The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Allu Arjun Atlee film A6 to feature 6 actresses, Atlee eyeing 3 International stars

अल्लू अर्जुन की A6 के लिए एटली की धांसू प्लैनिंग, एक-दो-तीन नहीं इतनी हीरोइन होंगी!

Atlee और Allu Arjun की फिल्म A6 की कहानी पुनर्जन्म पर आधारित होगी. पहले इसे Salman Khan के साथ बनाया जाना था.

Advertisement
allu arjun atlee film
सलमान के फैन्स इस फिल्म पर एटली को ट्रोल भी कर रहे हैं.
pic
यमन
4 मार्च 2025 (Updated: 4 मार्च 2025, 06:41 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

साल 2023 में Atlee के करियर की सबसे बड़ी फिल्म Jawan रिलीज़ हुई थी. फिल्म ने दुनियाभर से 1000 करोड़ रुपये से ज़्यादा का बिज़नेस किया था. एटली ने Shah Rukh Khan वाली फिल्म के बाद अपनी अगली फिल्म प्लान करने में अच्छा-खासा वक्त लिया. अब खबर आ रही है कि वो इस फिल्म के प्री-प्रोडक्शन का काम इसी साल अप्रैल या मई से शुरू करने वाले हैं. अभी के लिए इसे A6 बुलाया जा रहा है. इस फिल्म को Allu Arjun लीड करने वाले हैं. इस फिल्म पर बड़ा अपडेट आया है. पहले कहा जा रहा था कि एटली इस फिल्म के लिए तीन एक्ट्रेसेज़ को फाइनल करने वाले हैं. लेकिन अब बताया जा रहा है कि इस फिल्म में तीन नहीं बल्कि पांच एक्ट्रेसेज़ होने वाली हैं.

TeluguCinema.com नाम की वेबसाइट में छपी खबर के मुताबिक इस कहानी के लिए एटली को पांच एक्ट्रेसेज़ की ज़रूरत पड़ेगी. इनमें से ज़्यादातर इंटरनेशनल आर्टिस्ट होंगी. कहा जा रहा है कि एटली एक अमेरिकन, एक कोरियन और किसी दूसरे भाषा की एक्ट्रेस को कास्ट करना चाहते हैं. इनके अलावा बाकी दो एक्ट्रेसेज़ इंडियन होंगी. रिपोर्ट के अनुसार मेकर्स जाह्नवी कपूर के नाम पर भी विचार कर रहे हैं. वो फिल्म की मेन फीमेल लीड हो सकती हैं.

एटली की ‘जवान’ के लिए अनिरुद्ध रविचंदर ने म्यूज़िक बनाया था. अब A6 के म्यूज़िक पर भी अनिरुद्ध ही काम करने वाले हैं. एटली और अल्लू अर्जुन की ये फिल्म एक टू-हीरो प्रोजेक्ट होने वाला है. पहले इस फिल्म से सलमान खान का नाम जुड़ रहा था. कहा गया कि एटली उनके साथ साउथ के किसी सुपरस्टार को साइन करना चाहते हैं. रजनीकांत और कमल हासन के नाम आए. मगर कुछ भी फाइनल नहीं हुआ. इस बीच बॉलीवुड हंगामा की खबर आई कि एटली हॉलीवुड पहुंच गए हैं. वो विल स्मिथ को कास्ट करना चाहते हैं. फिल्म को लेकर नए-नए अपडेट आते जा रहे थे. उसी दौरान मेन कास्टिंग ही बदल गई. खबर आती है कि एटली अब सलमान की जगह अल्लू अर्जुन के साथ काम करना चाहते हैं. इसकी वजह फिल्म के प्रोड्यूसर सन पिक्चर्स को बताया गया. रिपोर्ट्स की मानें तो सन पिक्चर्स, सलमान के साथ इतने बड़े बजट की फिल्म नहीं बनाना चाहते थे.

हालांकि इस पूरे मामले पर सलमान के फैन्स का अलग टेक है. उनका मानना है कि एटली ने सलमान को धोखा दिया. उनका आरोप है कि एटली ने अपनी फिल्म का स्केल और हाइप बढ़ाने के लिए सलमान के नाम का इस्तेमाल किया. बता दें कि अब तक किसी भी पॉइंट पर सलमान खान, एटली या अल्लू अर्जुन की तरफ से इस फिल्म पर कोई पुष्टि नहीं आई है. अल्लू अर्जुन की बात करें तो वो उनकी अगली फिल्म त्रिविक्रम के साथ होने वाली है. या तो वो उसके साथ ही A6 शूट करेंगे, वरना उसका शूट निपटाकर एटली वाली फिल्म पर बढ़ेंगे. इस टाइमलाइन को लेकर अभी कुछ भी पुख्ता नहीं है.                                            

  
 

वीडियो: दी सिनेमा शो: सलमान खान और एटली वाली फिल्म होल्ड पर जाने से पहले उसमें रजनीकांत, विल स्मिथ सबका नाम जुड़ा

Advertisement

Advertisement

()