The Lallantop
Advertisement

अल्लू अर्जुन ने फैंस की वजह से ठुकराया 6 करोड़ रुपए का सिगरेट ऐड

पिछले दिनों अक्षय कुमार विमल इलायची यूनिवर्स जॉइन करने को लेकर चर्चाओं में थे. उन्हें इस बात के लिए खूब ट्रोल किया गया. अब अल्लू अर्जुन को भी एक ऐसा ही ऑफर आया. एक टोबैको कंपनी अर्जुन को अपने ऐडवर्टाइज़मेंट में फीचर करवाना चाहती थी. इसके लिए वो अर्जुन को तगड़ी फीस भी दे रहे थे. मगर अल्लू अर्जुन ने वो ऐड करने से मना कर दिया.

Advertisement
फिल्म 'पुष्पा' के एक सीन में बीड़ी जलाता अल्लू अर्जुन का किरदार.
फिल्म 'पुष्पा' के एक सीन में बीड़ी जलाता अल्लू अर्जुन का किरदार.
font-size
Small
Medium
Large
19 अप्रैल 2022 (Updated: 19 अप्रैल 2022, 20:52 IST)
Updated: 19 अप्रैल 2022 20:52 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पिछले दिनों अक्षय कुमार विमल इलायची यूनिवर्स जॉइन करने को लेकर चर्चाओं में थे. उन्हें इस बात के लिए खूब ट्रोल किया गया. अब अल्लू अर्जुन को भी एक ऐसा ही ऑफर आया. एक टोबैको कंपनी अर्जुन को अपने ऐडवर्टाइज़मेंट में फीचर करवाना चाहती थी. इसके लिए वो अर्जुन को तगड़ी फीस भी दे रहे थे. मगर अल्लू अर्जुन ने वो ऐड करने से मना कर दिया.

पिंकविला में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक अल्लू अर्जुन ने फौरन उस ऑफर को ठुकरा दिया. सूत्रों के हवाले से छपी इस खबर में बताया गया कि अर्जुन असल जीवन में स्मोक नहीं करते हैं. वो नहीं चाहते कि उन्हें प्रचार करते देख, उनके फैंस उस प्रोडक्ट को इस्तेमाल करना शुरू कर दें. जो समय के साथ बुरी लत में तब्दील हो सकती है. फिल्मों में सिगरेट पीना अलग बात है. क्योंकि वहां स्टोरी या कैरेक्टर की डिमांड होती है. इसलिए उन्हें स्मोक करते दिखना पड़ता है. मगर जब भी मौका मिलता है, वो लोगों को तंबाकू से दूर रहने की नसीहत देते हैं.

कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इस ऐड के लिए तंबाकू कंपनी अर्जुन को 6 करोड़ रुपए की फीस देने को तैयार थी. ऐसा बताया जा रहा है कि ‘पुष्पा’ की रिलीज़ से पहले अल्लू अर्जुन एक ऐड फिल्म के लिए 3 करोड़ रुपए चार्ज करते थे. मगर ‘पुष्पा’ की रिलीज़ के बाद उन्हें फूड डिलीवरी ऐप Zomato ने अपना ब्रांड एम्बैसेडर घोषित किया. तीन साल की इस डील के बदले अर्जुन को 9 करोड़ रुपए की फीस दी गई. हालांकि ये पहली बार नहीं है, जब किसी साउथ इंडियन ने कोई बड़ा ऑफर रिजेक्ट किया है. 2019 में सई पल्लवी को एक फेयरनेस क्रीम ब्रांड ने संपर्क किया था. वो चाहते थे कि पल्लवी उनकी ऐड फिल्म में दिखाई दें. पल्लवी को गोरा होने के लिए क्रीम लगाने का आइडिया सही नहीं लगा. इसलिए उन्होंने 2 करोड़ रुपए का ये ऑफर ठुकरा दिया.

अल्लू अर्जुन के इस कदम के बाद से नॉर्थ इंडियन सुपरस्टार्स एक बार फिर से ट्रोल्स के निशाने पर आ गए हैं. पब्लिक का कहना है कि हिंदी भाषी स्टार्स पैसे के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं. अक्षय को लेकर मामला ज़्यादा गर्मा गया है. क्योंकि वो तंबाकू और पान मसाला जैसी गलत चीज़ों का प्रचार नहीं करने की बात पब्लिक प्लैटफॉर्म पर कह चुके हैं. सोशल मीडिया पर उनके वीडियोज़ वायरल हो रहे हैं.

खैर, अल्लू अर्जुन जून 2022 से ‘पुष्पा- द रूल’ की शूटिंग शुरू करेंगे. इस फिल्म को दिसंबर 2022 तक रिलीज़ करने की तैयारी चल रही है. ‘पुष्पा 2’ के बाद अर्जुन वेणू श्रीराम की ‘आइकॉन’, ए.आर. मुरुगाडॉस, प्रशांत नील और कोरताला शिवा की अनाम फिल्मों में काम करने जा रहे हैं.

वीडियो देखें: 

दी सिनेमा शो: यश की 100 करोड़ वाली 'केजीएफ 2' से बड़े बजट की पिक्चर बनाने जा रहे हैं शाहरुख

thumbnail

Advertisement

Advertisement