The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Allu Arjun spoke about doing a Bollywood film at the event of pushpa 2

''मैं कभी बॉलीवुड फिल्में नहीं करूंगा'' - अल्लू अर्जुन

Allu Arjun ने बताया कि Pushpa 1 पर काम शुरू करने से पहले उन्होंने डायरेक्टर Sukumar को क्या कहा था.

Advertisement
allu arjun on doing bollywood films
अल्लू ने म्युज़िंक डायरेक्टर देवीप्रसाद पर भी बात की.
pic
मेघना
30 नवंबर 2024 (Published: 12:43 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Allu Arjun इन दिनों अपनी फिल्म Pushpa 2 को प्रमोट कर रहे हैं. अल्लू को उनकी 'पुष्पा 1' के लिए नेशनल अवॉर्ड भी मिला था. जिसकी खूब चर्चा हुई थी. बीते दिनों 'पुष्पा 2' का प्री-रिलीज़ इवेंट मुंबई में हुआ. जहां अल्लू ने बताया कि वो बॉलीवुड फिल्मों में कभी काम नहीं करना चाहते थे. साथ ही उन्होंने 'पुष्पा' के डायरेक्टर सुकुमार और फिल्म को मिले नेशनल अवॉर्ड पर भी बात की.

अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' इंडिया में 05 दिसंबर और विदेशों में 04 दिसंबर को खुलने वाली है. अल्लू ने बताया कि इसके पहले पार्ट यानी 'पुष्पा' के वक्त उन्होंने डायरेक्टर सुकुमार से कहा था कि वो इस मूवी को नेक्स्ट लेवल तक ले जाना चाहते हैं. अल्लू ने कहा,

''ये मेरे लिए सम्मान की बात है कि इस फिल्म की वजह से मुझे नेशनल अवॉर्ड मिला. 'पुष्पा वन' से पहले मैंने सबको कहा था, सुकुमार सर को भी कहा था कि मैं सच में चाहता हूं इस फिल्म के लिए मुझे बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिले. मैं इसे एक अलग लेवल पर ले जाना चाहता हूं. हो सकता है इसके लिए हमें नेशनल अवॉर्ड तक मिल जाए.''

अल्लू ने आगे कहा,

''सुकुमार सर ने वादा किया था कि वो इस फिल्म को इस लेवल पर लाने के लिए पूरी मेहनत करेंगे. उन्होंने कहा था, 'हम एक ऐसी फिल्म बनाएंगे जिसमें आपकी परफॉर्मेंस देखकर सबको लगे कि आपको ही नेशनल अवॉर्ड मिलना चाहिए.' ये इसलिए भी स्पेशल है कि बीते 69 सालों में किसी भी तेलुगु एक्टर को नेशनल अवॉर्ड नहीं मिला. वही मेरे दिल में भी था. ये मेरी ज़िंदगी की यादगार अचीवमेंट में से एक है. ये सिर्फ एक आदमी की वजह से हो पाया है और वो हैं सकुमार.''

अल्लू अर्जुन ने अपने और म्यूज़िक डायरेक्टर देवी श्री प्रसाद पर भी बात की. जिन्हें 'पुष्पा वन' के गानों के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला था. अल्लू ने कहा,

''हम दोनों ही चेन्नई से आते हैं. मैं उन्हें बताया करता था कि मेरे लिए हिंदी फिल्म करना बहुत मुश्किल है. मगर बतौर म्यूज़िक डायरेक्ट वो तो हिंदी फिल्मों में काम कर सकते थे. मैं उनसे पूछता था कि वो हिंदी फिल्म में काम क्यों नहीं करते. वो मना कर देते थे. वो मुझसे भी पूछा करते, 'तुम हिंदी फिल्में क्यों नहीं करते. मैं तुम्हारे साथ हिंदी फिल्में करुंगा.' तब मैं कहता था, मैं कभी भी हिंदी फिल्में नहीं करुंगा क्योंकि उस वक्त हिंदी फिल्में करना बहुत मुश्किल था.''

अपनी बात को और समझाते हुए अल्लू ने कहा,

''उस वक्त हिंदी फिल्म करना अपने आप में बहुत बड़ी बात थी. हो सकता है हम अपनी ज़िंदगी में एक या दो ही हिंदी फिल्में कर पाते. हमारे लिए हिंदी फिल्में इतनी दूर थीं. वैसे, उस तरह की सोच से निकलकर आना और आज इस मुकाम तक पहुंचना मेरे लिए बहुत बड़ी बात है. हम दोनों ने ही नेशनल अवॉर्ड जीता और उस फिल्म के लिए सुपरहिट एल्बम दिया. ''

ख़ैर, अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' को लेकर खूब बज़ है. सिर्फ इंडिया में ही नहीं विदेशों में भी इस फिल्म को लेकर चर्चा है. विदेशों में इसकी बुकिंग पहले ही शुरू हो गई थी. अब इंडिया में भी फिल्म की एडवांस बुकिंग चालू हो चुकी है. ट्रेड एक्सपर्ट्स का कहना है कि फर्स्ट डे ओपनिंग के मामले में ये पिक्चर नया इतिहास बना सकती है.

वीडियो: तेलुगु सिनेमा की सबसे लंबी फिल्म बनी 'पुष्पा 2', खासियत भी जान लीजिए!

Advertisement

Advertisement

()