The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Allu Arjun on Bollywood vs south debate said Bollywood is that they have forgotten how to make heroes

अल्लू अर्जुन ने बताया, बॉलीवुड की फिल्में चल क्यों नहीं रहीं!

Allu Arjun ने डायरेक्टर Nikkhil Advani को बता दिया है कि बॉलीवुड वालों के साथ क्या दिक्कत है.

Advertisement
Allu Arjun, Nikkhil Advani
अल्लू अर्जुन अपनी फिल्म 'पुष्पा 2' की शूटिंग में बिजी़ हैं.
pic
शशांक
2 अगस्त 2024 (Updated: 4 अगस्त 2024, 09:32 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बॉलीवुड वर्सेज़ साउथ की डीबेट लंबे समय से चलती आ रही है. कई डायरेक्टर्स और एक्टर्स ने इस मुद्दे पर अपनी बात रखी है. बॉलीवुड की फिल्में लगातार क्यों फ्लॉप हो रही हैं, इस पर भी चर्चा होती ही चली आई है. अब हाल ही एक इंटरव्यू में डायरेक्टर Nikkhil Advani ने भी इस पर बात की. उन्होंने बताया कि एक प्रोजेक्ट के सिलसिले में उनकी मुलाकात Allu Arjun से हुई थी. जहां अल्लू ने बताया कि बॉलीवुड के लोग भूल गए हैं कि हीरो कैसे बनाने हैं. अल्लू ने ये भी बताया कि असल में बॉलीवुड के साथ क्या दिक्कत हुई है. 

निखिल इन दिनों अपनी फिल्म Vedaa का प्रमोशन कर रहे हैं. इसी प्रमोशन के दौरान उन्होंने गलाट्टा प्लस से बातचीत की है. इसमें उन्होंने बताया,

“मैं अल्लू अर्जुन से मिला था. हम एक फिल्म को लेकर बात कर रहे थे. उन्होंने मेरी तरफ देखा और कहा, ‘आप जानते हैं बॉलीवुड के साथ असल में क्या दिक्कत हो गई है? दरअसल, आप सब भूल गए हैं कि हीरो कैसे बनाना हैं.”

निखिल ने कहा कि अल्लू ये कहना चाहते थे कि हिंदी फिल्मों में हीरोइज़्म खत्म हो गया है. बातचीत में निखिल ने साउथ फिल्मों में हीरो के प्रजेंटेशन पर भी बात की. उन्हें जिस तरह पर्दे पर पोट्रे किया जाता है उस पर बोलते हुए निखिल ने कहा,

 "सब ये सोचते हैं कि साउथ सिनेमा सिर्फ माइथोलॉजिकल कहानियों से जुड़ा हुआ होता है. लकिन इस बात को समझने की ज़रूरत है कि वो कभी भी अपना कोर इमोशन नहीं छोड़ते. जैसे, उदाहरण के तौर पर वॉटर इरिगेशन यानी सिंचाई. वो अगर सिंचाई जैसे विषय पर कोई फिल्म बनाते हैं तो उसमें एक्शन और हीरोगिरी दोनों ही होंगे."

निखिल ने इसी बातचीत में अमिताभ बच्चन की फिल्मों के और उनकी फिल्मों में दिखाए जाने वाले हीरोइज़्म पर भी बात की. उन्होंने कहा,

''अमिताभ बच्चन का वो डायलॉग लीजिए….जहां मैं खड़ा होता हूं, लाइन वहां से शुरू होती है, इस लाइन में तालियां बजती हैं. ‘कभी हां कभी ना’ फिल्म लीजिए. इसमें शाहरुख खान के सुनील के किरदार में भी ज़्यादा हीरोइज़्म था. जो कि आज की हिंदी फिल्मों से गायब है.''

वैसे अल्लू अर्जुन इससे पहले भी अलग-अलग इंडस्ट्री पर बात कर चुके हैं. उन्होंने अलग-अलग फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वाले एक्टर्स को भाई बताया था. कहा था, 

''मैंने हमेशा बॉलीवुड देखा है और मेरे दिल में उन फिल्मों के लिए बहुत इज्जत है. उनका थोड़ा बुरा समय चल रहा है, इस कारण से उन्हें बुरे नज़रिए से देखना गलत होगा. उन्होंने 6-7 दशक से अच्छा सिनेमा दिया है. साउथ सिनेमा में बॉलीवुड का बड़ा प्रभाव रहा है. ऐसा बॉलीवुड के भी साथ हुआ है. हम सभी भाई की तरह है. अलग-अलग हिस्से से होने के बावजूद, हमारे बीच एक दूसरे के लिए सम्मान है.''

ख़ैर, निखिल आडवाणी की ‘वेदा’ 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ के लिए शेड्यूल है. हालांकि इस फिल्म के सेंसर सर्टिफिकेट को लेकर खबरें चल रही थीं. कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि फिल्म को अभी तक सेंसर बोर्ड ने सर्टिफिकेट ही नहीं दिया है. ‘वेदा’ में जॉन अब्राहम, शारवरी वाघ, अभिषेक बनर्जी, तमन्ना भाटिया और आशीष विद्यार्थी जैसे एक्टर्स हैं. वहीं, अल्लू अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पुष्पा 2’ में जुटे हुए हैं.

वीडियो: जॉन अब्राहम की वेदा को सेंसर सर्टिफिकेट नहीं, भड़के निखिल अडवाणी ने क्या लिखा?

Advertisement