The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Allu Arjun Atlee Film AA22xA6 Lands India Largest OTT Rights Deal From Netflix

अल्लू अर्जुन-एटली की AA22xA6 को इंडियन सिनेमा की सबसे बड़ी ओटीटी डील मिली!

इससे पहले सबसे महंगे ओटीटी राइट्स का रिकॉर्ड भी अल्लू अर्जुन की फिल्म के नाम ही था.

Advertisement
allu arjun, atlee, aa22xa6
AA22XA6 में अल्लू अर्जुन चार रोल्स में नज़र आएंगे.
pic
शुभांजल
29 दिसंबर 2025 (Published: 06:56 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Allu Arjun और Atlee की AA22XA6 देश की सबसे महंगी फिल्मों से एक है. इसे करीब 800 करोड़ रुपये के बजट पर बनाया जा रहा है. फिल्म की रिलीज़ में अभी डेढ़ साल का समय बाकी है. मगर मेकर्स ने मूवी के लिए देश की सबसे बड़ी ओटीटी डील लॉक कर ली है. चर्चा के मुताबिक, प्रोजेक्ट के डिजिटल राइट्स नेटफ्लिक्स ने खरीदे हैं. इसके लिए मेकर्स को 600 करोड़ रुपये की भारी-भरकम रकम चुकाई गई है.

ओटीटी प्ले की रिपोर्ट के मुताबिक AA22XA6 को एक ग्लोबल फिल्म की तरह डेवलप किया जा रहा है. ऊपर से अर्जुन के ब्रांड नेम की वजह से इसे अभी से बड़े ऑफर्स मिलने लगे हैं. खबर है कि नेटफ्लिक्स ने अभी ही फिल्म के स्ट्रीमिंग राइट्स खरीद लिए हैं. फिल्म प्रोड्यूस कर रही सन टीवी को उनकी तरफ़ से 600 करोड़ रुपये दिए गए हैं. ऑफर के तहत, ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म को फिल्म की सभी भाषाओं के डिजिटल राइट्स मिलेंगे. 

वैसे तो मेकर्स की तरफ़ से अब तक ऑफ़िशियली कोई अनाउंसमेंट नहीं की गई है. पर यदि ऐसा होता है, तो AA22XA6 भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी ओटीटी डील हासिल करने वाली फिल्म बन जाएगी. इससे पहले अर्जुन की 'पुष्पा 2' के डिजिटल राइट्स के लिए भी नेटफ्लिक्स ने 275 करोड़ रुपये चुकाए थे. उस डील से प्लेटफ़ॉर्म को बड़ी व्यूअरशिप मिली थी. लोगों ने बड़ी संख्या में फिल्म को ओटीटी पर देखा था.

यही कारण है कि नेटफ्लिक्स शुरुआत से ही AA22XA6 को अपने पाले में लाने की कोशिश में जुटी थी. 123 तेलुगु की रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ दिन पहले नेटफ्लिक्स क्रिएटिव कॉन्टेन्ट ऑफिसर बेला बजारिया और मेकर्स के बीच मुलाकात हुई थी. इस दौरान फिल्म की ओटीटी डील को लेकर चर्चा भी हुई. हालांकि रिपोर्ट ये भी है कि दोनों पक्ष फ़िलहाल इस ऑफर को लेकर नेगोशिएट कर रहे हैं. जहां तक फिल्म की बात है, हाल ही में एटली ने इसका मुंबई शेड्यूल पूरा किया है. अगला शेड्यूल अबू धाबी के लिवा रेगिस्तान में शूट किया जाएगा. 

चर्चा है कि मेकर्स इसे दो पार्ट्स में रिलीज़ करने वाले हैं. ऐसे में नेटफ्लिक्स ने फिल्म के पहले पार्ट के लिए 600 करोड़ रुपये का ऑफर दिया है या दोनों के लिए, इसकी पुष्टि के लिए हमें और इंतज़ार करना होगा. फिल्म की शूटिंग 2026 के अंत तक पूरी कर ली जाएगी. मई 2027 के आसपास मूवी को सिनेमाघरों में रिलीज़ किया जा सकता है. 

वीडियो: अल्लू और एटली की फिल्म में होंगी चार फीमेल लीड, देखिए लिस्ट

Advertisement

Advertisement

()