The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Allu Arjun film AA23: Lokesh Kanagaraj becomes the highest paid director for this Pan India film

अल्लू अर्जुन की फिल्म के लिए लोकेश इतनी फीस ले रहे हैं, जितनी रणवीर-रणबीर को भी नहीं मिलती

लोकेश कनगराज की पिछली फिल्म 'कुली' फ्लॉप थी. उसके बाद उन्होंने अल्लू अर्जुन वाली फिल्म के लिए अपनी 25 करोड़ रुपए बढ़ा दी.

Advertisement
Allu Arjun, Lokesh Kanagaraj AA23
लोकेश कनगराज और अल्लू अर्जुन की इस फिल्म की शूटिंग इसी साल शुरू हो जाएगी.
pic
अंकिता जोशी
14 जनवरी 2026 (Published: 09:09 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Allu Arjun और Lokesh Kanagaraj की नई पैन इंडिया फिल्म की घोषणा 14 जनवरी को हुई. टाइटल तो अभी तय नहीं हुआ है. फिलहाल इसे AA23 कहा जा रहा है. इस फिल्म का एक और पहलू है जो ग़ौरतलब है. वो है इस फिल्म के लिए लोकेश कनगराज की फ़ीस. सोशल मीडिया पर ख़बरें चल रही हैं कि लोकेश इस फिल्म के लिए 75 करोड़ रुपये चार्ज कर रहे हैं. मौजूदा दौर के सबसे हॉट सेलिंग एक्टर्स Ranbir Kapoor और Ranveer Singh भी इतनी फीस नहीं लेते. बड़ी से बड़ी ब्लॉकबस्टर दे चुके डायरेक्टर्स ने भी ये रकम डिमांड नहीं की. 

आदित्य धर की ‘धुरंधर’ जिसने भारत ही नहीं, दुनियाभर में धूम मचा दी. उसके लिए रणवीर सिंह ने 50 करोड़ रुपये लिए. इससे पहले जो फिल्म इस कदर पसंद की गई थी, वो थी ‘एनिमल’. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक इसके लिए रणबीर कपूर ने 35 करोड़ रुपये लिए थे. हालांकि इस रिपोर्ट के मुताबिक साल 2023 में रणबीर एक फिल्म के लिए 70 करोड़ रुपये चार्ज करते थे. मगर उन्होंने मेकर्स से प्रॉफिट शेयरिंग डील की थी. इसलिए उन्होंने अपनी फीस आधी कर दी. 

डायरेक्टर्स की बात करें, तो अली अब्बास ज़फर ने ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के लिए 40 करोड़ रुपए की फीस ली थी. इंडिया के हाइएस्ट पेड फिल्ममेकर एटली बताए जा रहे हैं. उन्होंने अल्लू अर्जुन की फिल्म के लिए 100 करोड़ रुपए की फीस ली है. एस एस राजामौली और संदीप रेड्डी वांगा, दोनों ही पैन-इंडिया फिल्ममेकर्स हैं. इनकी फिल्में सफलता की शत-प्रतिशत गारंटी के साथ आती हैं. मगर ये साफ नहीं है कि ये लोग अपफ्रंट फीस चार्ज करते हैं या प्रोड्यूसर के साथ प्रॉफिट शेयरिंग डील करते हैं. अब लोकेश कनगराज ने भी देश के हाइएस्ट पेड फिल्ममेकर्स में अपनी जगह बना ली है. वो अल्लू अर्जुन के साथ हालिया अनाउंस हुई फिल्म के लिए 75 करोड़ रुपए चार्ज कर रहे हैं. उन्होंने रजनीकांत स्टारर ‘कुली’ के लिए 50 करोड़ रुपए की फीस ली थी. वो फिल्म पिट गई, फिर भी लोकेश ने अपनी फीस में 25 करोड़ रुपए इजाफा कर दिया. और मेकर्स उन्हें ये फीस देने के लिए हंसी-खुशी राजी भी हो गए. 

बहरहाल, लोकेश कनगराज और अल्लू अर्जुन की इस लेटेस्ट पैन इंडिया फिल्म की बात करें, तो इसे ‘पुष्पा’ बनाने वाली कंपनी मैत्री मूवी मेकर्स बना रही है. अनाउंसमेंट टीज़र देख कर अंदाज़ा लग रहा है कि ये फिल्म जंगल एडवेंचर होगी. इस फिल्म से लोकेश अपना तेलुगु सिनेमा डेब्यू करने जा रहे हैं. वैसे तो ये पैन-इंडिया फिल्म होगी. मगर ये ओरिजिनली तेलुगु भाषा में बनाई जाएगी. और इसकी शूटिंग इसी साल शुरू हो जाएगी. 

वीडियो: रजनीकांत, लोकेश कनगराज की 'कुली' की कमाई दूसरे दिन धम से आ गिरी!

Advertisement

Advertisement

()