'पुष्पा 2' के सेट से साड़ी पहने अल्लू अर्जुन की फोटो लीक, फैन्स बोले- 1000 करोड़ लोडिंग
Pushpa 2 को लेकर हर दिन कुछ इंट्रेस्टिंग खबर सामने आ रही है. फिल्म के सेट से लीक हुई Allu Arjun की नई फोटो ने तो फैन्स का उत्साह सातवें आसमान पर पहुंच दिया है.

Allu Arjun की Pushpa: The Rule की शूटिंग चल रही है. मेकर्स इस फिल्म को पहले पार्ट से एक लेवल ऊपर ले जाने के लिए सारे जतन कर रहे हैं. पिछले दिनों फिल्म से अल्लू अर्जुन का फर्स्ट लुक लॉन्च किया गया था. इसमें वो बड़े अतरंगी किस्म के गेट-अप में नज़र आ रहे थे. बाद में पता चला कि उनके इस लुक का कनेक्शन एक धार्मिक परंपरा से है. कुछ यूज़र्स ने ध्यान दिलाया कि ये लुक चित्तूर की ‘गंगम्मा जात्रा’ से प्रेरित है. उस चीज़ ने फिल्म के बारे में लोगों की उत्सुकता बढ़ा दी. अब ‘पुष्पा 2’ के सेट से अल्लू अर्जुन की एक और फोटो लीक हो गई है. इसमें वो साड़ी पहने दिख रहे हैं.
‘पुष्पा 2’ के सेट से अल्लू अर्जुन की जो फोटो सोशल मीडिया पर चल रही है, इसमें वो नीली साड़ी पहने किसी से बात करते दिख रहे हैं. तस्वीर देखकर लग रहा है कि ये कि ये फिल्म के सेट की फोटो है. शूट के बीच में अर्जुन सुस्ता रहे हैं या अपनी बारी का इंतज़ार कर रहे हैं. इस फोटो के बाद से लोग ‘पुष्पा 2’ के लेकर अपनी-अपनी कॉन्सपिरेसी थीअरीज़ शेयर कर रहे हैं. कुछ लोगों ने तो अभी से ही फिल्म की कमाई के बारे में बात करनी शुरू कर दी. पब्लिक का कहना है कि ये फिल्म देसी बॉक्स से ऑफिस पर हज़ार करोड़ कमाएगी. वहीं कुछ लोगों का मानना है कि ‘पुष्पा 2’ के लिए अर्जुन को उनका दूसरा नेशनल अवॉर्ड मिल सकता है. 'पुष्पा: द राइज' के लिए अल्लू अर्जुन को बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला था. वो बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड जीतने वाले पहले तेलुगु एक्टर हैं.
कुछ वक्त पहले फिल्म का टीजर आया था, जिससे मेकर्स ने पुष्पा 2 की कहानी की झलक दी थी. टीजर में दिखाया गया था कि 'पुष्पा' गायब हो गया है. अफवाह उड़ी है कि पुलिस ने उसे मार दिया है. जिससे शहर ही नहीं बल्कि राज्य में दंगे हो जाते हैं. लेकिन फिर आता है ट्विस्ट. जंगल से एक CCTV फुटेज सामने आती है. जिसमें दिखता है कि पुष्पा जिंदा है. अल्लू अर्जुन फिल्म के पहले पोस्टर में भी साड़ी और श्रंगार में दिखे थे. फैन्स ने अर्जुन के लुक को फटाक से गंगम्मा जात्रा से जोड़ दिया. इसमें पुरुष, महिलाओं की तैयार होते हैं. कहा गया कि ये ‘कांतारा’ इफेक्ट है. अब हर फिल्ममेकर अपनी पिक्चर को किसी लोक कथा या धार्मिक परंपराओं से कनेक्ट कर रहे हैं. क्योंकि ‘कांतारा’ में ऐसा करना सफल प्रयोग साबित हुआ.
'पुष्पा 2' के अधिकतर हिस्सों की शूटिंग हो चुकी है. ये फिल्म हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी में शूट की जा रही थी. खबरें हैं कि अल्लू अर्जुन इसके लिए फीस नहीं ले रहे. बल्कि वो प्रॉफिट शेयरिंग करेंगे. यानी फिल्म की कमाई का 33 प्रतिशत उनके खाते में जाएगा. ‘पुष्पा 2’ में अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका मंदन्ना, फहाद फासिल, जगपति बाबू, प्रकाश राज, सुनील और अनसुया भारद्वाज जैसे एक्टर्स नज़र आने वाले हैं. इस फिल्म को सुकुमार ने डायरेक्ट किया है. ‘पुष्पा 2’ 15 अगस्त, 2024 को रिलीज होने वाली है.

.webp?width=60)

