अल्लू अर्जुन की AA23 की पूरी कहानी खुल गई!
लोकेश कनगराज और अल्लू अर्जुन की ये फिल्म फैंटसी बुक से प्रेरित बताई जा रही है. इसमें अल्लू अर्जुन सुपरहीरो बनेंगे.

King में Shahrukh Khan और Abhishek Bachchan के फेसऑफ को लेकर क्या अपडेट आया है? Allu Arjun और Lokesh Kanagaraj की AA23 की कहानी के बारे में इंटरनेट पर क्या थ्योरीज़ चल रही हैं? Ajay Devgn की Dhamaal 4 कब रिलीज़ होगी? सिनेमा से जुड़ी ऐसी ही और ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:
# अल्लू अर्जुन की AA23 की पूरी कहानी लीक हो गई!
अल्लू अर्जुन और लोकेश कनगराज की फिल्म AA23 को अनाउंस हुई. अभी फिल्म का मुहूर्त भी नहीं हुआ है, और इसकी पूरी कहानी लीक हो गई. ऑलवेज़ बॉलीवुड नाम के X पेज के मुताबिक ये सुपरहीरो फिल्म है. जिसमें साइंस फिक्शन और फैंटसी का मिक्स देखने को मिलेगा. इस रिपोर्ट के मुताबिक एक हादसे में नायक अपना एक बाज़ू खो देता है. बाद में एक मेटल प्रॉस्थेटिक पहनने से उसे अदभुत शक्तियां मिलती हैं, और फिर वो अन्याय के खिलाफ़ लड़ता है. ये फिल्म तमिल फैंटसी बुक 'इरुम्बू काई मायावी' से प्रेरित बताई जा रही है. हालांकि अभी मेकर्स की तरफ़ से कोई स्टेटमेंट नहीं आया है.
# विजय सेतुपति की 'महाराजा' का सीक्वल बनेगा
विजय सेतुपति की फिल्म 'महाराजा' का सीक्वल बनने की ख़बरें हैं. डेक्कन क्रॉनिकल की रिपोर्ट के मुताबिक डायरेक्टर नितिलन स्वामीनाथन ने विजय को सीक्वल का आइडिया बताया है. और विजय को प्लॉट पसंद भी आया है. जल्द ही इसकी शूटिंग शुरू होने की ख़बरे हैं.
# 20 फरवरी को रिलीज़ होगी 'दो दीवाने सहर में'
ज़ी स्टूडियोज़ और भंसाली प्रोडक्शंस मिलकर एक रोमैंटिक फिल्म बना रहे हैं. टाइटल है 'दो दीवाने सहर में'. सिद्धांत चतुर्वेदी और मृणाल ठाकुर इसमें लीड रोल्स में हैं. आज इसका टीज़र रिलीज़ किया गया और साथ ही रिलीज़ डेट भी अनाउंस की गई. टीज़र में तो कोई ड्रामा नज़र नहीं आया, और ये ओल्ड स्कूल रोमैंटिक फिल्म मालूम पड़ रही है. इसे रवि उद्यावर डायरेक्ट कर रहे हैं. ये 20 फरवरी को रिलीज़ होगी.
# 'किंग' के एक्शन पैक्ड क्लाइमैक्स का शूट शुरू
शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म 'किंग' के एक्शन पैक्ड क्लाइमैक्स की शूटिंग शुरू हो गई है. बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड के मुताबिक ये सीक्वेंस शाहरुख और अभिषेक बच्चन के साथ शूट होगा. और दोनों के बीच धुआंधार फाइट सीन फिल्माए जा रहे हैं. इस सीक्वेंस के लिए दोनों ने अपने फिज़ीक पर काफी मेहनत की है. और डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद इसमें दोनों एक्टर्स को शर्टलेस दिखाएंगे. इस सीक्वेंस का एक चंक शूट हो चुका है. ये शूट आधी रात से सुबह तक चला. सूत्रों के हवाले से इस रिपोर्ट में लिखा गया,
"ये वैसा ही फेसऑफ होगा, जैसा पब्लिक ने 'दबंग' में सलमान खान और सोनू सूद के बीच देखा था. सिद्धार्थ आनंद इसे इस तरह प्लान कर रहे हैं कि ये फाइट सीक्वेंस यादगार बन जाए. जिस स्केल पर वो इसे फिल्मा रहे हैं, उसे देखते हुए ये तो तय है कि विज़ुअली ये 'किंग' का सबसे जबरदस्त सीन होगा. पब्लिक इस पर तालियां पीटेगी."
फिल्म की रिलीज़ डेट को लेकर भी आज-कल में बड़ी खबर आ सकती है. सिद्धार्थ आनंद की सोशल मीडिया पोस्ट इस तरफ़ इशारा कर रही है. बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक मेकर्स इसे क्रिसमस 2026 पर रिलीज़ करने वाले हैं. हालांकि अभी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है. मगर यदि ऐसा हुआ, तो 'किंग' का मुकाबला हॉलीवुड फिल्म्स 'एवेंजर्स: डूम्सडे' और 'ड्यून पार्ट 3' से होगा. ये दोनों फिल्में 18 दिसंबर को रिलीज़ होंगी. और 'किंग' इसके एक हफ्ते बाद रिलीज़ होगी. हालांकि मेकर्स ने ऑफिशियली अब तक कुछ भी अनाउंस नहीं किया है.
# 'दी लायन किंग' के को-डायरेक्टर रॉजर एलर्स का निधन
आज शो की शुरुआत दुखद ख़बर से. 'दी लायन किंग' के को-डायरेक्टर रॉजर एलर्स का निधन हो गया है. दी हॉलीवुड रिपोर्टर के मुताबिक वो बीमार थे. 'दी लायन किंग' से डायरेक्टोरियल डेब्यू करने से पहले उन्होंने डिज़्नी के और भी पॉपुलर एनिमेटेड प्रोजेक्ट्स पर काम किया था. इनमें 'अलादिन', 'ब्यूटी एंड द बीस्ट', 'दी लिटिल मरमेड' जैसी फिल्में शामिल हैं. साल 2006 में उनकी एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म 'दी लिटिल मैचगर्ल' ऑस्कर अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट हुई थी.
# 12 जून को रिलीज़ होगी अजय देवगन की 'धमाल 4'
अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म 'धमाल 4' की रिलीज़ डेट अनाउंस हो गई है. टी-सीरीज़ की इंस्टाग्राम पोस्ट के मुताबिक ये 12 जून, 2026 को रिलीज़ होगी. फिल्म में अरशद वारसी, रितेश देशमुख, संजय मिश्रा, जावेद जाफ़री और संजीदा शेख भी ज़रूरी किरदारों में हैं. ये फिल्म इंद्र कुमार के डायरेक्शन में बनी है.
वीडियो: 'शाहरुख खान को खुद को बेचना आता है...' अरशद वारसी ने ऐसा क्यों कहा?

.webp?width=60)

