The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Allu arjun starrer pushpa 2 created a history of selling record tickets at book my show app the cinema show

अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' ने कौन-सा नया इतिहास रच दिया?

टिकट बुकिंग एप बुक माय शो पर फिल्म की अब तक 18 मिलियन यानी 1 करोड़ 80 लाख टिकटें बिक चुकी हैं.

Advertisement
pushpa 2
रिलीज़ के बाद से ही 'पुष्पा 2' अलग-अलग कारणों से चर्चा में बनी हुई है.
pic
गरिमा बुधानी
24 दिसंबर 2024 (Published: 06:04 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Sunny Deol-Varun Dhawan की Border 2 का शूट शुरू, Allu Arjun के खिलाफ एक और केस दर्ज, Ajay Devgn की अगली फिल्म का नाम Superhero. Cinema से जुड़ी सभी ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें: 

# सनी देओल- वरुण धवन की 'बॉर्डर 2' का शूट शुरू

सनी देओल की फिल्म 'बॉर्डर 2' का शूट आज यानी 24 दिसंबर से शुरू हो गया है. फिल्म में सनी देओल के साथ, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी भी काम कर रहे हैं. मेकर्स इसे भारत की सबसे बड़ी वॉर फिल्म के तौर पर बना रहे हैं. 'बॉर्डर 2' को 23 जनवरी, 2026 को रिलीज़ करने की तैयारी है.

# अजय देवगन की अगली फिल्म का नाम 'सुपरहीरो'?

हाल ही में एस्ट्रोलॉजर बालू मुनांगी ने अपने सोशल मीडिया पर अजय देवगन के साथ एक फोटो शेयर की. लोगों की नज़र इस फोटो में टेबल पर रखे हुए पोस्टर पर पड़ी. इस पोस्टर में लिखा हुआ है 'सुपर हीरो'. इसके बाद से ही लोग कयास लगा रहे हैं कि ये अजय की अगली फिल्म का नाम है. पोस्टर में ये भी लिखा है कि फिल्म का म्यूज़िक 'पुष्पा 2' वाले कंपोज़र देवी श्री प्रसाद बनाएंगे.

# अल्लू अर्जुन के खिलाफ एक और केस दर्ज़!

रिलीज़ के बाद से ही 'पुष्पा 2' अलग-अलग कारणों से चर्चा में बनी हुई है. अब खबर आई है कि अल्लू अर्जुन और फिल्म के डायरेक्टर सुकुमार के खिलाफ केस हो गया है. तेलंगाना के कांग्रेस नेता तीनमार मल्लाना ने फिल्म में पुलिस के चित्रण को लेकर नाराज़गी ज़ाहिर की है. 'पुष्पा 2' में इस फहाद फासिल ने पुलिस ऑफिसर भंवर सिंह शेखावत का रोल किया है.

# कियारा आडवाणी से नाराज़ सोशल मीडिया यूज़र्स

कियारा आडवाणी ने सोशल मीडिया पर अपनी फिल्म 'गेम चेंजर' के गाने की रिहर्सल का एक वीडियो शेयर किया. इस पोस्ट में उन्होंने फिल्म की कास्ट के साथ कोरियोग्राफर जानी मास्टर को भी शाउट आउट दिया. हाल ही में जानी मास्टर पर POCSO के तहत यौन शोषण का आरोप ल गा है. इस के चलते उन्हें मिलने वाला नेशनल अवार्ड भी रद्द कर दिया गया था. कियारा के पोस्ट के बाद लोग उन्हें यौन शोषण के आरोपी को शाउट आउट देने के लिए भला बुरा कह रहे हैं.

# अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' बनाया नया इतिहास

अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' बॉक्स ऑफिस पर रोज़ नए रिकॉर्डस बना रही है. फिल्म ने दुनियाभर से अब तक 1600 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. अब 'पुष्पा 2' ने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. टिकट बुकिंग एप बुक माय शो पर फिल्म की अब तक 18 मिलियन यानी 1 करोड़ 80 लाख टिकटें बिक चुकी हैं. जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है. रिकॉर्डस के मुताबिक ऐसा करने वाली 'पुष्पा 2' पहली फिल्म बन गई है.  

# युवराज सिंह की बायोपिक में सिद्धांत चतुर्वेदी?

इस साल अगस्त में क्रिकेटर युवराज सिंह की बायोपिक अनाउंस की गई. हालांकि फिल्म में उनका रोल कौन करेगा इस पर अभी कोई अपडेट नहीं आया है. हाल ही में सिद्धांत चतुर्वेदी ने सोशल मीडिया पर आस्क मी एनीथिंग सेशन किया. इस दौरान एक फैन ने उनसे पूछा,"आपका ड्रीम रोल कौन सा है और वो कौन सा चैलेंज हैं जो आप लेना चाहते हैं." इसके जवाब में सिद्धांत ने युवराज सिंह की फोटो शेयर कर दी. उसके बाद से ही लोग अनुमान लगा रहे हैं कि युवराज की बायोपिक में सिद्धांत लीड रोल कर सकते हैं.

वीडियो: पुष्पा 2 की कामयाबी के बाद सुकुमार ने क्या कह दिया? लोग अल्लू अर्जुन को कोसने लगे

Advertisement

Advertisement

()