The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Allu Arjun Removed from Sandeep Reddy Vanga film after Deepika Padukone

दीपिका के बाद अल्लू अर्जुन ने भी वांगा की फिल्म छोड़ दी?

बताया जा रहा है कि वांगा उनकी जगह राम चरण को इसमें कास्ट कर सकते हैं.

Advertisement
ram charan, sandeep reddy vanga, allu arjun,
इस फिल्म को T-सीरीज वाले भूषण कुमार प्रोड्यूस करेंगे.
pic
शुभांजल
12 जून 2025 (Updated: 12 जून 2025, 02:07 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Pushpa 2 को मिले जबरदस्त रिस्पॉन्स के तुरंत बाद Allu Arjun ने Atlee की फिल्म पर काम शुरू कर दिया था. मगर खबर आई कि इस बीच उन्हें दो बड़े झटके लगे. पहला तो ये कि डायरेक्टर Trivikram ने Bhagwan Kumaraswamy पर बनी रही फिल्म में उनकी जगह Jr NTR को कास्ट कर लिया. और दूसरा ये कि Deepika Padukone के बाद उन्हें भी Sandeep Reddy Vanga की फिल्म से दूर होना पड़ा. पूरा मामला बताते हैं. 

सियासत डॉट कॉम की एक रिपोर्ट के मुताबिक, प्रभास की 'स्पिरिट' और रणबीर कपूर की 'एनिमल पार्क' के बाद वांगा अल्लू अर्जुन के साथ भी एक फिल्म करने वाले थे. इसे T-सीरीज के भूषण कुमार और भद्रकाली पिक्चर्स के प्रणय रेड्डी वांगा प्रोड्यूस करने वाले थे. शिव चानना इस प्रोजेक्ट के को-प्रोड्यूसर थे. 2023 में अर्जुन, भूषण और वांगा की एक फोटो भी वायरल हुई थी. ये T-सीरीज की 100 फिल्म स्लेट प्रोजेक्ट का हिस्सा है. इसके तहत भूषण देश भर में हिन्दी और दूसरी रीजनल भाषाओं की 100 फिल्में प्रोड्यूस करने वाले हैं. मगर अब अल्लू अर्जुन वाली फिल्म से उन्हें रिप्लेस करने की खबरें आ रही हैं. बताया जा रहा है कि वांगा उनकी जगह अब राम चरण को इसमें कास्ट कर सकते हैं. यदि बात बनी तो 'स्पिरिट' के ठीक बाद ही इसके प्री-प्रोडक्शन पर काम शुरू हो जाएगा.

allu
2023 में फिल्म अनाउंसमेंट के दौरान की एक तस्वीर.

तेलुगु चित्रालु ने दावा किया है कि वांगा, राम चरण के साथ काफी पहले से ही एक फिल्म करना चाहते थे. इसके लिए उन्होंने 'अर्जुन रेड्डी' के बाद से ही तैयारी भी शुरू कर दी थी. मगर फिर बात जमी नहीं और दोनों अपने अलग-अलग प्रोजेक्ट्स में बिजी हो गए. इस बीच राम चरण ने कई अन्य डायरेक्टर्स के नरेशन सुने, जिसके बाद फिर वांगा को हरी झंडी दिखाई. अल्लू अर्जुन को फिल्म से निकाले जाने और राम चरण के साथ वांगा के काम करने की टाइमलाइन लगभग एक ही है. इसलिए फैन्स का कहना है कि राम चरण ने अल्लू अर्जुन वाली फिल्म पर ही अपनी हामी भरी है. हालांकि एक्टर्स या मेकर्स ने इस पर ऑफिशियली अब तक कुछ भी नहीं कहा. इसलिए फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं की जा सकती.

वीडियो: एटली की फिल्म AA22 x A6 के लिए अल्लू अर्जुन ले रहे स्पेशल ट्रेनिंग

Advertisement