The Lallantop
Advertisement

एटली की A6 x AA22 की स्टोरी लाइन और अल्लू अर्जुन का रोल सुन, माथा घूम जाएगा

Allu Arjun के लिए Atlee की A6 x AA22 वाला रोल बहुत चैलेंजिंग होने वाला है. वो कुछ ऐसा करने जा रहे हैं, जैसा उन्होंने अपने करियर में पहले कभी नहीं किया है.

Advertisement
allu arjun role in A6 x AA22
अल्लू अर्जुन ने अपने इस रोल के लिए तैयारी कर ली है.
pic
मेघना
14 मई 2025 (Published: 01:00 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Atlee की अगली साइंस फिक्शन फिल्म A6 x AA22 राइट ट्रैक पर है. तभी तो फिल्म को लेकर समय-समय पर अपडेट आते रहते हैं. कभी इसके प्रोडक्शन को लेकर, कभी बजट को लेकर तो कभी Allu Arjun के रोल को लेकर. इस भारी-भरकम बजट में बनने वाली इस फिल्म का अनाउंसमेंट वीडियो देखकर समझ आ गया था कि मेकर्स कुछ बहुत बड़ा प्लान कर रहे हैं. अब रिपोर्ट्स हैं कि फिल्म में अल्लू अर्जुन बहुत धांसू रोल करने वाले हैं.

जब से फिल्म का अनाउंसमेंट टीज़र आया है, तभी से लोग अल्लू अर्जुन के रोल को लेकर कयास लगा रहे हैं. किसी का कहना है कि वो फिल्म में क्रीचर बनेंगे. किसी का कहना है कि अल्लू फुल एक्शन मोड में दिखाई देंगे. हालांकि, इतना तय है कि अल्लू के इस स्पेशल रोल के लिए उनका लुक यूनिक होगा. जिसमें सिनेमैटिक इफेक्स्ट, प्रोस्थैटिक्स और तगड़े वीएफएक्स का इस्तेमाल होगा.

फिल्मफेयर की रिपोर्ट के मुताबिक A6 x AA22 में अल्लू अर्जुन एक योद्धा के रूप में नज़र आएंगे. एक खूंखार योद्धा. ये फिल्म पैरलल यूनिवर्स के सेटअप पर बनाई जाएगी. जिसमें मल्टीपल किरदार होंगे. जो अलग-अलग समय पर अलग-अलग युद्ध का हिस्सा बनेंगे. रिपोर्ट्स ये भी हैं कि अल्लू अर्जुन फिल्म में जुड़वा भाई का किरदार प्ले करेंगे. जिसके लिए उन्हें दो तरह का लुक रखना होगा.

अगर ये रिपोर्ट सही है तो अल्लू अर्जुन पहली बार किसी फिल्म में डबल रोल प्ले करने जा रहे हैं. ऐसा करना खुद अल्लू के लिए बहुत चैलेंजिंग होगा. क्योंकि एक ही फिल्म में दो तरह की तासीर के रोल निभाना मुश्किल होता है. मगर अल्लू ने इसके लिए मेहनत शुरू कर दी है. इस हाई-ऑक्टेन फिल्म के लिए अल्लू फिज़िकल रूप से तो ट्रेनिंग लेंगे ही मगर उन्हें मेंटली भी इस रोल के लिए तैयार किया जा रहा है.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक अल्लू अर्जुन ने इस फिल्म के लिए सेलिब्रिटी फिटनेस ट्रेनर Lloyd Stevens से ट्रेनिंग लेनी शुरू कर दी है. जो इससे पहले राजामौली की RRR के लिए Jr NTR को ट्रेन कर चुके हैं. आने वाले दिनों में एटली, स्टीवेन्स के साथ मिलकर एटली के विज़न के हिसाब से अपने कैरेक्टर के लिए ट्रेनिंग चालू कर देंगे. एटली ने ऐसा किरदार लिखा है जिसका एक्शन बहुत हैवी होने वाला है. इसलिए अल्लू अर्जुन इस प्रिपरेशन को बहुत सीरियसली ले रहे हैं. उनका लुक टेस्ट अभी भी चल रहा है.

फिल्म में अल्लू अर्जुन के अपोज़िट Mrunal Thakur नज़र आएंगी. Sun Pictures के बैनर तले बन रही इस फिल्म में कुल तीन हीरोइनें होने वाली हैं. पहली तो मृणाल हो गईं. बाकी दो रोल्स के लिए Deepika Padukone और Janhvi Kapoor से बातचीत चल रही है. फिल्म का प्री-प्रोडक्शन शुरू हो चुका है. शूटिंग टाइमलाइन्स तय हो चुकी हैं. अल्लू अर्जुन और एटली अगस्त-सितंबर में शूटिंग शूरू करेंगे.

वीडियो: एटली की फिल्म AA22 x A6 के लिए अल्लू अर्जुन ले रहे स्पेशल ट्रेनिंग

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement