The Lallantop
Advertisement

मलयालम सिनेमा की धांसू सुपरहीरो फिल्म बनाने वाले डायरेक्टर के साथ काम करेंगे अल्लू अर्जुन!

अल्लू अर्जुन को पुष्पा 2 के बाद बहुत सी फिल्में ऑफर हो रही हैं. मगर वो अब बेसिल जोसेफ की अगली फिल्म में नज़र आ सकते हैं.

Advertisement
allu arjun
अल्लू अर्जुन, जल्द ही एटली की फिल्म में भी दिखाई देने वाले हैं.
pic
मेघना
13 जून 2025 (Published: 11:10 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Allu Arjun को Pushpa 2 की अपार सफलता के बाद कई फिल्मों के ऑफर्स आ रहे हैं. कई बड़े फिल्ममेकर्स ने उन्हें अपनी-अपनी कहानियां सुनाई हैं. सभी अल्लू को लार्जर देन लाइफ वाले रोल में कास्ट करना चाहते हैं. मगर रिपोर्ट्स हैं कि अल्लू ने मलयालम फिल्म डायरेक्टर Basil Joseph को हां कहा है. बेसिल वही हैं जिन्होंने मलयालम सिनेमा की सुपरहीरो फिल्म Minnal Murali बनाई थी.

123 तेलुगु डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक अल्लू अर्जुन ने बेसिल की नई फिल्म साइन कर ली है. इस फिल्म को गीता आर्ट्स के बैनर तले बनाया जाएगा. फिलहाल इसके प्री-प्रोडक्शन पर काम चालू हो चुका है. बहुत संभव है कि अगले महीने यानी जुलाई के मिड या अंत तक अल्लू अपनी इस नई फिल्म की अनाउंसमेंट भी कर देंगे. इसी रिपोर्ट में बताया गया कि इस साल फरवरी में बेसिल ने अल्लू से मुलाकात की थी. उन्हें अपनी स्टोरी सुनाई थी. जिसके बाद अल्लू ने फिल्म के लिए हामी भर दी है.

हालांकि, फिल्म को लेकर अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. इसलिए दी लल्लनटॉप इन खबरों की पुष्टि नहीं करता. बीते दिनों खबर आई थी कि अल्लू अर्जुन, संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म से अलग हो गए हैं. बताया गया था कि पिछले साल अल्लू ने वांगा की ये फिल्म साइन की थी. मगर फिल्म लंबे समय तक होल्ड पर चली गई. जिस वजह से अल्लू इस प्रोजेक्ट से अलग हो गए. अब बताया ये भी जा रहा है कि वांगा अब अल्लू की जगह राम चरण के साथ ये फिल्म बना सकते हैं.

पिछले दिनों संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म 'स्पिरिट' से दीपिका पादुकोण भी अलग हो गई थी. उनकी आठ घंटे काम करने की शर्त और फिल्म में प्रॉफिट शेयरिंग की शर्त को 'स्पिरिट' के मेकर्स ने मानने से मना कर दिया था. इसलिए दीपिका ने ये फिल्म छोड़ दी थी. अब 'स्पिरिट' में प्रभास के अपोज़िट तृप्ति डिमरी नज़र आएंगी. जो संदीप रेड्डी के साथ 'एनिमल' में काम कर चुकी हैं.

ख़ैर, अल्लू अर्जुन की बात करें तो वो इन दिनों एटली की फिल्म AA22xA6 में व्यस्त हैं. जिसे मेकर्स बड़े लेवल पर बनाने की तैयारी की जा रही है. इस फिल्म के लिए एटली ने कई विदेशी प्रोडक्शन हाउस और VFX की टीम के साथ कोलैबरेट किया है. मूवी में अल्लू अर्जुन के अपोज़िट दीपिका पादुकोण नज़र आने वाली हैं. बताया ये भी जा रहा है कि अल्लू इस मूवी में डबल रोल में होंगे. फिल्म 2025 मिड में फ्लोर पर जाएगी और 2026 में इसे रिलीज़ किया जाएगा. 

वीडियो: अल्लू अर्जुन के इस लुक की चर्चा क्यों?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement