नितेश तिवारी की 'रामायण' में अमिताभ बच्चन क्या करने वाले हैं?
Nitesh Tiwari की Ramayana इन दिनों चर्चा में है. इसे लेकर कोई न कोई खबर लगातार आ रही है.
Advertisement
Nitesh Tiwari की 'रामायण' फिल्म में Ranbir Kapoor सिंगल नहीं, बल्कि डबल रोल करेंगे. पीपिंगमून की रिपोर्ट के मुताबिक रणबीर कपूर, 'रामायण' में राम का रोल निभाने के साथ ही परशुराम का रोल भी प्ले करते दिखाई देंगे. खबर ये भी है कि इस फिल्म से अमिताभ बच्चन का भी नाम जुड़ गया है. वो जटाऊ की आवाज़ बनेंगे.