The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Allu Arjun Pushpa 2 CBFC Asks Makers to remove two excessively voilent scenes

अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' को झटका, सेंसर बोर्ड ने काटे फिल्म के ये एक्शन सीन्स

Pushpa 2 की एडवांस बुकिंग जोर-शोर से हो रही है. सेंसर बोर्ड ने Allu Arjun की फिल्म को U/A सर्टिफिकेट दिया है.

Advertisement
pusha 2 allu arjun
'पुष्पा 2' को सेंसर बोर्ड ने U/A सर्टिफिकेट दिया है.
pic
मनीषा शर्मा
29 नवंबर 2024 (Updated: 29 नवंबर 2024, 01:51 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Allu Arjun की Pushpa 2 05 दिसंबर को रिलीज़ के लिए  तैयार है. फिल्म की एडवांस बुकिंग भी जोर-शोर से हो रही है. अब रिसेंटली 'पुष्पा 2' पर सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) ने कैंची चलाई है. फिल्म को सेंसर बोर्ड ने U/A सर्टिफिकेट दिया है. साथ ही फिल्म में कुछ कट्स भी लगवाने के लिए कहा है.  

Bollywood Hungama की रिपोर्ट के मुताबिक, 'पुष्पा 2' का रन टाइम 3 घंटे 20 मिनट का होगा. जिससे पता चला है कि ये फिल्म तेलुगु सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्म होने वाली है. सेंसर बोर्ड ने फिल्म से तीन शब्द हटाने/बदलने के लिए कहा है. जैसे- 'वेंकटेश्वर' शब्द की जगह 'गॉड'  और 'डेंगुड्डी' शब्द को भी बदलने को कहा है.

इतना ही नहीं, सेंसर बोर्ड ने दो सीन को हटाने के लिए कहा है. जिसमें एक सीन में एक कटा हुआ पैर हवा में उड़ता हुआ दिखाया गया था. दूसरे सीन में अल्लू अर्जुन का किरदार एक व्यक्ति का कटा हुआ हाथ पकड़े हुए है. सेंसर बोर्ड ने मेकर्स ने को इस सीन में अल्लू अर्जुन का चेहरा जूम करने करने के लिए कहा है, ताकि स्क्रीन पर खूनी हिस्सा न दिखाया जाए.

रिपोर्ट के मुताबिक इन सभी बदलावों को बाद 'पुष्पा 2 - द रूल' U/A सर्टिफिकेट दिया गया है. फिल्म का टोटल रन टाइम 200.38 मिनट बताया जा रहा है. मतलब अल्लू अर्जुन की यह फिल्म सिनेमाघरों में 3 घंटे 20 मिनट और 38 सेकंड तक चलेगी. इससे पहले 'पुष्पा: द राइज़ – पार्ट 01' जो 2021 में आई थी, उसका रन टाइम 179 मिनट था.

फिल्म में अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका मंदन्ना, फहाद फासिल और सौरभ सचदेवा जैसे एक्टर्स भी नज़र आएंगे. ये फिल्म सीरीज़ सिर्फ इसी पार्ट पर खत्म नहीं होने वाली. मेकर्स पहले ही बता चुके हैं कि ‘पुष्पा’ का तीसरा पार्ट भी आएगा. ये कब रिलीज़ होगा, इसे लेकर कोई अपडेट नहीं है.        

रिसेंटली 'पुष्पा 2' का नया गाना Kissik Song आया था. जिसमें अल्लू के साथ Sreelela नज़र आई. गाने को भले ही मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला हो लेकिन 24 घंटे के अंदर इसने पिछले कई रिकॉर्ड्स तोड़ दिए थे. इस फिल्म और इस गाने का इतना बज़ रहा कि इसने  Thalapathy Vijay की The Greatest Of All Time को पछाड़ दिया. पहली वाली 'पुष्पा' फिल्म में समांथा प्रभु का गाना Oo Antava को भी खूब पॉपुलैरिटी मिली थी. मगर 'पुष्पा 2' के नए गाने ने Oo Antava का रिकॉर्ड तोड़ा है. Kissik को 24 घंटे में 27.1 मिलियन व्यूज़ मिले थे. मगर Oo Antava को उस वक्त 24 घंटे में सिर्फ 12.39 मिलियन व्यूज़ मिले थे. 

वीडियो: तेलुगु सिनेमा की सबसे लंबी फिल्म बनी 'पुष्पा 2', खासियत भी जान लीजिए!

Advertisement

Advertisement

()