The Lallantop
Advertisement

"हम उम्मीद कर रहे हैं परेश 'हेरा फेरी 3' में लौट आएं"

अक्षय कुमार की वकील ने कहा, "इस वजह से फ़्रैचाइज़ के साथ-साथ प्रोजेक्ट से जुड़े एक्टर्स की छवि को भी नुकसान हो रहा है."

Advertisement
Hera Pheri
'हेरा फेरी 3' से अचानक अलग होने के बाद अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस ने परेश रावल को लीगल नोटिस भेजा है.
pic
गरिमा बुधानी
23 मई 2025 (Published: 05:30 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Avengers: Doomsday और Secret wars की रिलीज़ पोस्टपोन, Karan Johar के रियलिटी शो 'द ट्रेटर्स' का टीज़र आया, Paresh Rawal को Hera Pheri 3 छोड़ने के कई लीगल नुकसान. Cinema से जुड़ी सभी ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

1. 'एवेंजर्स डूम्सडे' और 'सीक्रेट वॉर्स' की रिलीज़ पोस्टपोन

मार्वल स्टूडियोज़ की आने वाली फिल्म्स 'एवेंजर्स: डूम्स डे' और 'एवेंजर्स: सीक्रेट वॉर्स' की रिलीज़ डेट आगे बढ़ गई है. 'डूम्स डे' पहले 1 मई, 2026 को थिएटर्स में आने वाली थी लेकिन अब ये 18 दिसंबर, 2026 को रिलीज़ होगी. वहीं 'सीक्रेट वॉर्स' की रिलीज़ डेट को भी 7 मई, 2027 से आगे खिसकाकर 17 दिसंबर, 2027 कर दिया है.

2. दो हिस्सों में बन सकती है माइकल जैकसन की बायोपिक

माइकल जैकसन पर बन रही बायोपिक 'माइकल' 3 अक्टूबर, 2025 को रिलीज़ होने वाली थी. मगर अब इसे 1 अप्रैल, 2026 के बाद रिलीज़ किया जाएगा. लायंसगेट के सीईओ जॉन फेल्टहाइमर ने Q4 2025 के दौरान बताया कि इस फिल्म को दो हिस्सों में बनाया जा सकता है.

3. करण जौहर के रियलिटी शो 'द ट्रेटर्स' का टीज़र आया

प्राइम वीडियो के रियलिटी शो 'द ट्रेटर्स' का टीज़र आ गया है. ये इसी नाम के एक इंटरनेशनल रियलिटी शो का इंडियन अडैप्टेशन है. इस शो को करण जौहर होस्ट कर रहे हैं. 'द ट्रेटर्स' 12 जून से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगा. हर गुरुवार को रात 8 बजे इसका नया एपिसोड ड्रॉप किया जाएगा.

4. 'हेरा फेरी 3' में बाबू भैया के रोल पर बोले पंकज त्रिपाठी

'हेरा फेरी 3' से परेश रावल के अलग होने के बाद लोग डिमांड कर रहे हैं कि परेश की जगह अब पंकज त्रिपाठी को बाबू भैया का रोल करना चाहिए. बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए पंकज त्रिपाठी ने कहा, ''मैंने भी ये सब सुना, मगर मेरा ऐसा मानना नहीं है. परेश सर, कमाल के अद्भुत अभिनेता हैं. उनके सामने तो मैं ज़ीरो हूं. कुछ भी नहीं हूं. मैं बड़ा सम्मान करता हूं उनका. तो मुझे नहीं लगता कि मैं उपयुक्त व्यक्ति हूं.''

5. ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा: चैप्टर वन' पोस्टपोन नहीं होगी

कुछ दिनों पहले खबर आई कि ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा: चैप्टर 1' पोस्टपोन हो सकती है. अब कांतारा के मेकर्स ने इस पर अपडेट दिया है. 'कांतारा' के ऑफिशियल X हैंडल से पोस्ट किया गया. जिसमें लिखा है, ''हम सही ट्रैक पर हैं और सारी चीज़ें वैसी ही चल रही हैं, जैसा कि प्लान किया गया था. 'कांतारा चैप्टर वन' दुनियाभर में 02 अक्टूबर को ही रिलीज़ होगी."

6. "परेश रावल को हेरा फेरी 3 छोड़ने के कई लीगल नुकसान"

'हेरा  फेरी 3' से अचानक अलग होने के बाद अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस केप ऑफ गुड फिल्म्स ने परेश रावल को लीगल नोटिस भेजा है, जिसका उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया है. अब इस बारे में अक्षय की वकील पूजा तिड़के ने PTI से बात की. उन्होंने कहा, "हमने परेश रावल जी को लिखित में ये बताया है कि इस तरह अचानक फिल्म छोड़ देने के क्या कानूनी नतीजे हो सकते हैं. इससे फ्रैंचाइज़ को भी नुकसान होगा." उन्होंने बताया, "फिल्म का ट्रेलर शूट करने से पहले सबके साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किए गए थे. सभी एक्टर्स ने मिल कर 3 मिनट से ऊपर का एक वीडियो शूट भी कर लिया था. फिर अचानक एक दिन दिन परेश जी की तरफ से नोटिस आ गया कि वो इस फिल्म का हिस्सा नहीं हैं. इस वजह से फ़्रैचाइज़ के साथ-साथ प्रोजेक्ट से जुड़े एक्टर्स की छवि को भी नुकसान हो रहा है. इसलिए हम उम्मीद कर रहे हैं कि परेश रावल 'हेरा फेरी 3' में लौट आएं."
 

वीडियो: बाबू भैया का रोल निभाने पर पंकज त्रिपाठी ने क्या कहा?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement