The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Ameesha Patel says if her role in Gadar 3 got reduced like Gadar 2, then she is going to reject that movie

" 'गदर 3' में रोल नहीं बढ़ाया, तो पिक्चर छोड़ दूंगी"- अमीषा पटेल

अमीषा पटेल का कहना है कि जनता तारा और सकीना को देखना चाहती है. मगर 'गदर 2' में उन्हें वो देखने को नहीं मिला. इसी वजह से विदेशी ऑडियंस ने उनकी पिक्चर नहीं देखी.

Advertisement
gadar 2, ameesha patel, sunny deol,
'गदर 2' के एक सीन में अमीषा पटेल और सनी देओल.
pic
श्वेतांक
29 अगस्त 2023 (Updated: 29 अगस्त 2023, 09:46 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Gadar 2 ब्लॉकबस्टर हो चुकी है. इसलिए अब Sunny Deol स्टारर इस फिल्म की तीसरी किस्त को लेकर चर्चा शुरू हो गई है. हालांकि अब तक मेकर्स ने इस बारे में कुछ नहीं है. अब Ameesha Patel ने Gadar 3 को लेकर कुछ बातें की हैं. अमीषा, 'गदर' फ्रैंचाइज़ में सकीना का किरदार निभाती हैं. 'गदर 2' में कहानी कुछ ऐसी थी, जिसमें सकीना के लिए ज़्यादा जगह नहीं थी. अमीषा फिल्म के फर्स्ट हाफ में थोड़ी-बहुत नज़र आती हैं. मगर सेकंड हाफ से तो गायब ही हैं. ये बात अमीषा को भी खल गई है. उनका कहना है कि अगर 'गदर 3' में उनका रोल नहीं बढ़ाया गया, तो वो फिल्म में काम नहीं करेंगी.

अमीषा पटेल ने बॉलीवुड हंगामा के साथ बातचीत में कहा कि उनके फैन्स 'गदर 2' में उनके रोल से संतुष्ट नहीं हुए. क्योंकि उनका स्क्रीनटाइम कम था. अमीषा इस बाबत कहती हैं-

"फैन्स की तमन्ना पूरी नहीं हुई है. वो तारा और सकीना को साथ में और देखना चाहते हैं. इस बार हमें एक्टर होने के नाते नि:स्वार्थ भाव से काम करना पड़ा. इसलिए तारा और सकीना को पीछा रखा गया. क्योंकि हम अलग तरह की फिल्म बना रहे थे. सकीना दोबारा पाकिस्तान में जाकर पकड़ी नहीं जा सकती. न ही तारा उसे पाकिस्तान ले जाकर किसी खतरे में डाल सकता है. ये जानते हुए कि वो अशरफ अली की बेटी है. इसलिए फिल्म (गदर 2) का फर्स्ट हाफ मेरा था और सेकंड हाफ सनी का. हमने कहा कि वरिष्ठ एक्टर्स होने के नाते हमें इससे कोई ऐतराज़ नहीं है."

अमीषा ने ये भी कहा कि वो ये त्याग बार-बार नहीं कर पाएंगी. अगर 'गदर 3' में उनका रोल बेहतर नहीं किया जाता, तो ये फिल्म रिजेक्ट कर देंगी. वो अपनी बातचीत में आगे जोड़ती हैं-

"मैं नैरेशन के समय ही बात क्यीर कर दूंगी. मगर किसी वजह से अगर फिल्म में तारा-सकीना के सीन्स कम हुए, तो मैं वो फिल्म रिजेक्ट कर दूंगी. मैं करूंगी ही नहीं. मैं अपने फैन्स को निराश नहीं कर सकती. मुझे पता है कि उन्हें इस बार लगा कि कुछ कम है. इसलिए हमारा फर्ज़ बनता है कि हमें उन्हें वो दें, जो वो देखना चाहते हैं. आखिरकार, वो लोग तारा और सकीना के लिए ही तो सिनेमाघरों में आते हैं. तारा और सकीना के साथ उनका प्यार है. जुड़ाव है. आप केट विंसलेट और लियोनार्डो डी केप्रिया के बग़ैर 'टाइटैनिक' नहीं बना सकते. इसी वजह से NRI ऑडियंस ने पार्ट 2 को पहले पार्ट की तरह नहीं देखा." 

'गदर 3' की मेकिंग को लेकर अभी मार्केट में कुछ सुगबुगाहट नहीं है. क्योंकि अनिल शर्मा भी अन्य फिल्मों में व्यस्त हैं. सनी देओल भी पुराने कमिटमेंट्स पूरे करने में लगे हैं. कुछ नई फिल्में भी कर रहे हैं. ऐसे में अभी तो 'गदर 3' के लिए कोई स्पेस नहीं है. मगर ये तकरीबन तय है कि कुछ सालों में 'गदर 3' बनेगी.

'गदर 2' में सनी और अमीषा के साथ उत्कर्ष शर्मा, सिमरत कौर और मनीष वाधवा जैसे एक्टर्स ने काम किया है. इस फिल्म को अनिल शर्मा ने डायरेक्ट किया है. इस खबर के लिखे जाने तक 'गदर 2' 460 करोड़ रुपए के आसपास कमाई कर चुकी है. 

वीडियो: गदर 2 के बाद अनिल शर्मा इन दो बड़ी फिल्मों पर काम करने वाले हैं

Advertisement

Advertisement

()