The Lallantop
Advertisement

अल्लू अर्जुन-एटली की A6 इंडियन सिनेमा इतिहास की दूसरी सबसे महंगी फिल्म!

Rajamouli, Mahesh Babu की SSMB29 के बाद Allu Arjun, Atlee की A6 का बजट सबसे ज़्यादा.

Advertisement
allu arjun, atlee a6
अल्लू अर्जुन, एटली की इस फिल्म में डुएल रोल करेंगे.
pic
मेघना
8 अप्रैल 2025 (Updated: 8 अप्रैल 2025, 02:12 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Allu Arjun, Atlee की A6 को लेकर बहुत ज़्यादा बज़ बन चुका है. 2023 से इस प्रोजेक्ट पर बातें चल रही हैं. इसी साल अल्लू और एटली ने मुंबई में एक बिज़नेस मीटिंग की थी. जिसके बाद खबर आई कि एटली और अल्लू अर्जुन कोलैबरेट करने जा रहे हैं. खबर है कि ये फिल्म इंडियन सिनेमा इतिहास की दूसरी सबसे महंगी फिल्म होगी. जिसका बजट करीब 800 करोड़ रुपये बताया जा रहा है.

अल्लू अर्जुन की पिछली फिल्म 'पुष्पा 2' ने 1000 करोड़ रुपये से ऊपर की कमाई की थी. एटली के डायरेक्शन में बनी शाहरुख खान स्टारर 'जवान' भी 1000 करोड़ के पार गई थी. इसके बाद अल्लू और एटली दोनों ही सोच-समझकर अपनी-अपनी फिल्में चुन रहे हैं. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक एटली की A6 के लिए अल्लू 175 करोड़ रुपये के आस-पास की फीस ले रहे हैं. पिंकविला ने सोर्स के हवाले से खबर छापी. जिसमें बताया गया,

''अल्लू अर्जुन अपनी फीस के साथ-साथ 15 परसेंट का प्रॉफिट शेयर भी करेंगे. एटली इस फिल्म के लिए करीब 100 करोड़ रुपये की फीस ले रहे हैं.''

फिल्म का एस्टीमेट बजट करीब 800 करोड़ रुपये का है. जिसमें से 200 करोड़ रुपये फिल्म के प्रोडक्शन पर खर्च किया जाएगा. इसके अलावा 250 करोड़ रुपये इसके वीएफएक्स पर खर्च होगा. चूंकी 'पुष्पा 2' और 'जवान' की सक्सेस के बाद अल्लू अर्जुन और एटली दोनों ही ग्लोबली खूब पॉपुलर हो चुके हैं. इसलिए मेकर्स उन दोनों की A6 को भी ग्लोबल लेवल तक ले जाना चाहती है.

हालांकि, बजट के मामले में पहले नंबर पर अभी भी राजामौली और महेश बाबू की फिल्म फिल्म है. SSMB29 का बजट 1000 करोड़ रुपये के आस-पास का बताया जा रहा है. इस फिल्म की शूटिंग फिलहाल चल रही है. जिसमें प्रियंका चोपड़ा नज़र आने वाली थीं. बीते दिनों खबर आई कि एटली-अल्लू वाली फिल्म में भी प्रियंका चोपड़ा हो सकती हैं. हालांकि अभी तक इस पर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है.

A6 की बात करें तो एटली अपनी छठवीं फिल्म सलमान खान के साथ बनाने वाले थे. मगर बजट की ही वजह से वो फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई. सलमान ने खुद इस बात को कंफर्म किया कि तमाम कोशिशों के बावजूद एटली वाली फिल्म नहीं बन पाई. अब एटली, अल्लू अर्जुन के साथ अगली फिल्म बनाने जा रहे हैं. जिसे A6 नाम से बुलाया जा रहा है. 08 अप्रैल को फिल्म की ऑफिशियल अनाउंसमेंट की जाएगी.

वीडियो: एटली की फिल्म के लिए अल्लू अर्जुन ने इंडियन सिनेमा की सबसे बड़ी डील साइन की!

Advertisement

Advertisement

()