये बतलाते हैं. # अंडमान की कहानी ये कहानी है अभिमन्यु प्रताप की. सिविल सर्वेंट बनना चाहते हैं. अभिमन्यु हमेशा से टॉपर रहे हैं. बोर्ड एग्जाम में स्टेट टॉपर रहे. यूनिवर्सिटी में गोल्ड मेडल जीता. इतने अच्छे ट्रैक रिकॉर्ड के बावजूद IAS के पहले इंटरव्यू में अभिमन्यु फेल हो जाते हैं. बाद में नौकरी मिलती है अंडमान गाँव में पंचायत सेक्रेटरी की. वहां पंचायत संभाल अभिमन्यु को गांव की प्रधानी स्तर की गंदी राजनीति और गांव की बदहाली का अहसास होता है. इस समय काल में घड़ी 2020 की आ जाती है. प्रधानमंत्री देश भर में लॉकडाउन लगा देते हैं. अभिमन्यु शहर से कटे अंडमान गांव में क्वारंटाइन सेंटर खोलता है लेकिन गांव के बाहुबली और नेता उसके काम में अड़चने लगा देते हैं. आगे क्या होता है जानने के लिए देखें 'अंडमान'.
राजेश तैलंग.
राजेश तैलंग.

# कैसा है ट्रेलर? फिल्म की कहानी का मेन प्लॉट आपने पहले भी कई फिल्मों में देखा होगा. एक सत्य और न्याय की बात करने वाले जागरूक नौजवान गांव के हालात सुधारने के लिए लड़ रहा है. इस फिल्म की कहानी भी कुछ वैसी ही लग रही है. इस फिल्म में आपको संजय मिश्रा, राजेश तैलंग, अम्बरीश बॉबी जैसे एक्टर्स नज़र आएंगे.
#फिल्म कहां देखें 'अंडमान' को आप  opentheatre.in 
पर जाकर स्ट्रीम कर सकते हैं. इस तीन घंटे की फिल्म के शुरूआती 10 मिनट आप फ्री में देख सकते हैं. पूरी फिल्म देखने के लिए आपको मात्र 45 रूपये का शुल्क देना होगा.
फिल्म का नायक अभिमन्यु.
फिल्म का नायक अभिमन्यु.

#पैसों का क्या हुआ ? अब बताते हैं कि आप इस फिल्म से कैसे पैसे कमा सकते हैं. बहुत ही सिंपल है. इस फिल्म के मेकर्स आपको फिल्म का हीरो मानते हैं. क्यों हैं आप हीरो, ये हम बताते हैं.
क्योंकि आप इस फिल्म को ज्यादा से ज्यादा ऑडियंस तक ले जा सकते हैं. जिसके लिए आपको अनलिमिटेड कैशबैक रिवॉर्ड्स दिए जाएंगे. आप एक समाज के लिए ज़रूरी फिल्म और फिल्म में फीचर नए टैलेंट को इस माध्यम से सपोर्ट कर सकेंगे.
फिल्म देखने के पैसे लीजिए,
फिल्म देखने के पैसे लीजिए,


इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है. सिर्फ 45 रूपए की फिल्म की टिकट खरीदनी है. पैसों के भुगतान के बाद आप के पास फिल्म का लिंक आएगा. अब पहले तो मनोरंजन करें, बाद में धन संचन करें. सबसे पहले तो आप पूरी फिल्म देख डालो. उसके बाद जो लिंक आपको आया था उसे अपने दोस्तों और फूल की फोटो के साथ गुड मॉर्निंग भेजने वाले रिश्तेदारों को फिल्म का लिंक व्हाट्सएप, ट्विटर, फेसबुक, इन्स्टाग्राम के ज़रिए शेयर कर दो. इसके बाद जब भी आपके भेजे गए लिंक द्वारा कोई फिल्म की टिकट खरीदेगा आपको 15 रूपये का कैशबैक आपके पेटीएम वॉलेट पर प्राप्त होगा. मतलब मान लीजिए अगर आपके भेजे लिंक से 500 लोगों ने भी फिल्म की टिकट खरीदी तो सीधे-सीधे आपके अकाउंट में 7500 रूपये आ जाएंगे. इस तरीके से आप 'अंडमान' फिल्म के ब्रैंड एम्बैसडर कम हीरो बन जाएंगे.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement