The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Allu Arjun starrer pushpa 2 released on netflix with extended cut the cinema show

ओटीटी पर रिलीज़ हुआ अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' का रिलोडेड वर्जन

इसे 23 मिनट की एक्स्ट्रा फुटेज के साथ रिलीज़ किया गया है.

Advertisement
allu arjun
'पुष्पा 2' ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस से 1700 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है.
pic
गरिमा बुधानी
30 जनवरी 2025 (Published: 06:38 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

इस दिन रिलीज़ होगी Oscars  नॉमिनेटेड फिल्म Anuja, Prakash Jha की फिल्म में काम करेंगे Siddhant Chaturvedi, Ott पर आया Allu Arjun की Pushpa 2 का रीलोडेड वर्जन. Cinema से जुड़ी सभी ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें: 

1. एम. श्यामलन की फिल्म में जेक जिलनहॉल

वैरायटी की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि जेक जिलनहॉल और डायरेक्टर एम. श्यामलन के बीच अगले प्रोजेक्ट को लेकर बातचीत चल रही है. ये एक सुपरनैचुरल रोमांटिक थ्रिलर फिल्म होगी. फिल्म की कहानी नॉवलिस्ट निकोलस स्पार्क और एम. श्यामलन मिलकर लिखेंगे.

2. ऑस्टिन बटलर की 'कॉट स्टीलिंग' की रिलीज़ डेट आई

ऑस्टिन बटलर की फिल्म 'कॉट स्टीलिंग' की रिलीज़ डेट आ गई है. ये फिल्म 29 अगस्त को रिलीज़ होगी. फिल्म को डैरेन एरोनॉफ्सकी ने डायरेक्ट किया है. ये एक क्राइम थ्रिलर फिल्म है. पहले इस तारीख को 'इंसिडियस' रिलीज़ होने वाली थी. लेकिन अब इसकी रिलीज़ डेट को आगे खिसका दिया गया है.

3. इस दिन रिलीज़ होगी ऑस्कर नॉमिनेटेड 'अनुजा'

नेटफ्लिक्स ने ऑस्कर नोमिनेटेड फिल्म 'अनुजा' की रिलीज़ डेट अनाउंस कर दी है. ये 5 फ़रवरी को ओटीटी पर प्रीमियर होगी. फिल्म को लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में ऑस्कर्स में नॉमिनेशन मिला है. फिल्म को एडम जे ग्रेव्स ने डायरेक्ट किया है. गुनीत मोंगा और प्रियंका चोपड़ा इस फिल्म की एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर हैं.  

4. प्रकाश झा की फिल्म में काम करेंगे सिद्धांत चतुर्वेदी

प्रकाश झा अपनी अगली फिल्म पर काम कर रहे हैं. ये एक पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म होगी जो कि बिहार के बैकड्रॉप में सेट होगी. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म के लिए सिद्धांत चतुर्वेदी से बातचीत चल रही है. हालांकि ये बातचीत अभी एकदम शुरुआती दौर में है.  

5. ओटीटी पर आया अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' का रिलोडेड वर्जन

अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस से 1700 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. अब फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हो गई है. नेटफ्लिक्स पर इसे 23 मिनट की एक्स्ट्रा फुटेज के साथ रिलीज़ किया गया है. फिल्म को सुकुमार ने डायरेक्ट किया है.

6. 'पठान'-'जवान' पर परेश रावल ने क्या कह दिया?

द हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया को दिए इंटरव्यू में परेश रावल ने शाहरुख खान की 'पठान' और 'जवान' जैसी फिल्मों को मिले क्रिटिसिज़्म पर बात की. उन्होंने कहा, "वो सारी फिल्में इसलिए चलीं, सफल हुईं, क्योंकि जनता ने वो फिल्में पसंद की. आप कौन होते हैं उस पिक्चर को घटिया कहने वाले. पठान जैसी फिल्म की सफलता आपको अच्छा सिनेमा बनाने से नहीं रोकतीं. प्लीज़ आपके हिसाब से जो भी अच्छा सिनेमा है, उसे बनाते रहें. इन फिल्मों को भला-बुरा कहने का, गाली देने का क्या मतलब है"

वीडियो: दी सिनेमा शो: अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' के मेकर्स मैत्री मूवी मेकर्स और सुकुमार के घर और दफ्तर पर क्यों पड़े छापे?

Advertisement

Advertisement

()