The Lallantop
Advertisement

बॉर्डर के अलावा ऑनलाइन भी पिटा पाकिस्तान, ये मीम रुलाने में कसर न छोड़ेंगे

ऑपरेशन सिंदूर के बीच इंटरनेट पर एक मीम युद्ध चल रहा है, जिसमें आम जनता ने पाकिस्तान की बुरी गत कर रखी है.

Advertisement
arshad warsi, golmaal, soldier, bobby deol, panchayat, memes, india pakistan war,
भारत इस मीम वॉर में भी पाकिस्तान से कहीं आगे है.
pic
शुभांजल
9 मई 2025 (Published: 09:40 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Fifth Generation Warfare (5GW) की बात करते हुए लेखक Daniel Abbot ने इसे इन्फॉर्मेशन और परसेप्शन का युद्ध बताया था. यानी युद्ध का वो तरीका जिसमें लड़ाई बंदूकों और तलवारों से ही नहीं, बल्कि दिमाग और टेक्नोलॉजी से भी लड़ी जाती हो. अमूमन अफवाह, फेक न्यूज और साइबर हमलों को इनमें गिना जाता है. मगर Pahalgam Terror Attack और Operation Sindoor के बाद मीम्स भी इस लिस्ट में शामिल हो गए हैं. एक तरफ जहां भारतीय सेना, पाकिस्तान पर जवाबी कारवाई करते हुए गोला-बारूद से उनकी कमर तोड़ रही है. वहीं दूसरी तरफ इंटरनेट पर आम जनता मीम युद्ध के ज़रिए पड़ोसी मुल्क पर हमलावर हो गई है. खास बात ये है कि इन मीम्स में Border, Golmaal, Sholay और यहां तक कि Tom and Jerry के सीन भी इस्तेमाल हो रहे हैं. एक नजर ऐसे ही वायरल मीम्स पर, जिनके फिल्मी एंगल ने इस लड़ाई में ह्यूमर का तड़का लगा दिया है. 

# ‘टॉम एंड जैरी’ से टॉप क्लास कटाक्ष

‘टॉम एंड जैरी’ कार्टून सीरीज से वायरल हुए इस मीम में पाकिस्तान के ‘मेड इन चाइना’ हथियारों का मजाक उड़ाया गया है. इसमें दिखाया गया कि किस तरह पाकिस्तान, चीनी हथियारों के दम पर सीना चौड़ा किए घूम रहा था. मगर जब असली लड़ाई की बात आई, तो ये हथियार फुस्स साबित हुए. 

# पाकिस्तानी एयरफोर्स के दावों पर ‘धमाल’ का कमाल

ये ‘धमाल’ फिल्म का सीन है. इस मीम में पाकिस्तानी एयरफोर्स की टांग खिंचाई की गई है. इसमें एक स्क्रीनशॉट लगाया गया है जहां PAF के हवाले से पकिस्तानियों को बेफ़िक्र रहने कहा जा रहा है. मीम में PAF के रूप में रितेश देशमुख पाक की जनता से कहते हैं-"सर, इस वक्त हम सबसे सुरक्षित जगह पर खड़े हैं!" मगर अगले ही पल उनके ठीक पीछे ठाएं से एक धमाका हो जाता है!

# 'शोले' ने भी पाकिस्तान पर दाग दिए गोले

sholay
‘शोले’ फिल्म से बनाया गया एक मीम.

‘शोले’ फिल्म के इस सीन में कैदी जय और वीरू औरों को चकमा देने के लिए जानबूझकर गलत ख़बरें फैलाते हैं. इसके लिए वो आपस में जोर-जोर से अपना प्लान डिस्कस करते हैं, ताकि दूसरा कैदी उसे सुनकर आगे गलत मैसेज फॉरवर्ड कर दें. इस मीम का इस्तेमाल मॉक ड्रिल को लेकर किया गया है. भारत सरकार ने 07 मई की शाम को देशभर में मॉक ड्रिल के आदेश दिए थे. आम जनता के साथ-साथ पाकिस्तान का भी ध्यान उस पर ही था. मगर फिर अचानक 06-07 मई की रात को इंडियन एयरफोर्स ने पाकिस्तान पर कार्रवाई कर दी. पाक इसके लिए तैयार नहीं था. क्योंकि वो लोग मॉक ड्रिल पर नज़र गड़ाए बैठे थे. 

# PIB ने पाकिस्तान की कंगाली पर मज़े लिए

pib
पाकिस्तान की इकोनॉमिक अफेयर्स डिवीजन की पोस्ट पर PIB का कमेंट.

09 मई को सुबह पाकिस्तान सरकार की इकोनॉमिक अफेयर्स डिविजन के ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट आया. इसमें लिखा गया कि पाकिस्तान को लोन की ज़रूरत है. क्योंकि भारत के साथ युद्ध की इस स्थिति में उन्हें बहुत नुकसान उठाना पड़ा है. इस पोस्ट के जवाब में भारत की प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने ‘गोलमाल’ फिल्म का मीम चिपका दिया. इसमें लिखा था-"ये कोई तरीका है भीख मांगने का?" जिसके बाद ये मीम आग की तरह वायरल हो गया. हालांकि पाकिस्तान और वहां की जनता का कहना है कि ये ट्वीट उनकी ओर से नहीं किए गए. बल्कि उनका ट्विटर हैंडल हैक हो गया है. असलियत चाहे जो भी हो, भारत की पब्लिक को तो मौज आ गई.

# ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ ने तो पाक PM तक को नहीं छोड़ा

08 मई की रात को भारतीय सेना, पाकिस्तान के खिलाफ जवाबी कार्रवाई कर रही थी. फिर पाकिस्तान से ऐसी खबर आई कि पाक PM अगली सुबह सिक्योरिटी मीटिंग करेंगे. इस पर मजे लेते हुए एक यूजर ने ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ सीरियल से एक मीम शेयर किया. इसमें पाक प्रधानमंत्री को बाघा के तौर पर दिखाया गया, जो कि मुसीबत के वक्त सोने जा रहा है.

# ‘सोल्जर’ मीम युद्ध में भी सोल्जर बन गया

soldier
‘सोल्जर’ फिल्म का ये मीम भी खूब वायरल हो रहा है.

‘सोल्जर’ फिल्म से बॉबी देओल का ये मीम भी खूब वायरल हुआ. इसमें वो हाथ में फेक प्लास्टर पहने दिख रहे हैं, जिस पर मॉक ड्रिल लिखा है. जबकि असली हाथ में उन्होंने बंदूक पकड़ रखा है, जिसे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ बताया गया है.

# ‘किक’ फिल्म ने भी जगाई देशभक्ति

सलमान खान ने भले अब तक ऑपरेशन सिंदूर पर कुछ नहीं कहा है. मगर उनकी फिल्म ‘किक’ का एक सीन धड़ल्ले से वायरल हो रहा है. फिल्म से इस मीम के ज़रिए ये बताया जा रहा है कि भारत के आम लोग भी देश के लिए कुछ कर गुज़रने को तैयार हैं.

# ‘लक्ष्य’ भी आम लोगों को भटकने से रोक रहा

जिन फिल्मों के सीन सबसे ज्यादा वायरल हो रहे, उनमें ‘लक्ष्य’ भी है. इसमें प्रीटि जिंटा युद्ध और शांति पर लेक्चर दे रही थीं, जिसे सुनकर पास बैठा एक सैनिक भड़क उठता है. इस मीम का लक्ष्य लोगों को हंसाना नहीं है, बल्कि अपने ही नागरिकों को ये समझाना है कि पाकिस्तानी को कड़े जवाब देना जरूरी है.

# ‘बॉर्डर’ मीम फ्रंट पर भी सबसे आगे

भारत-पाक की लड़ाई ‘बॉर्डर’ फिल्म के सीन्स के बिना अधूरा है. फिल्म से सुनील शेट्टी का ये वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है. इसके जरिए भारत की पॉलिटिकल सिचुएशन को भी समझाया गया है, जहां भारत पहले किसी को छेड़ता नहीं. मगर कोई भारत को छेड़ता है, तो उसे छोड़ता भी नहीं. 

# ‘बॉर्डर’ ने दिखाया कि भारतीय सैनिकों का जज़्बा

पाकिस्तानी सेना इस मंसूबे से भारत में घुसपैठ करती है कि वो इस पर कब्जा कर लेगी. मगर उसे भारतीय सैनिकों की असली ताकत का अंदाजा नहीं. ‘बॉर्डर’ फिल्म का ये सीन मीम पेजों पर काफी वायरल हुआ. इसमें सनी देओल अपनी बुलंद आवाज में कहते हैं-

"वो कहते हैं कि नाश्ता जैसलमेर में करेंगे. मगर आज नाश्ता हम उनका करेंगे." 

# ‘पंचायत’ का मीम देख रहा है न बिनोद!

panchayat
‘पंचायत’ वेबसीरीज से पॉपुलर हो रहा मीम.

‘पंचायत’ वेबसीरीज का ये मीम टेम्पलेट ‘देख रहा है न बिनोद’ कहीं भी सेट हो जाता है. बताने की ज़रूरत नहीं कि चाइना द्वारा पाकिस्तानी को बेचे गए घटिया रडार सिस्टम भी इसके चपेट में आ गए.

# ‘खट्टा-मीठा’ का तीखा प्रहार

‘खट्टा-मीठा’ फिल्म से कई मीम्स निकले हैं. मगर भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच एक ये मीम हचक के वायरल हुआ है. इसमें भारत की मार के सामने जब पाकिस्तानी हथियार फेल हो गए, तो वो चाइना के पास शिकायत लेकर पहुंचता दिख रहा है. हालांकि चाइना को उसकी सिचुएशन से कोई फर्क नहीं पड़ रहा. 

भारत और पाकिस्तानी सेनाओं के बीत तनाव ज़ारी है. भारत की तीनों सेनाएं देश के लिए पूरी ताकत से जुट चुकी है. मगर तनाव के इस माहौल में भी मीम क्यों बन रहे? इसलिए बन रहे ताकि आम लोगों को कुछ हद तक भयमुक्त रखा जा सके. मीम्स के माध्यम से ज़रूरी और गंभीर बातें भी हो जाती हैं और किसी को इसका ज़्यादा बुरा भी नहीं लगता. 

वीडियो: फवाद खान की वापसी को लेकर सनी देओल ने क्या कहा?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement