Nitesh Tiwari की 'रामायण' फिल्म में Ranbir Kapoor सिंगल नहीं, बल्कि डबल रोलकरेंगे. पीपिंगमून की रिपोर्ट के मुताबिक रणबीर कपूर, 'रामायण' में राम का रोलनिभाने के साथ ही परशुराम का रोल भी प्ले करते दिखाई देंगे. खबर ये भी है कि इसफिल्म से अमिताभ बच्चन का भी नाम जुड़ गया है. वो जटाऊ की आवाज़ बनेंगे.