क्या ख़ास है'अंडमान' फिल्म में, जो सिर्फ मेकर्स को नहीं आपको भी पैसे कमाकर देगी
कैसा है 'अंडमान' फिल्म का ट्रेलर, जिसमें संजय मिश्रा चप्पू चला रहे हैं?
Advertisement

फिल्म 'अंडमान' जिसके हीरो आप हैं.

राजेश तैलंग.
# कैसा है ट्रेलर? फिल्म की कहानी का मेन प्लॉट आपने पहले भी कई फिल्मों में देखा होगा. एक सत्य और न्याय की बात करने वाले जागरूक नौजवान गांव के हालात सुधारने के लिए लड़ रहा है. इस फिल्म की कहानी भी कुछ वैसी ही लग रही है. इस फिल्म में आपको संजय मिश्रा, राजेश तैलंग, अम्बरीश बॉबी जैसे एक्टर्स नज़र आएंगे.
#फिल्म कहां देखें 'अंडमान' को आप opentheatre.in
पर जाकर स्ट्रीम कर सकते हैं. इस तीन घंटे की फिल्म के शुरूआती 10 मिनट आप फ्री में देख सकते हैं. पूरी फिल्म देखने के लिए आपको मात्र 45 रूपये का शुल्क देना होगा.

फिल्म का नायक अभिमन्यु.
#पैसों का क्या हुआ ? अब बताते हैं कि आप इस फिल्म से कैसे पैसे कमा सकते हैं. बहुत ही सिंपल है. इस फिल्म के मेकर्स आपको फिल्म का हीरो मानते हैं. क्यों हैं आप हीरो, ये हम बताते हैं.
क्योंकि आप इस फिल्म को ज्यादा से ज्यादा ऑडियंस तक ले जा सकते हैं. जिसके लिए आपको अनलिमिटेड कैशबैक रिवॉर्ड्स दिए जाएंगे. आप एक समाज के लिए ज़रूरी फिल्म और फिल्म में फीचर नए टैलेंट को इस माध्यम से सपोर्ट कर सकेंगे.

फिल्म देखने के पैसे लीजिए,
इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है. सिर्फ 45 रूपए की फिल्म की टिकट खरीदनी है. पैसों के भुगतान के बाद आप के पास फिल्म का लिंक आएगा. अब पहले तो मनोरंजन करें, बाद में धन संचन करें. सबसे पहले तो आप पूरी फिल्म देख डालो. उसके बाद जो लिंक आपको आया था उसे अपने दोस्तों और फूल की फोटो के साथ गुड मॉर्निंग भेजने वाले रिश्तेदारों को फिल्म का लिंक व्हाट्सएप, ट्विटर, फेसबुक, इन्स्टाग्राम के ज़रिए शेयर कर दो. इसके बाद जब भी आपके भेजे गए लिंक द्वारा कोई फिल्म की टिकट खरीदेगा आपको 15 रूपये का कैशबैक आपके पेटीएम वॉलेट पर प्राप्त होगा. मतलब मान लीजिए अगर आपके भेजे लिंक से 500 लोगों ने भी फिल्म की टिकट खरीदी तो सीधे-सीधे आपके अकाउंट में 7500 रूपये आ जाएंगे. इस तरीके से आप 'अंडमान' फिल्म के ब्रैंड एम्बैसडर कम हीरो बन जाएंगे.