The Lallantop
Advertisement

आमिर खान की 'महाभारत' में अर्जुन का रोल निभाएंगे अल्लू अर्जुन?

आमिर खान अपने ड्रीम प्रोजेक्ट महाभारत पर इस साल से काम शुरू कर सकते हैं. बीते दिनों उनके घर के बाहर अल्लू अर्जुन को स्पॉट किया गया था.

Advertisement
allu arjun play arjuna in aamir khan mahabharta
आमिर खान ने कुछ दिनों पहले कहा था कि 'महाभारत' उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है.
pic
मेघना
14 मई 2025 (Published: 05:38 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Aamir Khan कई सालों से Mahabharat पर फिल्म बनाना चाहते हैं. मगर इस प्रोजेक्ट को लेकर बात आगे नहीं बढ़ पा रही है. अक्सर 'महाभारत' को लेकर खबरें भी चलती रहती हैं. कुछ दिनों पहले बताया गया था कि फिल्म में श्रीकृष्ण का रोल आमिर खुद निभाने की सोच रहे हैं. वहीं अब रिपोर्ट्स आई हैं कि मूवी में अर्जुन के रोल के लिए Allu Arjun को अप्रोच किया गया है.

SIIMA की रिपोर्ट के मुताबिक 'महाभारत' सीरीज़ के लिए आमिर खान ने अल्लू अर्जुन को अप्रोच किया है. आमिर चाहते हैं कि उनकी इस बिग बजट फिल्म सीरीज़ में अल्लू, अर्जुन का किरदार निभाएं. पिछले दिनों अल्लू अर्जुन, आमिर खान के मुंबई वाले घर पर भी पहुंचे थे. जहां से उनकी कुछ तस्वीरें भी सामने आई थीं. अनुमान लगाया जा रहा है कि इसी मुलाकात में आमिर ने अल्लू को अपनी फिल्म 'महाभारत' के विजन के बारे में बताया होगा.

हालांकि, अभी तक ना तो आमिर खान की तरफ से, ना ही अल्लू अर्जुन की तरफ से इस पर किसी भी तरह की ऑफिशियल जानकारी दी गई है. इसलिए दी लल्लनटॉप इन खबरों की पुष्टि नहीं करता. अल्लू अर्जुन इन दिनों एटली की अगली फिल्म A6xAA22 की तैयारियों में व्यस्त हैं. जो कि एक बिग बजट और भारी-भरकम वीएफएक्स वाली फिल्म होने वाली है.

उधर, आमिर खान भी अपनी फिल्म 'सितारे ज़मीन' पर की रिलीज़ की तैयारियों में व्यस्त हैं. जिसका ट्रेलर आ चुका है. और उसे ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिला है. ये फिल्म 20 जून को थिएटर्स में रिलीज़ होने वाली है. ये हो सकता है कि 'सितारे ज़मीन पर' से फारिग होने के बाद आमिर खान, 'महाभारत' पर जुट जाएं. इस कहानी को सिर्फ एक फिल्म में नहीं समेटा जा सकता. इसलिए वो कई फिल्मों में ये कहानी कहेंगे.  

पिछले दिनों हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया से बात करते हुए आमिर ने बताया था कि वो आशा करते हैं कि इस साल इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर देंगे. उन्होंने ये भी कहा था कि 'महाभारत' उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है. जिसे वो अपने अंदाज़ में बनाएंगे. फिलहाल इसकी लिखाई पर कुछ समय तक काम चलेगा. इस महाकाव्य को कई भागों में तोड़ा जाएगा. हालांकि इसे एक के बाद एक शूट नहीं किया जाएगा. क्योंकि ऐसा करने में काफी समय चला जाएगा.

आमिर ने बताया था कि वो इसे The Lord of the Rings की तर्ज पर एक बार में शूट करेंगे. फिर इसे फ्रैंचाइज़ वाले स्टाइल में अलग-अलग हिस्सों में रिलीज किया जाएगा. आमिर ने ये भी बताया था कि इस प्रोजेक्ट के लिए वो कई सारे डायरेक्टर्स को एक साथ लाएंगे. इसके हर पार्ट्स को एक अलग डायरेक्टर डायरेक्ट कर सकता है. बतौर प्रोड्यूसर आमिर इस फिल्म को ग्लोबल लेवल का बनाना चाहते हैं. शायद इसीलिए वो बॉलीवुड से परे साउथ सिनेमा के बड़े एक्टर्स को फिल्म के अप्रोच कर रहे हैं.

सोशल मीडिया पर 'महाभारत' को लेकर तमाम तरह के कयास लगते आए हैं. कभी कहा जाता है कि फिल्म में ऋतिक रोशन, पांडव भाइयों में से किसी एक का किरदार निभा सकते हैं. तो कभी कहा जाता है कि दीपिका पादुकोण, द्रौपदी के रोल में दिख सकती हैं. हालांकि जब तक मेकर्स ऑफिशियल महाभारत की कास्टिंग को लेकर मुहर नहीं लगाते, तब तक कुछ भी कहना जल्दबाज़ी होगी. 

वीडियो: आमिर खान उन लोगों के साथ मायथोलॉजी फिल्म बनाएंगे जिन्होंने अल्लू अर्जुन को सुपरस्टार बना दिया

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement