The Lallantop
Advertisement

"NDA में बंद हो 'बॉर्डर 2' की शूटिंग"- दिलजीत की वजह से अमित शाह और राजनाथ सिंह से अपील

पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी एक्ट्रेस के साथ काम किया, फिर नेशनल डिफेंस अकैडमी में शूटिंग कर रहे हैं दिलजीत दोसांझ.

Advertisement
amit shah, rajnath singh, fwice, ahan shetty, varun dhawan, diljit dosanjh, sunny deol,
सनी देओल स्टारर 'बॉर्डर 2' में दिलजीत, वरुण धवन और अहान शेट्टी भी काम कर रहे हैं.
pic
शुभांजल
27 जून 2025 (Updated: 27 जून 2025, 06:11 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Federation of Western India Cine Employees (FWICE) कई दिनों से लगातार Diljit Dosanjh का विरोध कर रही है. उनकी शिकायत है कि सरकारी आदेश के बावजूद दिलजीत ने Sardaar Ji 3 से Hania Aamir को नहीं हटाया. इस बात से नाराज होकर FWICE ने पहले दिलजीत पर पूरी तरह से बैन लगाने की मांग की. उन्होंने Border 2 से दिलजीत को बाहर निकालने के लिए Sunny Deol को लेटर तक लिखा. अब ताजा अपडेट ये है कि उन्होंने होम मिनिस्टर Amit Shah और डिफेंस मिनिस्टर Rajnath Singh को भी एक ख़त लिखा है. इसमें उन्होंने National Defence Academy (NDA) में चल रही 'बॉर्डर 2' की शूटिंग को पूरी तरह से रोकने की गुज़ारिश की है.

सनी देओल स्टारर 'बॉर्डर 2' में दिलजीत, वरुण धवन और अहान शेट्टी काम कर रहे हैं. फिल्म के कुछ हिस्सों की शूटिंग पुणे में NDA के हेडक्वार्टर में भी हो रही है. इसके लिए मेकर्स ने स्पेशल परमिशन ली है. मगर FWICE ने अमित शाह और राजनाथ सिंह को लिखे इस लेटर में इस परमिशन को रद्द करने की मांग की है. ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने कहा कि दिलजीत ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया से कोलैब करके भारतीय सैनिकों का अपमान किया है. FWICE ने अमित शाह और राजनाथ सिंह को भेजे गए इस लेटर में लिखा,

"आपका ध्यान इस ओर दिलाना जरूरी है कि फिल्म 'Border 2' में एक्टर दिलजीत दोसांझ हैं, जिन्हें FWICE ने ऑफिशियली बायकॉट कर दिया है. इसकी वजह ये है कि वो ऐसे लोगों और कॉन्टेन्ट के साथ इन्वॉल्व रहे हैं, जिन्होंने भारतीय भावनाओं का अपमान किया है. उन्होंने पाकिस्तान के उन कलाकारों के साथ काम किया है, जो भारत विरोधी विचार रखते हैं. उन्होंने ऐसे प्रोजेक्ट्स में हिस्सा लिया है, जो पहलगाम जैसे सेंसिटिव इलाकों में उन आतंकवादी घटनाओं के तुरंत बाद शूट किए गए हैं, जिनमें हमारी सेना को निशाना बनाया गया था."

लेटर में आगे लिखा है,

"NDA हमारे देश में मिलिट्री ट्रेनिंग और बलिदान का प्रतीक है. ऐसे में इस जगह का इस्तेमाल उस फिल्म की शूटिंग के लिए नहीं होना चाहिए, जिसमें ऐसा एक्टर काम कर रहा है, जिसे अभी पब्लिकली और प्रोफेशनली बायकॉट किया जा रहा है. उनके कुछ काम ऐसे रहे हैं, जो देश की एकता की भावना को नुकसान पहुंचाते हैं और हमारी डिफेंस कम्युनिटी की भावनाओं को आहत करते हैं."

दरअसल 'सरदार जी 3' में हानिया के अलावा नासीर चिन्योति, डेनियल खावर और सलीम अलबेला जैसे कुछ अन्य पाकिस्तानी एक्टर्स भी काम कर रहे हैं. इसलिए FWICE लगातार इसका विरोध कर रही है. उन्होंने दिलजीत पर पूरी तरह बैन लगाने के साथ-साथ उन्हें 'बॉर्डर 2' से भी निकालने की मांग की है. बता दें कि पहलगाम हमले के बाद से ही इस फिल्म का लगातार विरोध हो रहा था. इसलिए मेकर्स ने इसे भारत में रिलीज करने के अपने फैसले को टाल दिया. उन्होंने 27 जून यानी आज इसे विदेशी ऑडियन्स के लिए रिलीज कर दिया है. 

वीडियो: 'फिल्म तो रिलीज होगी ही' दिलजीत-हानिया विवाद पर इस पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने चैलेंज दे दिया

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement